एक बार फिर जीजेएस की धूममुंबई में 2 से 5 अप्रेल के बीच सजेगा 'हमारा अपना शो'
भारत की मोस्ट प्रीमियम बीटूबी ज्वेलरी एग्जिबिशन के रूप में विख्यात इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो, जिसे जीजेएस के नाम से ज्यादा जाना जाता है, वह एग्जिबिशन एक बार फिर मुंबई में होने जा रही है। मुंबई के जियो इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 2 से 5 अप्रेल के बीच होने वाली इस बीटूबी ज्वेलरी एग्जिबिशन में देश भर से आए हजारों ज्वेलर्स हिस्सा लेंगे। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सहयोग से ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित इस एग्जिबिशन में 2 से 5 अप्रेल के दौरान 500 से ज्यादा एग्जिबिटर्स, 15 हजार विजिटर्स, 2 हजार बायर्स, 20 लाख से ज्यादा डिजाइंस के अलावा और भी बहुत कुछ खास होगा, जो आज तक किसी ने नहीं देखा। इसे हमारा अपना शो का नाम दिया गया है, तथा यह शो इसी नाम से पहले से ही मशहूर है। जीजेएस ते तहत 3 अप्रेल को बिजनेस नेटवर्किंग के लिए होटल सहारा स्टार में एक शानदार नेटवर्किंग नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि इस बार का यह शो भी बहुत शानदार ढंग से सफल होगा, क्योंकि इसका पिछला इतिहास भी दमदार सफलता का ही रहा है। सन 2023 की तीसरी तिमाही में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक हुए इस शो में केवल 4 दिनों में ही लगभग 18 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था, 450 एग्जिबिटर्स शामिल हुए थे और देश भर से लगभग 10 हजार विजिटर्स ने इस शो में हिस्सा लिया था। इसी उज्जवल इतिहास को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार का यह शो भी भरपूर सफल होगा।
इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन तथा जीजेएस के कन्वीनर संयम मेहरा, वाइस चेयरमेन राजेश रोकड़े, इमीडियेट पास्ट प्रेसिंडेट आशीष पेठे, पास्ट चेयरमेन नितिन खंडेलवाल और अशोक मीनावाला, सीओए मेंबर मदन कोठारी, निलेश शोभावत, साहिल मेहरा, सहवृत्त सीओए मेंबर आशिष वर्धमान कोठारी, कमेटी मेंबर संजय अग्रवाल और कमेटी मेंबर जीजेएस प्रमोद मेहता आदि इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। जीजेएस में देश भर के ज्वेलरी के निर्माता, होलसेलर्स, व रिटेलर्स के साथ-साथ पूरे उद्योग के डीलर्स आदि उपस्थित रहेंगे। जीजेएस का पिछला इतिहास देखा जाए, तो हर साल होने वाला यह शो पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी निर्माताओं, होलसेलर्स, व रिटेलर्स सहित ज्वेलरी व्यापारियों और प्रतिनिधियों को एक मंच पर इक_ा करता है। मुंबई के बीकेसी में विख्यात जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 2 से 5 अप्रेल के बीच होने वाली इस बीटूबी ज्वेलरी एग्जिबिशन को जीजेएस व्यापार करने के लिए सर्वोत्तम सोर्सिंग प्लेटफॉर्म मान रहा है और माना जा रहा है कि भारतीय ज्वेलरी में रुचि रखने वाले प्रत्येक ज्वेलर्स को इसमें अवश्य भाग लेना ही चाहिए, यह एक ऐसा महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है। जीजेएस में भारत से बड़ी संख्या में ज्वेलरी एग्जिबिटर्स की भागीदारी शामिल है। यह शो ज्वेलरी के निर्माताओं, होलसेलर्स व रिटेलर्स के लिए विभिन्न विशिष्ट और ट्रेंडसेटिंग ज्वेलरी की खोज करने और एक मजबूत व्यावसायिक संबंध को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने वाला शो माना जाता है। यह ज्वेलरी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ व्य्वसायियों को एक छत के नीचे इक_ा करता है, जहां पर परस्पर नेटवर्किंग, जानकारी के साझाकरण और नई व्यावसायिक संभावनाओं की खोज की सुविधा प्रदान करता है। जीजेएस में आने वाले देश भर के ज्वेलर्स के लिए यह एक बशकीमती और समृद्ध अनुभव माना जाने लगा है। जीजेएस के दौरान ही इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा आयोजित इस एग्जिबिशन जीजेसी नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है। जीजेसी द्वारा आयोजित यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य ज्वेलरी इंडस्ट्री के सदस्यों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए एक नेटवर्किंग मंच बनाना है। इस जीजेसी नाइट में मनोरंजन और कॉकटेल डिनर के साथ फाइव स्टार होटल में ज्वेलरी व्यापारिक संस्थानों के मालिकों के बीच परस्पर मेल - मिलाप और संबंध विकसित करने तथा पुराने संबंधों के मजबूती देने का खास उद्देश्य है। जीजेसी नाइट में फैशन शो के माध्यम से रैंप पर ज्वेलरी की एग्जिबिशन भी शामिल है, जिसमें प्रसिद्ध ज्वेलर्स द्वारा भारत के कुछ बेहतरीन ज्वेलरी कृतियों का प्रदर्शन किया जाना शामिल हैं। जीजेएस को भारत और विदेशों में नवीनतम ज्वेलरी फैशन के साथ जुड़ा हुआ शो माना जाने लगा है। भारतीय ज्वेलरी जगत में बहुत तेजी से स्थापित हो रहे इस ज्वेलरी शो में देश भर के ज्वेलरी निर्माताओं का आना, होलसेलर्स का आकर्षित होना तथा और रिटेलर्स का खरीददार बनकर पहुंचना ही इस शो की सबसे बड़ी सफलता है। लगभग 500 के आसपास ज्वेलरी निर्माता अपनी बेहतरीन ज्वेलरी को प्रदर्शित करने और सेल बढ़ाने के लिए एक अनूठे मंच के रूप में इस शो में पहुंच रहे हैं।
इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन तथा जीजेएस के कन्वीनर संयम मेहरा का कहना है कि भारत के मोस्ट प्रीमियम बीटूबी ज्वेलरी एग्जिबिशन शो के रूप में विख्यात इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो यानी जीजेएस इस बार भी जबरदस्त सफल रहेगा। वे कहते हैं कि भारत की 5000 साल पुरानी ज्वेलरी विरासत को नए सिरे से याद करने की दिशा में लगभग 25,000 वर्ग मीटर में फैला एक नया एक्सपो ज्वेलरी इंडस्ट्री में व्यापाक बदलाव की एर नई लहर पैदा करने के लिए तैयार है। जीजेएस के नाम से मशहूर इस ज्वेलरी एग्जिबिशन में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 2 से 5 अप्रेल के दौरान देश भर के 500 से ज्यादा ज्वेलरी निर्माता शामिल होंगे, वे अपनी 20 लाख से ज्यादा ज्वेलरी डिजाइंस के एग्जिबिटर्स के रूप में वहां आने वाले 15 हजार ज्वेलरी ट्रेडर्स तथा 2 हजार बायर्स के लिए बहुत कुछ खास लेकर पहुंच रहे हैं।
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 2 से 5 अप्रेल के दौरान 500 से ज्यादा एग्जिबिटर्स, 15 हजार विजिटर्स, 2 हजार बायर्स, 20 लाख से ज्यादा डिजाइंस को जीजेएस के रूप में इक_ा करनेवाली संस्था देश भर के 3 लाख से अधिक ज्वेलरी व्यवसायों के हितों का प्रतिनिधित्व करनेवाली ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल एक राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक संस्था है, जिसकी स्थापना ज्वेलरी उद्योग के हितों की रक्षा तथा व्यापार को बढ़ावा देने की गतिविधियों के संचालन तथा इसके विकास के लिए व्यापक के उद्देश्य से की गई थी, जिसके तहत भारत में मोस्ट प्रीमियम बीटूबी ज्वेलरी एग्जिबिशन के रूप में विख्यात जीजेएस आयोजित किया जा रहा है। जीजेसी, पिछले 15 वर्षों से, सरकार और ज्वेलरी व्यापारिक जगत के बीच एक ब्रिज के रूप में काम कर रहा है और साथ ही उद्योग के विकास के लिए जीजेएस जैसी ज्वेलरी एग्जिबिशन की शानदार पहल भी कर रहा है। जीजेएस की आयोजक संस्था इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन तथा जीजेएस के कन्वीनर संयम मेहरा सहित ज्यादातर पदाधिकारियों की राय में इस बार 2 से 5 अप्रेल के बीच होनेवाला यह शो (जीजेएस) देश विदेश के ज्यादातर ज्वेलर्स के लिए एक बेहद नए तथा शानदार सफलता के अनुभव के रूप में रहेगा है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ने अपने इस शो को जीजेएस नाम से मशहूर कर दिया है, यही इसकी सबसे बड़ी सफलता है। हा।
जीजेसी देश भर के 3 लाख से अधिक रत्न और आभूषण व्यवसायों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। जीजेएस में ज्वेलरी क्षेत्र के विभिन्न सेगमेंट्स जैसे गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, प्लेटिनम, स्टोन्स व मशीनरी इत्यादि सभी को स्टॉल्स होंगे। देश भर से जीजेएस में आने वाले ज्वेलर्स के मन में यहां के वातावरण को देखकर यह विश्वास बनने लगा है, कि इस शो में हिस्सा लेने से बिजनेस बढ़ता है और एग्जिबिटर्स की अखिल भारतीय उपस्थिति के बीच हर ज्वेलर के व्यापारिक संबंध भी विकसित होते हैं। देखा जाए, तो जीजेएस भले ही एक नया शो है, लेकिन फिर भी इसकी आयोजक संस्था इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों के कारण यहां पर एक ऐसा व्यापारिक वातावरण मिलता है कि देश भर से आने वाले ज्वेलर्स अपने बिजनेस के विस्तार के लिए नया कस्टमर बेस डेवलप करने के अवसर देखने लगे हैं, साथ ही अपने बिजनेस की नेटवर्किंग के लिए होनेवाली जीजेसी नाइट में ट्रेड डेवलपमेंट के वातावरण में रहते हुए अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के अवसर के रूप में देख रहे है। लगभग 25 हजार वर्ग फीट में होनेवाले इस शो, यानी जीजेएस को ज्वेलरी बिजनेस में व्यापारिक सफलता के नए अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
ज्वेलरी इंडस्ट्री की दुनिया में जीजेएस के महत्व तथा संभावित सफलता का अंदाजा महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे विशेष रूप से होली के बाद आने वाले नववर्ष तता विवाह के सीजन से जोडक़र व्.यापार के विकास की योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। बिजनेस डेवलपमेंट ही आनेवाले दिनों में इस शो की सफलता के आधार के रूप में साबित होगा।
--------------------------------------------------------------------------------
मुंबई के बीकेसी स्थित प्रतिष्ठित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 2 से 5 अप्रेल के बीच भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री के सबसे शानदार शो होने जा रहा है। जीजेएस के नाम से मशहूर इस बहुप्रतीक्षित शो में देश भर के 15 हजार ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। जीजेएस को लेकर दश भर के ज्वेलर्स में खासा उत्साह है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------
जीजेएस में देश भर के ज्वेलरी के निर्माता, होलसेलर्स, व रिटेलर्स के साथ-साथ पूरे उद्योग के डीलर्स आदि उपस्थित रहेंगे। जीजेएस का पिछला इतिहास देखा जाए, तो हर साल होने वाला यह शो पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी निर्माताओं, होलसेलर्स, व रिटेलर्स सहित ज्वेलरी व्यापारियों और प्रतिनिधियों को एक मंच पर इकट्ठा करता है।
------------------------------------------------------------------------
For more Updates Do follow us on Social Media
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram Page-https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments