top of page

उत्स्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स लिमिटेड एनएसई में सूचीबद्ध हुआ

  • Aabhushan Times
  • Aug 17, 2024
  • 1 min read

मुंबई। एनएसई एडिटोरियल के बान्द्रा कुर्ला काम्पलेक्स के एक विशिष्ट समारोह में देश की अग्रणी सीजेड गोल्ड कंपनी उत्स्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स लिमिटेड को शेयर मार्केट में सूचीबद्ध (लिस्टिंग) किया गया। सुबह 10 बजे जैसे ही कंपनी के डायरेक्टर पंकज जगावत, भंवरलाल जगावत, शशांक जगावत, राकेश जगावत व एनएसई के प्रतिनिधि द्वारा घंटी बजाकर कंपनी के शेयर को शेयर मार्केट में सूचीबद्ध किया गया तभी वहां पर उपस्थित आमंत्रित सभी लोगों ने करतल ध्वनी से तालियां बजाकर स्वागत किया। शेयर मार्केट में सूचीबद्ध होने के 15 मिनिट में ही लाखों शेयर की ट्रेडींग हो गई व अपर सर्किट भी लग गया। कंपनी के डायरेक्टर पंकज जगावत के कुशल नेतृत्व में कंपनी ने सफलता की नई ऊंचाईयां हासिल की। इस समारोह में कोटक महिन्द्रा बैंक, यश बैंक एवं द सारस्वत को ऑपरेटिव बैंक के कई अधिकारीयों सहित उपस्थित गणमान्यों ने भी जगावत परिवार को शुभकामनाएं दी। समारोह में जगावत परिवार के सभी सदस्यों के साथ कंपनी के सभी कार्यकर्ता व कर्मचारीगण भी इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। जगावत परिवार ने सभी अतिथियों का आत्मीयता से सत्कार किया गया।







































 
 
 

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page