top of page

आइआइजेएस का ज्वेलर्स के लिए महत्व

Aabhushan Times

हर ज्वेलर के लिए खास, हर ज्वेलर को आस, यही निराली बात




VIpul Shah- Chairman-GJEPC








Nirav Bhansali-Convener, National Exhibitions

Sub-Committee, GJEPC इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो यानी आइआजेएस भारत की सबसे बड़ी तथा दुनिया में दूसरे नंबर की ज्वेलरी एग्जिबिशन है। इसकी आयोजन संस्था जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की स्थापना 1966 में हुई थी तथा यह संस्थान पिछले 40 साल से आइआइजेएस जैसे अपने विशिष्ट सफलतम आयोजनों के साथ देश की ज्वेलरी इंटस्ट्री को विकसित करने में सहायक साबित हो रहा है। जिस तरह से जीजेईपीसी देश में जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र में भारत के एक्सपोर्ट आधारित विकास को विकसित करने वाली शीर्ष संस्था है, उसी तरह से उसका सबसे प्रमुख आयोजन आइआइजेएस देश के ज्वेलरी कारोबार तथा कारोबारियों को इंटरनेशनल लेवल का व्.यापारिक माहौल देनेवाला आयोजन रहा है।

देश में जीजेईपीसी की धाक है तथा 10 हजार से भी ज्यादा सदस्योंवाली इस संस्था का मुख्यालय मुंबई में है मगर देश भर में इसके क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं। आइआइजेएस का आयोजन जीजेईपीसी की एक बेहद आकर्षक थीम है, जो भारत के जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र की समृद्धि को बढ़ाने और विविधता की परंपराओं के जरिए ज्वेलरी बिजनेस के उल्लेखनीय विकास में बड़ा योगदान दे रहा है। ज्वेलरी को बाजारों के शो रूम से निकाल कर एग्जिबिशन के रूप में 40 साल पहले जब आइआजेएस की शुरूआत हुई थी, तब देश में किसी ने भी वहीं सोचा था कि एक एग्जिबिशन का यह शो देश के ज्वेलरी बिजनेस को इंटरनेशनल लेवल पर नई पहचान देगा। आज दुनिया के लगभग 80 देशों के हजारों प्रतिनिधि आइआजेएस में हर साल आते हैं, तो यह भारत के लिए गर्व का विषय है। भारत में अनेकानेक पीढिय़ों से चली आ रहे उत्कृष्ट शिल्प कौशल, अद्वितीय डिजाइन, ज्वेलरी को प्रभावित करने वाली सांस्कृतिक विविधता और ज्वेलरी उद्योग के गतिशील विकास और अभिनव प्रयोगोंको यह एग्जिबिशन विशेष रूप सेदुनिया के समक्ष रखने में कामयाब रही है। आइआजेएसज्वेलरी एग्जिबिशन जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र में वैश्विक नेता बनने की भारत की यात्रा कासाक्षी है, जो भारत की कालजयी उत्कृष्ट कृतियों को संसार के समक्ष प्रस्तुत परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ता है।

आइआइजेएस प्रीमियर के नाम से भारत हर साल होनेवाला ज्वेलरी जा सबसे बड़ा शो देश के ज्वेलरी बिजनेस को नए आयाम देने में सफल रहा है। इस एग्जिबिशन में व्यापारिक माहौल को समझने के अवसर मिलते हैं, तो हर तरह की सोर्सिंग का भी अनुभव हर ज्वेलर को लिए सदा सा ही बहुत अच्छा रहा है। आइआइजेएस के हर शो में आम तौर पर खरीदारी का माहौल अच्छा रहताहै और इसी कारण से साल दर साल ज्वेलरी की मांग में बढ़ोतरी दिख रहे हैं। सितंबरसे शुरू होने वाले त्यौहारी सीजन और नवंबर से शुरू होने वाले विवाह के सीजनके लिए देश के प्रत्येक ज्वेलरी शो रूम के लिए नई ज्वेलरी खरीदने और व्यापार के विकास की योजना बनाने के लिए आइआइजेएस एकबहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। सही मायने में देखा जाए तो आइआइजेएस जैसे आयोजन ज्वेलरी बाजार की दशा और दिशा सुनिश्चित करते हैं क्योंकि येआयोजन ज्वेलरी निर्माण और शिल्प कौशल में ज्वेलरी डिजाइन के नवीनतम रुझानों से अवगत रखने में मदद करता हैं। भारतीय ज्वेलरी जगत का यह सबसे बड़ा आजोयन देश के प्रत्येक ज्वेलर को उसकी पसंद के डिजाइनों के कलेक्शन में कुछ नएआयाम जोडऩे के लिए नए सप्लायर्ससे मिलने के अवसर भी देता है।

सही मायने में देखा जाए, तो आभूषण उद्योग के लिए आइआइजेएस सबसे आदर्श मंच है। क्योंकि यहां पर एक ही स्थान पर अधिकतम संख्या में ज्वेलरी उद्योग के बड़े लोगों ज्वेलरी निर्माताओं, डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा होलसेल ट्रेडर्स सहित उस हर व्यक्ति से मिलने का अवसर मिलता है, जिसका ज्वेलरी मार्केट में कुछ खास स्थान है। देश भर से यहां ज्वेलर्स आते हैं तथा दुनिया भर के विभिन्न देशों से आए ज्वेलर्स के साथ मिलकर अपने व्यापार के विकास के नए रास्ते खोलते हैं। खास बात यह है कि यहां आने वाले प्रत्येक ज्वेलर को अपनी व्यापारिक यात्रा को लाभदायक बनाने का मौहाल मिलता है साथ ही नए नए तरीकों के साथ ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ावा देने का सुखद अनुभव भी उत्साह को बढ़ाता है। आइआइजेएस प्रीमियर देश भर के ज्वेलर्स के बिजनेस डेवलपमेंट के आयोजनों में सबसे महत्वपूर्ण ज्वेलरी एग्जिबिशन है। हम देख रहे हैं कि ज्वेलरी उद्योग आइआइजेएस प्रीमियर जैसे कुछ खास आयोजनों की वजह से ही बहुत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। खाय तौर पर यह कहा जा सकता है कि यहां आकर देश के प्रत्येक ज्वेलर में अपने बिजनेस के डेवलपमेंट की भावनाएं सकारात्मक हो जातीहैं और आगामी दिनों में आनेवाले त्यौहारों, उत्सवों तथा धार्मिक - सामाजिक अवसरों तथा विवाह के सीजन के लिए अपने शो रूम्स में ज्वेलरी का स्टॉक बढ़ाने के लिए निवेश करने के नए अवसर देने में भी आइआइजेएस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

भारतीय ज्वेलरी इंयस्ट्री के लिए आइआइजेएस कई बड़े बदलाव लाने में सफल रहा है। खास बात यह है कि यहां आने वाला हर ज्वेलर भले ही वह रिटेलर हो या होलसेलर, अपने स्टॉक की खरीद और ऑर्डर की योजना को वास्तविकता के साथ आगे बढ़ाने के अवसर तलाशता है। पिछले 40वर्षों से आइआइजेएस का आयोजन लगातार हो रहा है, इसमें शामिल होने के लिए देश भर के ज्वेलर्स की संख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है। छोटे-बड़े सभी ज्वेलर्स इस एग्जिबिशन में शामिल होना इसलिए भी ज़रूरी समझते हैँ कि उनको सभी डॉप ज्वेलरी निर्माता एक ही छत के नीचे इक साथ मिल जाते हैं, तथा उनसे मिलकर हर ज्वेलर को अपनी खरीद के तुलनात्मक अध्ययन करने के अवसर भी मिलते हैं। खास बात यह है कि आइआइजेएस और जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल एक दूसरे के पूरक बन गए हैं, तथा आइआइजेएस ने ज्वेलर्स के लिए खुद को उद्योग के प्रमुख मंच तथा इंटरैक्टिव सेशन के साथ एक मजबूत आयोजन के रूप में स्थापित कर लिया है। कुछ दिनों बाद भारतीय ज्वेलरी मार्केट में त्यौहारी सीजऩ की खरीदी शुरू होगा, उसके बाद देश भर में विवाह का सीजन भी शुरू होगा। बाजार के लिए ये दोनों ही अवसर काफी सकारात्मक होने चाहिएं और ऐसे दिनों में आभूषणों की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है। आइआजेएस प्रीमियर के आयोजन का समय जीजेईपीसी ने ऐसा रखा है कि देश का हर ज्वेलर अपने स्टॉक के लिए ज्वेलरी की सोर्सिंग पर ध्यान केंद्रित कर सकता है।

पिछले कुछ वर्षों में आइआइजेएस प्रीमियर में हुए अभिनव बदलावों से देश के ज्वेलरी बिजनेस जगत का हर सहभागी काफी प्रभावित हैँ। यहां कई अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी शो में हिस्सा लेनेवाले लोग हर साल आते हैं, जिनसे बातचीत करने से समझ में आता है कि ज्वेलरी के क्षेत्र में विभिन्न व्यापारियों और मार्केट लीडर्स को एक मंच पर लाने के मामले में आइआइजेएस सर्वश्रेष्ठ आयोजन कहा जा सकता है। मुंबई में आइआइजेएस में आने वाले देश भर के ज्यादातर ज्वेलर्स का मुख्य ध्यान गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी पर होता है। जहां प्रत्येक सीजन में सेल होने वाली ज्वेलरी के नए रुझानों पर ज्वेलर्स की खास नजऱ होती है। इसके अलावा, प्रीशियस स्टोन्स की लंबी रैंज मेंभी लोगों की नजर होती है, किफायती कीमत वाली लाइट वेट ज्वेलरी इस बार के आइआजेएस का खास आकर्षण होगी, क्योंकि लाइट वेट ज्वेलरी की सेल में मौजूदा माहौल में तेजी आई है और इस के तेजी से बढऩे की संभावनाएं भी सकारात्मक हैं, क्योंकि दुनिया भर में जिस तरह से गोल्ड के रेट्स बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में लोगों में लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। देश भर के ज्वेलर्स को यकीन है कि आइआइजेएस में काफी उत्साहपूर्ण माहौल रहेगा। यह देखकर खुशी हो रही है कि आइआजेएस मे ंसाल-दर-साल सुविधाओं में सुधार होता जा रहा है। कई खास किस्म के नए नए बदलावों के साथ जीजेईपीसी ने इस ज्वेलरी एग्जिबिशन शो को और देश भर से आए प्रत्येक ज्वेलर के लिए अधिक खरीदारी करने के योग्य बना दिया है, खासकर जब नेटवर्किंग, व्यावसायिक अवसरों और संबंधों के विकास की बात आती है, तो आइआइजेएस एक नए प्रतिमान वाला आयोजन है, जो बेहतर संयोजन के साथ साल दर साल सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है।

コメント


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page