ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमिस्टिक काउंसिल के अध्यक्ष बने राजेश रोकडे

भारतीय रत्न एवं आभूषण उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल (जीजेसी) ने राजेश रोकडे को परिषद का अध्यक्ष और अविनाश गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना है। दिसंबर २०२४ में आयोजित सीओए चुनाव के बाद सीओए २०२५-२६ की परिषद की पहली बोर्ड बैठक के दौरान इसकी पुष्टि की गई। रोकडे ज्वेलर्स के संचालक राजेश रोकडे आभूषण उद्योग में १०० से अधिक वर्षों की उल्लेखनीय विरासत को कायम रखते हैं। जीजेसी के उपाध्यक्ष और कानूनी समिति के संयोजक के रूप में उनके सक्रिय नेतृत्व ने रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए जीएसटी, आयात शुल्क, हॉलमार्किंग, ४११ और कई अन्य महत्वपूर्ण मामलों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करके आभूषण उद्योग को काफी लाभान्वित किया है। राजेश रोकडे ने कहा, इस महत्वपूर्ण समय में जीजेसी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी लेने पर मुझे बेहद गर्व है। भारतीय रत्न और आभूषण उद्योग परिवार्तन के मुहाने पर खड़ा है, और हमारा मिशन सतत विकास, उपभोक्ताओं के विश्वास में वृद्धि और वैश्विक मंच पर अधिक मान्यता की दिशा में सामूहिक रूप से काम करना है। मैं अपने साझा दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए उद्योग के हितधारकों के साथ सहयोग करने के लि तत्पर हूं।
Comments