top of page
Aabhushan Times

आईआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो से बढ़ता है देश में ज्वेलरी का व्यापार




ज्वेलरी उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह उद्योग न केवल परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, बल्कि यह लाखों लोगों को रोजगार भी प्रदान करता है। हाल के वर्षों में ज्वेलरी शो का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। इन ज्वेलरी शो ने ज्वेलरी उद्योग को काफी मेहनत करके बहुत तेजी से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ज्वेलरी शो के माध्यम से न केवल डिज़ाइनरों और निर्माताओं को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का मौका मिलता है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी नवीनतम डिज़ाइन और रुझानों को जानने का अवसर मिलता है। मुंबई मे जनवरी महीने से पहले सप्ताह में होने जा रहा आईआईजेएस सिग्नेचर भी एक ऐसा ही ज्वेलरी शो है, जिसकी देश के ज्वेलरी उद्योग को महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंचाने में वैसा ही योगदान रहा है, जैसा कि आईआईजेएस प्रीमियर का रहा है। खास बात यह है कि आईआईजेएस सिग्नेचर ने बहुत तेजी से आईआईजेएस प्रीमियर जैसी ही ताकत देश के ज्वालरी मार्केट को दी है, उसी वजह से इसमें आने वाला देश विदेश के ज्वेलर्स को एक खास किस्म का सुकून मिलता है और व्यापार को बढ़ाने के नए नए रास्ते खुलते हैं। मुंबई में 4 से 8 जनवरी 2025 तक चलने वाले आईआईजेएस सिग्नेचर की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब केवल इंतजार है इसके आयोजन का, जिसका देश भर के ज्वेलर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


आईआईजेएस सिग्नेचर की सफलता की रणनीति को अंजाम तक पहुंचाने का काम द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) कर रहा है, जिसे चालीस साल का ऐसे आयोजनों की सफलता का अनुभव है। द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय ज्वेलरी शो आईआईजेएस सिग्नेचर का यह 17वां एडिशन होगा, जिसमें चार - चार दिन तक दो जगहों पर विशाल आयोजन होंगे। मुंबई में बीकेसी स्थित जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह शो 4 जनवली से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा और 5 जनवरी से गोरेगांव स्थित नेस्को स्थित बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर में शुरू होकर 8 जनवरी को समापन होगा। दरअसल, आईआईजेएस सिग्नेचर के माध्यम से भारतीय ज्वेलरी की विविधता और उत्कृष्टता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाता है। लगातार सत्रह साल से हो रहे इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि आईआईजेएस सिग्नेचर शो में पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों का संगम देखने को मिलता है। ज्वेलरी कारीगरों की बारीकी और डिज़ाइनरों की सृजनात्मकता इन शो के मुख्य आकर्षण होते हैं। मुंबई में हो रहे आईआईजेएस सिग्नेचर शो में न केवल गोल्ड, सिल्वर, और डायमंड ज्वेलरी प्रदर्शित की जाती हैं, बल्कि प्लेटिनम और अन्य दुर्लभ मेटल्स की ज्वेलरी भी देखी जा सकते हैं। इसके अलावा, कस्टमाइज़्ड ज्वेलरी की बढ़ती मांग ने भी इन आईआईजेएस सिग्नेचर शो को और अधिक प्रासंगिक बना दिया है। आम तौर पर देखा गया है कि ज्यादातर ज्वेलरी शो गोल्ड, सिल्वर, प्लैटिनम, डायमंड, प्रीशियस स्टोन्स की ज्वेलरी के निर्माताओं, डिजाइनर्स, कारीगरों, विक्रेताओं और खुदरा ज्वेलर्स के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं, ज्वेलरी बिजेनेस से जुड़े अन्य व्यवसों को लिए भी बड़े लाभकारी साबित होते हैं। आईआईजेएस में हर बार हम देखते हैं कि ज्वेलरी निर्माण की मशीनरी व अन्य सामग्री के लिए भी ये शो बड़े हितकारी रहे हैं। व्यापारिक दृष्टि से देखें, तो अगस्त 2024 में संपन्न आईआईजेएस प्रीमियर, जिसे आईआईजेएस सिग्नेचर का बड़ा भाई भी कह सकते हैं, उसमें 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर का आश्चर्यजनक कारोबार करके ज्वेलरी उद्योग मेंएक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आईआईजेएस प्रीमियर को दुनिया के सबसे बड़े बी2बी जेम एंडज्वेलरी शो में माना जाता है, और  12 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार होना एक रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि माना गया था। अब इस बार का आईआईजेएस सिग्नेचर में भी उसी तरह के शानदार कारोबार की उम्मीद की जा रही है।


सही मायने में देखा जाए, तो आईआईजेएस सिग्नेचर शो में ज्वेलरी के होलसेल विक्रेता से लेकर देश भर से आए रिटेल ज्वेलर्स जो कि अपने अपने ज्वेलरी उपभोक्ता की डिमांड के हिसाब से विभिन्न ब्रांड्स और डिज़ाइनों की तुलना करते हुए आगे बढऩे में सफल होते हैं। साथ ही, उन्हें ज्वेलरी उद्योग के नवीनतम रुझानों और तकनीकों के बारे में भी जानकारी मिलती है। द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इस बार के पांच दिवसीय ज्वेलरी शो आईआईजेएस सिग्नेचर में हर बार की तरह इस बार भी ज्वेलरी केलाइव डेमो और विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन किये जाने हैं, जो ज्वेलरी निर्माताओं और विक्रेताओं को ज्वेलरी की गुणवत्ता और डिज़ाइन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। आईआईजेएस सिग्नेचर की खास बात यह भी है किइसज्वेलरी शो में विशेष रेट और लॉग डर्म रिलेशनशिप के अवसर भी मिलते हैं, जो भारत के छोटे और मझोले शहरों से आनेवाले ज्वेलर्स के लिए बड़े आकर्षक होते हैं।


पिछले 40 साल से हमारे देश में द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आईआईजेएस ज्वेलरी शो का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन आईआईजेएस सिग्नेचर को केवल 17 साल ही हुए हैं। पिछले40 साल का इतिहास देखा जाए, तो यह शो न केवल भारतीय ज्वेलरी निर्माताओं व विक्रेताओ को आकर्षित करता हैं, बल्कि ज्वेलरी उद्योग से जुड़े सभी लोगों के लिए इंटरनल लेवल पर भी नई संभावनाओं के द्वार खोलता हैं। आईआजेएस सिग्नेचर में ज्वेलरी डिज़ाइनरों और ज्वेलरी निर्माताओं को अपने उत्पादों का प्रदर्शन करके बड़े खरीदारों और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में सता मिलती है। इसके अलावा, इस शो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापाक पैमने पर हर ब्रांड को अनी पहचान बनाने का मौका भी मिलता है। कई भारतीय ब्रांड्स ने आजेएस ज्वेलरी शो के माध्यम से विदेशी बाजारों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। इसके लिए द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आईआईजेएस सिग्नेचर में विशेष व्यवस्था की जाती ह। डिजिटल तकनीक के आगमन ने ज्वेलरी उद्योग में क्रांति ला दी है। अब आईआईजेएस सिग्नेचर में ज्वेलरी शो में डिजिटल तकनीक की बड़ी सहभागिता रहती है। आजकल वहां पर एंट्री पास से लेकर स्टॉल बुकिंग, आयोजन के विज्ञापन से लेकर प्रसारण आदि सभी में डिजिटल तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है, जिससेआईआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो में आनेवाले देशी - विदेशी सभी ज्वेलरी व्यापारियों का डिजिटल माध्यम से सुगमता महसूस होती हैं। द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) यह डिजिटल माध्यम खास सुविधाजनक तो है ही, साथ ही न केवल लागत को कम करता है, बल्कि इसे अधिक से अधिक लोगों के लिए सुलभ व सुगम भी बनाता है। डिजिटल तकनीक माध्यम से आईआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो में सहभागिता करने वाले छोटे और मध्यम स्तर के ज्वेलरी उद्यमिंयों को भी वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बढ़ाने का मौका मिलता है।


आईआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो जैसे वैश्विक स्तर के ज्वेलरी शो के ज्वेलरी बिजनेस के विकास में कई तरह के फायदे हैं, लेकिन इसके साथ कुछ बड़ी चुनौतियां भी जुड़ी हुई हैं। खास तौर से सुक्षा प्रबंध एवं आयोजन की बड़ी लागत, बाकी ज्वेलरी शो से कड़ी प्रतिस्पर्धा, और ज्वेलर्स की निजी सुरक्षा का खतरा भी प्रमुख चुनौतियां हैं। इसके समाधान के लिए द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) सदा से ही सतर्क रही है। कुछ साल पहले आईआजेएस में बड़ी चोरी हो गई थी, तो चोरों को विदेश से पकडक़र लाया गया था। आईआईजेएस ज्वेलरी शो में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के लिए अब तो केंद्र सरकार के सुरक्षा बल सीआईएसएफ की सेवाएं ली जाती हैं, लेकिन फिर भी आने वाले दिनों के खतरों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और ज्वेलरी उद्योग दोनों को मिलकर काम करना होगा। छोटे और मध्यम ज्वेलरी निर्माताओं और विक्रेताओं को आईआईजेएस ज्वेलरी शो में स्टॉल की बुकिंग प्रदान करने की भी आवश्यकता है, ताकि वे भी इन शो में भाग ले सकें और अपने व्यापार को विकास कर सकें।


द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के बारे में सही बात कहें, तो इसके दूरदर्शितापूर्ण आईआईजेएस ज्वेलरी शो के आयोजनों ने भारतीय ज्वेलरी उद्योग को इंटरनेशनल लेवल पर एक नई दिशा दी है। आईआईजेएस का यह सिग्नेचर ज्वेलरी शो न केवल ज्वेलरी ट्रेड को को विस्तारित करता है, बल्कि भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ज्वेलरी निर्माताओं व ट्रेडर्स के बीच एक सेतु का काम भी करता है। आईआईजेएस के हर ज्वेलरी शो में हम देखते हैं कि बिजनेस के सही दिशा में प्रयास और नवीन तकनीकों के समावेश से यह शो ज्वेलरी उद्योग को आने वाले समय में और अधिक उन्नति प्रदान करने में सहायता करेगा। आईआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो भारतीय परंपराओं और आधुनिकता के बीच संतुलन स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ हैं, साथ ही भारतीय ज्वेलरी इंडस्यट्री को इंटरनेशनल लेवल पर स्थापिक करने में भी सफलता पूर्ण कदम बढ़ा रहा है। सही मायने में द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) बधाई की पात्र है, जो भारतीय ज्वेलरी विराट सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आईआईजेएस सिग्नेचर में सहभागी होने वाले ज्वेलर्स का मानना है कि इस शो से कारोबार में तो अभिवृद्दि हो ही रही है, ज्वेलरी को भी अंतर्राष्ट्रीय आयाम मिल रहे हैं, यह भारतीय ज्वलरी इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।






आईआईजेएस सिग्नेचर के बारे में कहा जा सकता है कि यह शो ज्वेलरी खरीदी के लिए अच्छा शो साबित होता है क्योंकि देश भर के ज्वेलर्स के डिजाइन एक साथ देखनो को मिलती है। आईआजेएस प्रीमियर के बाद बाद अब आईआईजेएस सिग्नेचर सबसे बड़ा ज्वेलरी शो है।












ज्वेलरी के व्यापारियों के लिए आईआईजेएस सिग्नेचर सबसे शानदार शो है। क्योंकि ज्वेलरी की गिरती सेल को बढ़ाने वजहें यहां से मिलती हैं और ग्राहक भी मिलते हैं। इस शो में दुनिया भर के ज्वेलर्स आते हैं, तथा सभी को इस शो में भाग लेने का इंतजार रहता हैं।










द जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा मुंबई में हर साल आयोजित किया जानेवाले आईआईजेएस सिग्नेचरशो देश भर के ज्वेलर्स को काफी उम्मीदें देता हैं। इस शो की ख्याती इतनी बड़ी है कि इसे भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास का आधार स्तंभ कहा जाता है।








ज्वेलरी की सेल में लगातार बढ़ोरी के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, लेकिन वास्तविक कारण देखें, तो ज्वेलरी की साल के पीछे अंतर्राष्ट्रीय खरीददारी को भी सबसे बड़ा एक कारण माना जा रहा है, लेकिन कुल मिलाकर इसका सारा श्रेय  आईआडजेएस जैसे ज्वेलरी शो को ही जाता है।

Recent Posts

See All

जीजेईपीसी ने कोलकाता में अपने पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय की रजत जयंती मनाई

जीजेईपीसी के अध्यक्ष श्री विपुल शाह ने रत्न एवं आभूषण निर्यात को बढ़ाने के लिए की अनेक नए उपायों की घोषणा प्राकृतिक हीरे के कारोबार को...

Commentaires


Top Stories

bottom of page