top of page
  • Aabhushan Times

आईआईजेएस सिग्नेचर २०२४ का शुभारंभ ४ जनवरी को

मुंबई। जीजेइपीसी द्वारा आयोजित आईआईजेएस सिग्नेचर का शुभारंभ ४ जनवरी २०२४ को जियो कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और कपडा मंत्री श्री पियुष गोयल और विशेष अतिथि जॉय आलुकास के चेयरमेन श्री जॉय आलुकास होंगे।


भारत के सबसे प्रमुख ज्वेलरी शो के रूप में अपनी बेहतरीन पहचान कायम करनेवाला आईआईजेएस सिग्नेचर, अपने फ्लैगशिप शो आईआईजेएस प्रीमियर की तरह ही बेहद भव्य, अत्यंत शानदार  और बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। इस वर्ष यह शो मुंबई में दो जगह जिसमें एक जियो वल्र्ड और नेस्को एक्जिबिशन सेंटर में आयोजित होगा। इस शो में कुल १४०० से अधिक एक्जिबिटर्स हैं और ३२ हजार विजिटर्स के आने की संभावना हैं।













3

Comments


Top Stories

bottom of page