top of page

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल द्वारा आयोजितजीजेएस शानदार रहोगा इस बार

  • Aabhushan Times
  • Sep 9, 2024
  • 6 min read

ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला 'जीजेएसÓ  इंडिया ज्वेलरी शो, दीपावली एडिशन 2024 का 6ठा संस्करण इस बार जादूई होगा। यह शो ज्वेलर्स के लिए नवीनतम ट्रेंड्ज का शो होगा, जहां ज्वेलरी निर्माता, बुलियन विक्रेता, ज्वेलरी विक्रेता और ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति के लिए ज्वेलरी उद्योग के मार्केट लीडर्स से जुडऩे के अवसर होंगे,,व्यापार को विकसित करने का माहौल होगा और भारत की सबसे प्रीमियम बी-टू-बी ज्वेलरी प्रदर्शनी की भव्यता का अनुभव नए तरिकों से व्यापार के नए आयाम स्थापित करने का माहौल देगा। मुंबई में 25 से 28 सितंबर 2024 तक चलनेवाला यह प्रीमियम शो ज्वेलरी व्यापार की उत्कृष्टता का प्रदर्शन होगा, जो भारतीय ज्वेलरी उद्योग को नए तरीके से परिभाषित करेगा। इस ज्वेलरी एग्जिबिशन को 'इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो- हमारा अपना शोÓ के रूप में ज्वेलरी इंडस्ट्री को लोगों के दिलों में जगह मिल रही है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) का यह 6ठां शो होगा, जिसकी सफलता को लेकर जीजेसी पूरी तरह से आश्वस्त है।


मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले जीजेएस एग्जिबिशन में 400 से अधिक एग्जिबिटर्स के 700 से ज्यादा ज्वेलरी प्रोडक्ट्स बूथ, 15 हजार से ज्यादा विजिटर्स, 2 हजार मेज़बान खरीदार, नेटवर्किंग नाइट्स और इंटरेक्टिव सेमिनार इस शो के खास आकर्षण होंगे। इस जीजेएस इंडिया ज्वेलरी शो की खास बात यह है कि यह त्यौहार और शादी के मौसम से पहले बिल्कुल सही समय पर डिलीवरी के वक्त आयोजित हो रहा है। नवरात्रि से 8 दिन पहले, दशहरा से 17 दिन पहले, धनतेरस से 34 दिन पहले, दीपावली से 37 दिन पहले और विवाह के सीजन से 48 दिन पहले आयोजित होने के कारण यह शो हर किसी की हसरतों का शो माना जा रहा है। जीजेएस एग्जिबिशन के इस दीपावली एडिशन 2024 में गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी, रियल डायमंड ज्वेलरी, लूज डायमंड्स, स्टोन्स और पर्ल, लैब ग्रेन डायमंड्स सहित ज्वेलरी इंडस्ट्री से संबद्ध मशीनरी के स्टॉल्स होंगे।


देश - दुनिया से आने वाले विजिटर्स के लिए जीजेएस एग्जिबिशन के इस दीपावली एडिशन 2024 में लिए खास तौर पर एग्जिबिशन स्थल पर विशेष फूड एंड ब्रेवरेज सुविधाओं के साथ नि:शुल्क लाउंज प्रवेश, लाउंज में हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस, जीजेएस के दौरान आयोजित सेमिनार और नेटवर्किंग नाइट में बैठने की आरक्षित जगह, डेडिकेटेड पार्किंग स्थल, रियायती दरों पर निजी शटल कार सेवा एग्जिबिशन स्थल पर शो तक शीघ्र पहुंचने हेतु विशेष प्रवेश व निकास सहित बैज पर विशेषाधिकार प्राप्त विजिटर्स लोगो की सुविधा रखी गई है, तोकि उसमें आने वाले ज्वेलरी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन एवं जीजेसी के कन्वीनर संयम मेहरा ने कहा कि मुंबई में 25 से 28 सितंबर 2024 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मुंबई में जीजेएस - इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो के आगामी सितंबर संस्करण के लिए जीजेसी पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि ज्वेलरी के ब्रांड्स को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए आयोजित किए जा रहे जीजेएस एग्जिबिशन के दौरान एग्जिबिटर्स को विकास के अवसर प्रदान करने के लिए जीजेसी को गर्व है। उनका कहना है कि ये अवसर प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें, जो केवल सीमित संख्या में प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध होंगे। इस ज्वेलरी शो में भारत की 5000 वर्ष पुरानी ज्वेलरी परंपरा की विरासत को गोरवान्वित करते हुए, 25 हजार वर्ग मीटर में होने जा रहा यह एक नया एक्सपो ज्वेलरी इंडस्ट्री में आमूल-चूल परिवर्तन की लहर पैदा करने के लिए तैयार है।


ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन एवं जीजेसी के कन्वीनर संयम मेहरा, वाइस चेयरमेन संजय रोकड़े, इमीडियेट पास्ट चेयरमेन आशीष पेठे, पूर्नव चेयरमेन नितिन खंडेलवाल एवं अशोक मीनावाला सहित सीओए सदस्य मदन कोठारी, सीओए सदस्य एवं जीजेसी के सह कन्वीनर नीलेश शोभावत, सीओए सदस्य साहिल मेहरा, सहित सहवृत्त सीओए सदस्य आशीष वर्धमान कोठारी, कमेटी सदस्य संजय अग्रवाल, जीजेएस कमेटी सदस्य प्रमोद मेहता एवं श्रीपाल ढोलकिया के नेतृत्व में जीजेएस की सारी पूर्ण होने जा रही हैं। भारत में ज्वेलरी इंटस्ट्री के विकास और नए आयाम देने को कटिबद्ध ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बी-टू-बी ज्वेलरी एक्सपो "जीजेएस - इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो" में जेम एंड ज्वेलरी के शीर्ष निर्माता एवं होलसेल विक्रेता और साथ ही पूरी ज्वेलरी इंडस्ट्री के डीलर भी सहभागी होने जा रहे हैं। जीजेएस पूरे भारत से सर्वश्रेष्ठ रिटेलर्स, होलसेलर्स,  निर्माताओं, व्यापारियों और मार्केट के प्रमुख प्रतिनिधियों को एक छत के नीचे लाने का सफल प्रयास है। जीजेएस व्यापार करने के लिए एक फाइनल सोर्सिंग प्लेटफ़ॉर्म है और भारतीय ज्वेलरी मार्केट में रुचि रखने वाले हर ज्वेलर के लिए इसमें भाग लेना ज़रूरी माना जाता है। हर साल जीजेएस में भारत भर से बड़ी संख्या में प्रदर्शक भाग लेते हैं। यह शो रिटेल विक्रेताओं के लिए विभिन्न विशिष्ट और ट्रेंडसेटिंग ज्वेलरी को देखने और एक मजबूत व्यापारिक संबंध को प्रोत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाता है। यह शो ज्वेलरी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ व टॉप बिजनेसमैन को एक छत के नीचे एकत्रित करके बाजार को डेवलप करने के अवसर प्रदान करता है, नेटवर्किंग, नई नई जानकारी का आदान - प्रदान करने के साथ ही नई व्यावसायिक संभावनाओं की खोज की सुविधा भी यह शो प्रदान करता है। जीजेएस सभी ज्वेलर्स, ट्रेडर्स, होलसेलर्स, बुलियन ट्रेडर्स आदि के लिए एक मूल्यवान और समृद्ध अनुभव बनाने के लिए समर्पित है।


ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल, ज्वेलरी ट्रेड से जुड़ी देश भर की विभिन्न व्यापारिक संस्थाओं का एक राष्ट्रीय फैडरेशन है, जिसकी स्थापना ज्वेलरी उद्योग के कामकाज और इसके उद्देश्यों को विस्तृत दृष्टिकोण के साथ संबोधित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि ज्वेलरी इंडस्ट्री के हितों की रक्षा करते हुए इसके विकास को बढ़ावा दिया जा सके। पिछले 19 वर्षों से सरकार और व्यापार के बीच एक सेतु के रूप में काम कर रही संस्था जीजेसी एक स्व-वित्तपोषित व्यापार निकाय के रूप में सक्रिय है, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री की ओर से तथा ज्वेलरी उद्योग के लिए विभिन्न पहल करती रही है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल देश भर के 6 लाख से ज़्यादा जेम एड ज्वेलरी कारोबारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है। जीजेसी ज्वेलरी इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे ज्वेलरी निर्माता, जिव्लरी के रिटेल विक्रेता, होलसेल विक्रेता, गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम, डायमंड, स्टोन्स आदि सहित मशीनरी आदि का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें बुलियन से लेकर खुदरा तक की पूरी उद्योग श्रृंखला शामिल है। जीजेसी ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास और सहायता के लिए विभिन्न व्यावसायिक पहल करने के साथ विभिन्न कार्यक्रम भी संचालित करती है, जिनका उद्देश्य ज्वेलरी इंडस्ट्री और बिजनेस के ट्रेंड्स में बदलाव, स्तरीयता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के अलावा  ज्वेलरी उद्योग के विकास और अभिवृद्धि को भी बढ़ावा देता है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) ज्वेलरी के रिटेल व्यापार के साथ - साथ प्रोडक्शन क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रचार गतिविधियों का संयोजन भी करती है। ज्वेलरी क्षेत्र में कौशल्य विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसरों का विस्तार करने के उद्देश्य से जीजेसी कारीगरों, रिटेल क्षेत्र आदि के कौशल्य विकास के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम भी चलाता है, तथा प्रशिक्षित व स्किल्ड डिजाइनिंग कारीगरों को व्यावसायिक मंच भी प्रदान करता है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और विकसित होते रोजगार के अवसरों को और विकसित करने की सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) विभिन्न जेम एंड ज्वेलरी संस्थानों के साथ मिलकर काम करती है।


माना जा रहा है कि देश के ज्वेलरी बिजनेस को नए आयाम देने तथा ज्वेलर्स को नए ट्रेंड्स समझने में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल का यह ज्वेलरी शो बेहद सफल रहेगा, क्योंकि अपेक्षाकृत बेहतरीन ढंग से आयोजित हो रहा यह शो अपने आप में बेहद अलग है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल के चेयरमेन एवं जीजेसी के कन्वीनर संयम मेहरा का कहुना है कि इस ज्वेलरी एग्जिबिशन में भाग लेकर ज्वेलर्स अपने ब्रांड को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं और अपने उत्पादों की रीच बढ़ा सकते हैं। उनका मानना है कि हर ज्वेलरी शो बिजनेस के विस्तार तथा बाजार की साख बढ़ाने में महत्वपूर्ण कार्य करता है, उसी तरह से यह ज्वेलरी एग्जिबिशन भी अपने सभी सहभागियों के लिए अपने ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने का बेहतरीन अवसर के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जहां, हर ज्वेलर अपने उत्पादों की गुणवत्ता को प्रदर्शित करके  अपने बिजनेस नेटवर्क का विस्तार करने में सफल होंगे। आभूषण टाइम्स का मानना है कि जीजेएस एक ज्वेलरी एग्जिबिशन के रूप में देश के ज्वेलर्स के दिलों में बहुत मजबूती से अपनी जगह बना रहा है, और बाजार से मिल रहे संकेत साफ है कि इस बार का जीजेएस अपने पिछले हर शो के मुकाबले नया इतिहास रचेगा।








संयम मेहरा - चेयरमेन-जीजेस


जीसेएस ज्वेलरी एगिजिबिशन का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे आयोजन ज्वेलरी बिजनेस के विकास में मील का पत्थर हैं। मेरा मानना है कि जिस शो में 15 हजार विजिटर्स तथा 400 से ज्यादा एग्जिबिटर्स के 700 से ज्यादा स्टाल्स हो, वह शो निश्चित रूप से सफल होगा।








राजेश रोकडे - वाईस चेयरमेन-जीजेसी


जीजेएस के ज्वेलरी एग्जिबिशन अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम हैं और अपने उत्पादों को बाजार के समझ बेहतरीन ढेग से प्रदर्शित करने का साधन भी।  इसके साथ ही हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता से अपनी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ा सकते हैं।









नितिन खण्डेलवाल - पूर्व चेयरमेन-जीजेसी


ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के इस ज्वेलरी शो की अपनी अलग अहमियत है, जो बाजार के नवीनतम रुझानों और तकनीकों को अपनाने का शानदार आयोजन है, जहां हर ज्वेलर को अपने उत्पादों को अद्वितीय बनाने के नए नए रास्ते मिलते हैं।









आशिष पेठे - पूर्व चेयरमेन-जीजेसी

जीजेएस ज्वेलरी एग्जिबिशन में भाग लेना हर ज्वेलर के व्यवसाय के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है।जीजेएस एग्जिबिशन एक ही छत के नीचे अनेक ज्वेलर्स के प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करने वाला शो है, तो यह शो निश्चित रूप से हर किसी के लिए सफलता का द्वार भी साबित होता है।



 
 
 

Comentarios


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page