top of page
  • Aabhushan Times

चेन्नई में रॉयल चेन्स केनवीन कार्यालय का भव्य उद्घाटन


चैन्नई मे रॉयल चेन के नये कार्यालय का उद्घाटन बड़े ज़ोर शोर से संपन्न हुआ। रॉयल चेन के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष जैन ने सबका स्वागत किया। मुंबई ज़वेरी बाजार और ज्वेलरी इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने रॉयल चेन परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जयंतीलाल चलानी, अध्यक्ष एमजेडीएमए और चलानी ज्वैलरी मार्ट चेन्नई के मैनेजिंग डायरेक्टर, अशोक कुमार जैन - मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मी ज्वेलरी, महावीर चंद - मैनेजिंग डायरेक्टर जे सी ज्वैलरी शामिल थे। साथ ही वुमिदी बंगारू ज्वेलर्स, प्रिंस ज्वैलरी चेन्नई और मंगल एंड मंगल त्रिची की कॉर्पोरेट टीम भी रॉयल चेन्स के उद्घाटन अवसर में शामिल हुए। आभूषण टाइम्स की ओर से रॉयल चेन्स परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।




For more Updates Do follow us on Social Media

Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes

Instagram-https://www.instagram.com/aabhushantimes

Top Stories

bottom of page