top of page

आइआइजेएस प्रीमियर -2024

Aabhushan Times

इस बार 80 देशों व 800 शहरों से 50 हजार ज्वेलर्स आ रहे हैं मुंबई गोल्ड लगातार महंगा होता जा रहा है, सिल्वर भी तेजी से सीढिय़ां चढ़ता जा रहा है और प्लेटिनम भले ही ठंडा पड़ गया हो मगर असली डायमंड की जगह लैबग्रोन डायमंड की चमक तेज हो रही है। उसी चमक को और निखारने के लिए ज्वेलरी की दुनिया की शान के रूप में विख्यात आइआइजेएस प्रीमियर एक बार फिर आ रहा है।मुंबई में यह ज्वेलरी शो 8 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक दो स्थानों पर चलेगा। कुछ 6 दिनों के इस ज्वेलरी एग्जिबिशन मेंमें 50 हजार से भी ज्यादा ज्वेलर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। आइआइजेएस प्रीमियर के लिए देश - दुनिया से हजारों ज्वेलर्स विशेष तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा व्यापक तैयारियां इसकी आयोजन संस्था जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) कर रही है। विशेषतया मुंबई के ज्वेलर्स इस एग्जिबिशन के लिए अपने नई नई ज्वेलरी के साथ देश भर से आए ज्वेलर्स खरीददारों को लुभाने के लिए तैयार हो रहे हैं। इस बार को यह शो ज्यादा व्यापक, पहले से ज्यादा विस्तारित और अधिक आयामों वाला होगा, जहां पर सभी के लिए सब तरह से विकास के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित किया जानेवाला भारतीय ज्वेलरी जगत का सबसे बड़ा शो आइआइजेएस प्रीमियर के यह 40वां आयोजन मुंबई में 8 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक दो स्थानों पर चलेगा। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह शो 8 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। इसी तरह से 9 अगस्त से 13 अगस्त तक यह शो गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा। पूरे 4 दशक से लगातार आयोजित हो रहा आइआइजेएस प्रीमियर ज्वेलरी एग्जिबिशन देश के ज्वेलरी बाजार को विकसित करने में जबरदस्त सफल रहा है। इस एग्जिबिशन में दोनों स्थलों पर 1 लाख 35 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में कुल मिलाकर 2100 एग्जिबिटर्स के 3600 से ज्यादा स्टॉल्स लगेंगे, जहां दुनिया भर के करीब 80 देशों और भारत के 800 शहरों से लगभग 50 हजार ज्वेलर्स पहुंचेंगे। आइआइजेएस प्रीमियर के दोनों आयोजन स्थलों जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर और गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में प्राइम प्लस प्रदर्शकों, आगंतुकों और अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों के लिए प्राइम प्लस लाउंज की व्यवस्था की गई है। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने आईआईजेएस प्रीमियर 2024की सफलता के लिए इसका प्रचार देश के विभिन्न शहरों में जाकर किया है। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने आईआईजेएस प्रीमियर शो का प्रचार केवल घरेलू बाजार तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खुदरा विक्रेताओं के साथ व्यक्तिगत व्यावसायिक संबंध विकसित करने और उन्हें शो में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने विशेष प्रयास किए हैं। गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी सहित ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न कारोबारों की भारत की यह सबसे बड़ी एग्जिबिशन है, जो इस बार भी पिछले साल की तरह दो जगहों पर आयोजित हो रही है। आइआइजेएस का यह 40वां आयोजन होगा, जो ज्वेलरी बिजनेस के नवीनतम रुझानों को तेज करने करने, ज्वेलरी उद्योग जगत के मार्केट लीडर्स से व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने और बाजार को समझने के अवसर के रूप में आ रहा है। जेम एंड ज्वेलरी का यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शो अपनी भव्यता के साथ ही बाजार के विकास की संभावनाओं का रास्ता खोलने के लिए आ रहा है। आइआइजेएस प्रीमियर नामक इस प्रतिष्ठित ज्वेलरी एग्जिबिशन का हिस्सा बनने और जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री में नई उत्कृष्टता देखने के लिए देश भर के ज्वेलर्स काफी उत्साहित हैं। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित आइआइजेएस प्रीमियर को भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी एग्जिबिशन माना जाता है, जहां देश - दुनिया के हजारों ज्वेलर्स हर साल अपनी ज्वेलरी का प्रदर्शन करते हैं और करोड़ों का बिजनेस होता है। ज्वेलरी बिजनेस के विकास की दिशा में लगातार प्रयास करनेवाली और ज्वेलरी इंडस्ट्री की इकॉनोमी को समृद्ध करने के साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर देश के ज्वेलरी उद्योग को नई पहचान दिलानेवाली संस्था जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित किए जा रहे इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर एग्जिबिशन भारत सहित दुनिया भर से आने वाले हजारों ज्वेलर्स के लिए इस बार के शो में कुछ विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जमाना हाई टैक हो रहा है, मगर ज्वेलरी एक ट्रेडिशनल बिजनेस होने के कारण देश के हजारों पुरानी सोच के ज्वेलर्स अब तक जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में हिचक महसूस करते हैं। लेकिन आइआइजेएस आऐइटी सेक्टर के साथ कदम बढ़ाते हुए साल दर साल हाईटैक होता जा रहा है। इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर में सभी आगंतुकों के लिए बेहद आसान यूज फैंडलीरजिस्ट्रेशन, आइआइजेएस के एप्प पर डिजिटल एंट्री बैज और फेस डिटेक्शन यानी चेहरे की पहचान के साथ एंट्री की तैयारियां चल रही हैं। आइआइजेएस को ज्वेलरी सेक्टर के जन जन तक पहुंचाने के लिए इस, ज्वेलरी शो की विस्तृत सुविधाओं के लिए यूजर फैंडलीआइआइजेएस एप्प यानी मोबाइल एप्लिकेशन बनाया गया है, जिसमें इस एग्जिबिशन की जानकारी के लिए सुगम नेविगेशन के लिए 3ष्ठ इंटरैक्टिव फ्लोर प्लान, प्रत्येक स्थान के लिए एक विशेष जानकारी के अलावा और भी कई जानकारियां दी गई हैं। आइआइजेएस प्रीमियर के दोनों आयोजन स्थलों, मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर के निकट फाइव स्टार, सेवन स्टार और बजट होटल्स की आवास व्यवस्था के लिए विशेष इंतजान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बीकेसी में जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर और गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर के बीचे आवाजाही के लिए सुगम माहौल बनाने के लिए भी  दोनों स्थानों के बीच लगातार शटल सेवाएं चलाए जाने की तैयारी है, ताकी बाहर से आए ज्वेलरी इंडस्ट्री के लोगों को टैक्सियों को तलाशने की तकलीफ न उठानी पड़े और खर्च भी न हो।

भारत भर के लगभग 800 शहरों से तथा दुनिया के 80 देशों से आने वाले ज्वेलर्स के बीच परस्पर संबंधों को विकसित करने और बने हुए संबंधों की मजबूती के लिए आइआइजेएस प्रीमियर में जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा नेटवर्किंग बढ़ाने के लिए दोनों स्थानों पर इनोव-एट सेमिनार के आयोजन किये जाएंगे। इस ज्वेलरी शो मेंडायमंड, रत्न और अन्य जडि़त ज्वेलरी, गोल्ड व सिल्वर की सीजेड ज्वेलरी, लैब ग्रेन डायमंड के लूज व ज्वेलरी, नैचुरल डायमंड, एक्सक्लूसिव हाई-एंड कॉउचर ज्वेलरी सेलेक्ट क्लब, लैबोरेट्रीज, ज्वेलरी प्रक्षिक्षण संस्थान, सहित अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों के लिए विशेष सेक्शन होंगे। सिल्वर ज्वेलरी, सिल्वर कलाकृतियां और गिफ्ट आइटम्स सहित कलर स्टोन्स, मशीनरी, प्रौद्योगिकी और ज्वेलरी से संबद्ध उद्योगों व कार्यों की कंपनियों के भी स्टॉल्स व सेमिनार यहां होंगे। आइआजेएस प्रीमियर के दोनों ही आयोजन स्थल बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 15से 20 मिनट की दूरी पर है तथा ट्रैफिक के टाइम में लगभग आधे घंटे में इस दूरी को तय किया जा सकता है। ज्वेलर्स के लिए उनकी अपनी दुनिया के बेहतर निर्माण की दिशा में कई सारी अभिनव पहल के साथ साथ वन अर्थ पहल की शुरुआत आइआइजेएससिग्नेचर 2023 के दौरान की गई थी और एग्जिबिटर्स, विजिटर्स, विक्रेताओं और कई अन्य लोगों के सहयोग से 1 लाख वृक्षारोपण के मील के पत्थर तक पहुँच गई है, जिसमें लोगों ने उदारतापूर्वक योगदान दिया। जीजेईपीसी का दावा है कि वे आइआइजेएस प्रीमियर 2024  कोईको फ्रैंडलीदिशा में एक टिकाऊ आयोजन की दिशा में इस मिशन को जारी रख रहे हैं। इसी वजह से पिछले कुछ सालों से इस शो में बहुत कुछ डिजिटल हो गया है तथा पैपर लैस भी है। भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जिबिशन के रूप में मशहूर आइआइजेएस पिछले 40 साल से ज्वेलरी मार्केट में ट्रेडिंग को विकसित करने की दिशा में साल दर साल नई पहल के जरिए ज्वेलर्स में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। हर साल होने वाली आइआइजेएस ज्वेलरी एग्जिबिशन पहले साल भर में केवल एक ही होती थी। लेकिन बाद में इस शो की सफलता को देखते हुए आयोजन संस्था जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने आइआइजेएस सिग्नेचर की भी शुरूआत की और अपना मुख्य एग्जिबिशन को नाम दिया आइआइजेएस प्रीमियर। लेकिन जब साल में दो एग्जिबिशन के बाद भी बड़ी संभावनाएं दिखने लगीं, तो जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने हाल ही में आइआइजेएस तृतीया भी शुरू की। लेकिन खास बात यह है कि एक ही संस्था की तीन तीन बड़ी एग्जिबिशन के बावजूद तीनों भरपूर सफल रहती है और इसमें बी सबसे अहम बात यह है कि इन एग्जिबिशन की आयोजन संस्था जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने आइआइजेएस सिग्नेचर और आइआइजेएस तृतिया के बावजूद अपनी मुख्य एग्जिबिशन आइआइजेएस प्रीमियर की साख को सबसे ऊपर बनाए रखने की हर कोशिश की है, जिसमें वह लगातार सफल भी हो रही है। आज देश में होने वाली किसी भी ज्वेलरी एग्जिबिशन के मुकाबले आइआइजेएस प्रीमियर सबसे बड़ी व सबसे सफलतम एग्जिबिशन है।


मुंबई में 8 से 13 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा आइआइजेएस प्रीमियर ज्वेलरी शो हर ज्वेलर के लिए एक आकर्षक बिजनेस थीम है, जो भारत के ज्वेलरी उद्योग की समृद्धि को वैश्विक स्तर पर विकसित करने की दिशा में जबरदस्त काम कर रहा है।




अश्विन शाह-अंसा ज्वेलर्स प्रा.लि.


आइआइजेएस से सभी ज्वेलर्स को बहुत उम्मीदें हैं। इस साल यह शो अपनी विभिन्न विविधताओं के साथ बाजार की जड़ों को और गहरे तक मजबूत करेगा।  परंपरागत ज्वेलर्स के लिए यह एग्ज्बिशन एक खास शो होता है, जो उल्लेखनीय विकास देता है।




किरण जैन - पुजा ज्वेलर्स



आइआइजेएस शो ज्वेलरी की विभिन्न थीम पीढिय़ों से चली आ रही उत्कृष्ट ज्वेलरी शिल्प कौशल, अद्वितीय डिजाइनों को प्रभावित करने वाली एग्जिबिशन है, जो सांस्कृतिक विविधता और उद्योग के तिशील विकास और अभिनव प्रयोगों को नए आयाम देने में समर्थ है।




कल्पेश जैन-शुभम सिल्वर


आइआइजेएस प्रीमियर ज्वेलरी शो  हमारे देश को वैश्विक स्तर जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र में वल्र्ड लीडर बने की दिगे बढ़ रहा है। इस शो की खासियत ये है कि इसमें सहभागी होने वाला देश का हर ज्वेलर अपने आप को इंटरनेशनल लेवल का बिजनेसमैन अनुभव करता है।




दर्शिनी जैन-अमायरा क्रिएशन्

Comentários


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page