- Aabhushan Times
आइआइजेएस मतलब वैश्विक व्यापार मंचभारतीय ज्वेलरी अब दुनिया के फलक पर, संसार भर में कोई मुकाबला नहीं
भारत वास्तव में ज्वेलरी के मामले में दुनिया के शीर्ष वैश्विक बाजारों में से एक माना जाता है।यहां की ज्वेलरी बेहद आकर्षक होती है तथा दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले भारतीय ज्वेलरी बेहद मजबूत भी मानी जाती है। यहां की ज्वेलरी की तरह तरह की बनावट, उसके निर्माण में नए नए प्रयोग तथा विस्तृत लंबी रैंज भारत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल ज्वेलरी निर्माता देश के रूप में के रूप में अग्रेषित करती है।भारत में विभिन्न शहरों में साल भर में कई ज्वेलरी एग्जीबिशन आयोजित की जाती हैं, तथा सब के बारे में यही कहा जाता है कि वे सभी बेहद सफल रहती हैं। ज्वेलर्स की उपस्थिति, सेल, बुकिंग व रिस्पॉंन्स के नजरिये से देखें, तो इनमें अधिकांश ज्वेलरी एग्जीबिशन बेहद सफल रही हैं।भारत में आभूषण प्रदर्शनियाँ लगभग हर स्तर पर आयोजित की जाती हैं और ये क्च2क्च और क्च2ष्ट दोनों तरह की हो सकती हैं।लेकिन भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री की शीर्ष संस्था जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो अर्थात आइआइजेएस भारत में होने वाले बेहतरीन ज्वेलरी एग्जीबिशन में सबसे व्यवस्थित, सबसे बेहतरीन एवं सबसे सफल माने जाते हैं। मुंबई में हाल ही में संपन्न जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) का इस बार का आइआइजेएस प्रीमियर - 2024 भी व्यापार, नेटवर्किंग, सुविधा, व्यवस्था, प्रबंधन आदि हर तरह से बेहद सफल रहा। इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर की जबरदस्त सफलता ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया भर में ज्वेलरी के मामले में भारत का कोई सानी नहीं है और ज्वेलरी ट्रेड के मामले में भारत की ये मजबूती साल दर साल लगातार और अधिक दृढ़ होती जा रही है। ज्वेलरी सेक्टर की एक रिसर्च एंड मार्केट रिपोर्ट के अनुसार, जेम एंड ज्वेलरी का भारतीय बाजार 2020 से 2025 तक 9.3 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है तथा आनुमान है कि 2025 तक 103.06 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मूल्य तक पहुंचने की उम्मीद है।
जीजेईपीसी के सभी ज्वेलरी शो काफी बेहतरी, भव्य एवं शानदार होते हैं और वे अपनी व्यावसायिक सफलता के कारण वैश्विक व्यापार और वाणिज्य के केंद्र के रूप में जाने जाते हैं। जीजेईपीसी के अग्रणी लोगों के विजन, वैश्विक स्टडी, तथा व्यापारिक बारीकियों की गहन समझ के कारण आइआइजेएस प्रीमियर अब एक वैश्विकव्यापार मंच के रूप मे विकसित हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जीबिशन के रूप में इसकी प्रतिष्ठा निखर रही है। अब तक इसे समस्त संसार में दूसरे नंबर की ज्वेलरी एग्जीबिशन माना जाता रहा है। इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर 2024 ने अपने पिछले सारे ही रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।आइआइजेएस प्रीमियर के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो - 2024 के 40वें संस्करण की सफलता का जश्न भारत का हर ज्वेलर मना रहा है। इसे भले ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जेम एंड ज्वलरी का क्च2क्च शो माना जाता है, लेकिन ज्वेलरी उद्योग में उत्कृष्टता के चार दशकों का जश्न मनाते हुए भव्यता, अभिनव प्रयोगों और शिल्प कौशल के शिखर का अनुभव करने वालों के लिए यही विश्व का सबसे बड़ा शो रहा। दुनिया भर से आइआइजेएस प्रीमियर में आए सभी ज्वेलर्स की यहां जिस प्रकार के ज्वेलरी के विशेष कलेक्शंस की खोज पूरी हुई, उसे देख कर लोगों के चेहरों पर हर्ष का भाव देखने को मिला। आइआइजेएस में सहभागिता करके लौटे ज्वेलर्स बताते हैं कि इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर - 2024 में ज्वेलरी क्षेत्र के वैश्विक मार्केट लीडर्स के साथ उनकी नेटवर्किंग बढ़ी तथा व्यापार के विकास के नए द्वार खुलने के साथ ही सभी को इस बार कुछ नयापन महसूस हुआ। खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार के आइआइजेएस प्रीमियर - 2024 में छोटे से छोटे व बड़े से बड़े ज्वेलर, सबके व्यापारिक विकास के लिए बहुत कुछ उपलब्ध रहा। इसी से कहा जा सकता है कि और भारत के ज्वेलरी क्षेत्र के केंद्र में इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता लगातार बढ़ती जा रही है।
आइआइजेएस प्रीमियर - 2024शो के लिए इस बार सबसे आकर्षक थीम रही -'ब्रीलिएंट भारतÓ, जिसे की समृद्ध विविधता, मजबूत परंपराओं और उल्लेखनीय विकास के जश्नके रूप में देखा गया है। 'ब्रीलिएंट भारतÓ थीम ज्वेलरी के क्षेत्र में पीढिय़ों से चले आ रहे उत्कृष्ट शिल्प कौशल, अद्वितीय डिजाइन तथा हर किसी को प्रभावित करने वाली सांस्कृतिक विविधता और उद्योग के गतिशील विकास और अभिनव प्रयोगों का प्रतीक साबित हुई है। 'ब्रीलिएंट भारतÓ थीम ज्वेलरी के क्षेत्रमें वैश्विक नेतृत्व करने की दिशा में भारत के लगातार तेजी से बढ़ते कदमों को प्रदर्शित करती है, जो इतिहास के काल से निकलकर उत्कृष्ट कृतियों केनिर्माण की प्रखर परंपरा को वर्तमान दौर की आधुनिकता के साथ जोड़ता हुआ इस बार के आइआइजेएस प्रमियर में साफ तौर पर दिखा।'ब्रीलिएंट भारतÓ थीम के साथ ही थीम ज्वेलरी के क्षेत्रमें अभिनव प्रयोगों की दिशा में सफलता के सकदम बढ़ाने वाली पीढ़ी के लिए 'द सलेक्ट क्लबÓ भी एक विशेष आकर्षण रहा और वैश्विक नेतृत्व करने की दिशा में उनको खास मार्गदर्शन मिला। प्रीमियर 2024 का 40वां संस्करण भारतीय ज्वेलरी की निर्माण कला तथा नए जमाने के हिसाब से ज्वेलरी में आ रहे नवीनतम रुझानों को दुनिया भर के ज्वेलर्स के समक्ष प्रदर्शित करके भारतीय ज्वेलरी मार्केट को वैश्विक फलक देने में कामयाब रहा। गोल्ड में तेजी के कारण कुछ दिन पहले तक देश का ज्वेलरी मार्केट जरा ठंडा ठंडा सा देखा जा रहा था, व्यापारियों के चेहरों पर खुशी का माहौल नहीं था और लंबे इलेक्शन के दौर के कारण देश भर में चुनाव आचार संहिता की वजह से व्यापार को बड़ा झटका लगा। चुनाव समापन के पश्चात भी ग्राहकी खुली हीं, तो ज्वेलरी इंडस्ट्री इसबार कुछ कठिन दौर से गुजर रहीथी। ऐसे में आइआइजेएस प्रीमियर - 2024 के आयोजन का होना सभी के लिए बड़ी उम्मीद लाया कि आइआइजेएस से नए बिजनेस में ग्रोथ आएगी, जो कि अपने आशा के अनुरूप सफल मानी जा रही है। जीजेईपीसी अपने सदस्यों के लिए अनुकूल व्यापारिक माहौल बनाते हुए आइआइजेएस में आने वालेसभी एग्जीबिटर्स, विजिटर्स, उत्पादकों सहित ज्वेलरी इंडस्ट्री के सेभी लोगों के लिए सफलता के सफर में आगे बढऩे की दिशा में मील का नया पत्थर साबित हो रही, तथा वैश्विक स्तर पर भी भारतीय ज्वेलरी के पहुंचाने में उदारतापूर्वक योगदान दिया है। आइआइजेएस प्रीमियर के जरिए इस बार भी जीजेईपीसी डायमंड, रत्न और जड़ाउ ज्वेलरी, गोल्ड व गोल्ड की सीजेड ज्वेलरी, लैब ग्रोन डायमंड, सिल्वर ज्वेलरी सहित सिल्वर और कलाकृतियां, कलर स्टोन्स और मशीनरी, प्रौद्योगिकी और संबंधित उद्योग सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की करने में सफल रहा है। इस आयोजन में इस बार भी 2100 से अधिक कंपनियां और 3600 स्टॉल थे, जहां संसार की बेहतरीन ज्वेलरी और नवीनतम कलात्मक व तकनीक का प्रदर्शन ज्वेलर्स ने किया, जो अंतर्राष्ट्रीय ज्वेलरी इंडस्ट्री में भागीदारी और प्रदर्शनी की वैश्विक पहुँच को बनाने में सफल रहा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जीजेईपीसी दुनिया के इस दूसरे सबसे बड़ेज्वेलरी व्यापार शो आइआइजेएस प्रीमियर - 2024के माध्यम से भारतीय जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री को समस्त संसार के सामने सबसे बड़े फलक पर प्रमोट करने के अपने प्रयास में सफल रहा है।
डॉ चेतनकुमार मेहता - लक्ष्मी डायमंड
आइआइजेएस प्रीमियर की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी ख्याति है। पिछले 40 साल से लगातार कोई आयोजन होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी बात यह है कि उसमें लगातार प्रगति हो रही है। हम जबसे आइआइजेएस से जुड़े हैं, तब से हमारे बिजनेस में लगातार हम एक विशेष प्रकार की उत्तरोत्तर प्रगति देख रहे हैं।
कल्पेश सुराणा - सुराणा सिल्वर
जीजेईपीसी की यह इंटरनेशनल लेवल की ज्वेलरी एग्जीबिशन अपने आप में बेहद सफल है। आइआइजेएस प्रीमियर को भारतीय ज्वेलरी के प्रमोशन का एक प्रमुख आयोजन कहना उचित होगा। बेहतरीन रत्न, डायमंड, गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी और ज्वेलरी निर्माण की मशीनरी का एक अनूठा संगम यहां मिलता है, जो कहीं नहीं मिलता।
अमीत मुणोत- मुणोत ऑर्नामेंट
आइआइजेएस के रूप में ज्वेलरी इंडस्ट्री के मार्केट लीडर्स, बेहतरीन ज्वेलरी मिर्माताओं और न केवल भारतीय खरीददारों को बल्कि वैश्विक खरीदारों को भी एक छत के नीचे लाने तथा सबके लिए बहुत कुछ वहां हाजिर करने का जीजेईपीसी का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। आइआइजेएस हमारे व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का विश्वास पैदा करता है।
जुगराज जैन- मंगलमणी ज्वेलर्स लि.
ज्वेलरी के नवीनतम ट्रेंड्स, तकनीकी और नेटवर्किंग का नया अनुभव देने वाला आइआइजेएस प्रीमियर सर्वाधिक ज्वेलरी एग्जीबिटर्स और विजिटर्स के कारण हर किसी के बिजनेस को नए शिखर प्रदान करने में सफल रहा है। आइआजेएस में जाकर हमको स्वयं का आंकलन करने के अवसर मिलते हैं कि बाजार में हम कहां खड़े हैं, और कहां पहुंचना है।
Comments