top of page

आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स

Aabhushan Times

बेहतरीन क्वालिटी के साथ ज्वेलरी की दुनिया में दमदार मुकाम पर















राजुभाई कोठारी






अक्रांत कोठारी 







केतन कोठारी


कोई भी बिजनेस पहले दिन से ही धड़ल्ले से धमकते हुए धंधे से शुरु नहीं होता। हर कामकाज की शुरूआत सीढ़ी दर सीढी होती है। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरूआत भी बेहद समान्य तरीके से ही हुई, लेकिन आज वे सफलता के जिस मुकाम पर हैं, उसे देखकर उनके संघर्ष को समझा जा सकता है। मूल रूप से रिछेड़ राजस्थान के राजुभाई कोठारी मुंबई के चर्नी रोड़ में रहते हैं और ज्वेलरी का बिजनेस मुंबई में ज्वेलरी हब गिने जाने वाले प्रतिष्ठित जवेरी बाजार में है। आज भले ही वे एंटिक ज्वेलरी के क्षेत्र में एक बेहद प्रतिष्ठित नाम है और प्रतिष्ठित ज्वेलर के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन शुरूआती तैर पर उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाले सामान्य बंगाली कारीगरों से ज्वेलरी बनवाकर अपना व्यापार शुरु किया था। उसके बाद उन्होंने मुंबई के विभिन्न प्रतिष्ठित व प्रसिद्ध शो रूम में ज्वेलरी सप्लाई का काम शुरू किया। फिर धीरे धारे ऑर्डर के अनुसार ज्वेलरी बना कर सप्लाई का काम करते हुए उन्होंने अपने ज्वेलरी व्यवसाय को सीढ़ी दर सीधी आगे बढ़ाने की कोशिश की और अंत रेडी स्टॉक के साथ होलसेल ज्वेलरी के बड़े बिजनेसमैन के रूप में प्रसिद्धि हासिल की।


यह सन 1991 की बात है, जब राजुभाई कोठारी ने ज्वेलरी ट्रेडिंग में कदम रखने का सपना देखा। कोठारी की इस यात्रा की शुरुआत कुन्दन, पोलकी और जड़ाऊ आभूषण डिजाइनों के साथ हुई, जो आज यह पारंपरिक ज्वेलरी से लेकर पूरे वेडिंग कलेक्शन तक अपनी विस्तृत ज्वेलरी श्रृंखला के साथ पूरे भारत भर में ग्राहकों के एक बड़े वर्ग को सप्लाई करने वाली कंपनी के रूप में हमारे सामने है। सबसे पहले उन्होंने एक ज्वेलरी ट्रेडर के रूप में शुरुआत की, जो अब होलसेल व्यवसाय बन गया है। मुंबई के झवेरी बाजार में एंटीक ज्वेलरी के प्रतिष्ठित और सबसे पुराने होलसेल ज्वेलर के रूप में आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड की साख है तथा बाजार में उनको एंटीक ज्वेलरी में नए ट्रेंड को प्र तिष्ठित करने वाले ज्वेलर के रूप में जाना जाता है। 


आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स को मुंबई में आज उनके प्रोडक्ट्स की वजह से गोल्ड ज्वेलरी निर्माता और होलसेलर के रूप में बड़ी पहचान मिली है। टर्की और रोज गोल्ड ज्वेलरी में उनकी खास विशेषता हैं। ब्राइटल सेट, नेकलेस, चोकर सेट, पेंडेंट सेट, चूडिय़ां, कंगन, अंगूठियां, झुमके और कई अन्य गोल्ड ज्वेलरी आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स के ज्वेलरी रैंज में शामिल हैं। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स में, हर डिज़ाइन एक किसी न किसी खास चितन से शुरू होता है और फिर उस चिंतन को ज्वेलरी के डिजाइन में उतारा जाता है। राजुभाई कोठारी कहते हैं कि चमकीले गोल्ड को हमारे निष्णात ज्वेलरी डिज़ाइनर अपनी असाधारण प्रतिभा से शानदार ज्वेलरी कलेक्शन के रूप में पेश करते हैं। बाजार में आज आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स के ज्वेलरी डिज़ाइन की उन सभी लोगों की जबरदस्त प्रशंसा मिलती है जो अभिनव और विशिष्ट ज्वेलरी की लालसा रखते हैं और जो फैशन एक्सेसरीज़ के रूप में ज्वेलरी पसंद करते हैं। खास बात ये है कि उनकी ज्वेलरी हर किसी को लुभाती है और उसे पहनने वाले के आकर्षण को भी बढ़ाती हैं।

जैसा कि आम तौर पर होता है, व्यापार में हर किसी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने भी कई किस्म की चुनौतिया झेली और हर चुनौती को मात देते हुए वे आगे बढ़ते रहे। आखिरकार वक्त के साथ तालमेल बिठाकर अपने प्रोडक्ट की खासियत को उन्होंने विशिष्टता के साथ बाजार में पेश किया तो उन ज्वेलरी प्रोड़क्ट्स की वजह से उन्हें निरंतर आगे बढऩे में सहयोग मिलता रहा। रांका / कोठारी जानते थे कि किसी भी व्यापार को बड़ा बनाने और विकसित व्यापार को और विकसित करने के लिए कई तरह की विशेषताओं और खासियत की जरूरत होती है, तो उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ईमानदारी को सबसे आगे रखा और कड़ी मेहनत को भी उसके साथ जोडक़र व्यापार में समर्पण के साथ अपने प्रेडक्ट्स की प्योरिटी का भी पूरा ख्याल रखा। राजुभाई कोठारी मानते हैं कि हमें पता था कि हमें अपने संपूर्ण समर्पण के साथ किसी काम को करना चाहिए, ताकि हम जिस काम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वह काम हमारे साथ-साथ आगे बढ़ता रहे और बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप विकसित होता रहे। उनकी इसी खासियत ने आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स को बड़ी तेजी से आगे बढ़ाया। कुछ वर्षो बाद राजुभाई के दोनों पुत्र अक्रांत कोठारी और केतन कोठारी भी इस व्यवसाय से जुड़े और दोनों ने अपने पिता की तरह खुब मेहनत और लगन से कंपनी को आगे बढ़ाया।


वैसे देखा जाए तो ज्वेलरी के बिजनेस में क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है, इसके साथ ही सामान्य से सामान्य उपभोक्ता भी विश्वसनीय ब्रांड की ज्वेलरी ही लेना पसंद करता है। ऐसे में कुल मिलाकर मामला गुणवत्ता यानी क्वालिटी और प्रोडक्ट की प्योरिटी पर ही निर्भर करता है। तो, आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स ने उसका भी पक्का खयाल रखा। वे कहते हैं कि निश्चित रूप से हमारे प्रोक्ट्स को आगे बढ़ाने में कई चुनौतियां आई, लेकिन हमने हर चुनौती को पूरी हिम्मत व ईमानदारी के साथ क्वालिटी कंट्रोल व प्रोडक्ट की प्योरिटी के साथ जोडक़र उसे बाजार में पेश किया तो हमें इसके लिए काफी सराहना मिली। राजुभाई कोठारी मानते हैं कि यदि आपकी क्वालिटी श्रेष्ठ है और प्योरिटी के मामले में आप ईमानदार हैं, तो ज्वेलरी के श्रेत्र में विकसित होने से आपको कोई नहीं रोक सकता।  हमारा क्वालिटी कंट्रोल और प्रोडक्ट की चेकिंग डिस्पैच करने से पहले काफी विशिष्ट पद्धति से की जाती है, ताकि कस्टमर की कोई शिकायत नहीं मिले। हमारा ध्येय है कि ज्वेलरी के प्रोडक्सन, सेल और क्वालिटी के मामले हम बेहतरीन उदाहरण पेश करें और उसमें हम अब तक सफल रहे हैं। पिछले 3३ साल की आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स की विकास यात्रा पर बातचीत करते हुए राजुभाई कोठारी कहते हैं कि हम शून्य से शिखर की यात्रा में लगातार आगे बढ़ते रहे और आज एंटीक ज्वेलरी के मामले में हमारी कंपनी का नाम हमारे प्रोडक्ट सहित हमारे साथ जुड़ी ब्रांड की वैल्यू किसी भी अन्य का मुकाबला करने में हमें ज्यादा प्रभावी साबित करती है। अब हम सीजेड ज्वेलरी और कास्टिंग ज्वेलरी के होलसेलर और मैन्युफैक्चर के रूप में देश भर में तेजी से आगे बढऩे की कोशिश में हैं। वे कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि हमारा प्रोडक्ट हमारी विश्वसनीयता की परंपरा के साथ देश भर में प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचे। इस बारे में हम लगातार कोशिश भी कर रहे हैं और उम्मीद है कि हमारी यह कोशिश सफल होगी। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स न केवल भारतीय ज्वेलरी मार्केट में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ज्वेलरी के मामले में कुछ ऐसे प्रयास कर रहे हैं जहां पर उसे नई रीच हासिल हो। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स के संचालकों की भावना है कि हर जगह उनके रिटेल आउटलेट स्थापित हों और लार्जेस्ट डिस्ट्रिब्युशन मिशन के तौर पर उनका ब्रांड विकसित हो, इसके लिए वे गंभीर स्तर पर प्रयासरत हैं। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स के जेव्लरी व्यापार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह ब्रांड एक नैतिक व्.यापारिक विरासत पर चलकर बेहद कम मार्जिन के साथ व्यापार करने की राह पर अग्रसर है।


अपने प्रोडक्ट् के दम पर आज आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स बहुत तेजी के साथ बाजार में एक नामी ब्रांड के रूप में विकसित हो गया हैं, क्योंकि वे नए अपडेट और नए ट्रेंड के हिसाब से अपने प्रॉडक्ट्स को डिजाइन करके आगे बढ़ा रहे हैं। धनजी स्ट्रीट और ज़वेरी बाजार में सहयोगी संस्थान रखने वाली कंपनी आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स क्वालिटी और प्योरिटी के वैल्यूज के साथ कोई समझौता नहीं करती। यह सही है कि किसी भी व्यवसाय के सफल होने के लिए  क्वालिटी और प्योरिटी की नैतिकता सबसे आवश्यक है और क्वालियी से भी समझौता नहीं किया जाए। आज इटालियन प्रोडक्ट, रोज गोल्ड, सी झेड़ ज्वेलरी जो इंपोर्ट होता था वही ज्वेलरी आज मुंबई मे आर कोठारी द्वारा बनाई जाती है। आर कोठारी एंड कंपनी ज्वेलर्स ज्वेलर्स ने अपने बिजनेस की प्रगति को सुनिश्चित किया तो आज वे सफलता के ऊंचे मुकाम की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।



コメント


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page