जनवरी के पहले सप्ताह में पांच दिवसीय आयोजन दो जगहों पर घटते- बढ़ते भाव के बीच भी ज्वेलर्स को नई उम्मीद आइआइजेएस सिग्नेचर पर सबकी निगाह
कोई नहीं जानता कि जनवरी महीने तक गोल्ड और सिल्वर के रेट्स कहां तक पहुंचेंगे, फिर से बढ़ेगे या और नीचे गिरेंगे या स्थिर रहेंगे। परंतु सभी यह बात जानते हैं कि गोल्ड, सिल्वर और डायमंड व प्लेटिनम ज्वेलरी की सेल लगातार जारी रहेगी, यह निश्चित है। इसीलिए आगामी साल के पहले महीने के पहले सप्ताह में होने वाले 'आइआइजेएस सिग्नेचर' एग्जिबिशन की तैयारिय़ां भी जौरों से चल रही है। जीजेईपीसी के नाम से विख्यात जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा ज्वेलरी सेक्टर के विकास के लिए आयोजित किया जानेवाला 'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' एग्जिबिशन अर्थात इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो सिग्नेचर इस बार भी कुल 5 दिनों तय आयोजित होगा। हर साल की तरह इस साल भी कई बिलियन अमेरिकी डॉलर का आश्चर्यजनक कारोबार करके उद्योग में एक नया मानक स्थापित करने की कोशिशें 'आइआइजेएस सिग्नेचर' में होंगी। आगामी साल 2025 के जनवरी महीने में 4 से 7 तारीख तक 'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' मुंबई में जीओ वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर और 5 से 8 जनवरी तक को बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, नेस्को, गोरेगांव, में आयोजित होगा। 'आइआइजेएस सिग्नेचर' का यह 17वां संस्करण होगा।
'आइआइजेएस सिग्नेचर' भारत के बड़े ज्वेलरी शो में माना जाता है। इसे दुनिया के सबसे बड़े बीटूबी जेम एंड ज्वेलरी शो 'आइआइजेएस प्रीमियर' के विकल्प के तौर पर शुरू किया गया था, जो आज इतना सफल हो गया है कि 'आइआइजेएस प्रीमियर' जैसा ही बिजनेस करने लगा है। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की विशेष कोशिशों से सफलता के इस मुकाम पर पहुंचा 'आइआइजेएस सिग्नेचर' ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए अपने आप में एक रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि माना जा रहा है।
'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' मुंबई में 1,25,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आयोजित किया जा रहा है, जो कि अपने आप में एक विशाल एग्जिबिशन एरिया होगा। आइआइजेएस प्रीमियर के बाद इतने बड़े क्षेत्रफल में आयोजित होनेवाला देश का यह दूसरा एग्जिबशन होगा। 'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' में लगभग 3000 से अधिक स्टॉल और 1500 एग्जिबिटर्स होंगे, जिसमें लगभग 60 देशों के अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स सहित 25 हजार से अधिक खरीदार शामिल होने की तैयारी है। 'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' में शामिल होने के लिए भारत के करीब 800 से अधिक शहरों के ज्वेलर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की तैयारी दर्शाई है।
'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' के संयोजन में, इस बार उल्लेखनीय तौर पर ब्राह्मी थीम की ज्वेलरी का जलवा देखने को मिलेगा। यह आयोजन पूरे वैश्विक स्तर पर रत्न और आभूषण बिजनेस से जुड़े लोगों को एक छत के नीचे एकजुट करेगा। एग्जीबिटर्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री के अग्रणियों की विविधता के साथ, 'आइआइजेएस सिग्नेचर' के इस 17वें संस्करण की खास बात यह है कि यह सामान्य ज्वेलर के मन में भी खास होने का अहसास जगाता है क्योंकि यहां की सहभागिता से इनोवेटिव आइडियाज, नेटवर्किंग और बिजनेस डेवलपमेंट के अवसरों का एक उल्लेखनीय संगम होने का विश्वास पैदा होता है, जहां वैश्विक भागीदारी और ज्वेलरी निर्माण में तकनीकी विकास पर जोर देखने को मिलता है। दरअसल, भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री को वैशेविक पहचान देने में आइआइजेएस तथा इसकी आयोजक संस्था जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की देश के विभिन्न ज्वेलरी ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह का कहना है कि आइआइजेएस सिग्नेचर का यह 17वां आयोजन शानदार तौरीके से सफल होगा तथा इसके रिकॉर्ड तोड़ कारोबार के आंकड़ों तथा ज्वेलर्स की उल्लेखनीय प्रगति को दुनिया देखेगी। हमारी कोशिश है कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय खरीदार ज्यादा से ज्यादा आएं और हमारा इस बात पर जोर है कि यह शो हर हाल में हर बार की तरह ही सफलता का नया शिखर छूए, क्योंकि ज्वेलरी उद्योग के हर व्यक्ति की व्यापार के विकास की हर की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत रहे हैं। आज भारतीय ज्वेलरी की साख दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है, यह देखने में आ रहा है, तो यह भी लग रहा है कि हमारे देश के छोटे छोटे कस्बों के ज्वेलर्स भी आगे बढ़ रहे हैं। आज सही मायने में आइआइजेएस सिग्नेचर को एक प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, तो दुनिया भर के देशों से भी हमें शानजदार प्रतिसाद मिल रहा है।
भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में आइआइजेएस सिग्नेचर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसकी सर्वत्र सराहना मिल रही हैं तथा इस शो को माध्यम से ज्वेलरी इंडस्ट्री को हर बार एक नई सांस मिलती है, ऐसा माना जाता है। सही कहा जाए, तो आइआइजेएस सिग्नेचर को ज्वेलरी के मामले में शिल्प कौशल में भारत की विरासत का जश्न कहा जा सकता है, जो देश की कलात्मकता और वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन भी कहा जा सकता है। आइआइजेएस सिग्नेचर में शीर्ष स्तरीय लक्जरी और डिजाइन ब्रांड्स की विशेषता वाली ज्वेलरी अपने आप में बहुत शानदार किस्म के प्रमुख आकर्षण रहेंगे, जो अपनी असाधारण गुणवत्ता के प्रति आकर्षित करेंगे। कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिनिधि मंडलों ने आइआइजेएस सिग्नेचर के आयोजन में हिस्सेदारी लेकर इसे व्यापाक पैमाने पर सहयोग करते हुए सफल बनाने का आश्वासन दिया है क्योंकि उनको भी लगता है कि आइआइजेएस सिग्नेचर प्रत्येक ज्वेलर के लिए विकास के अवसरों का एक शानदार प्लेटफ़ॉर्म है।
दुनिया भर में आइआइजेएस सिग्नेचर को लेकर काफी उत्साह है। क्योंकि यह आयोजन ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स और निर्माण की नई नई खोज के लिए शो के मंच के रूप ले चुका है। इस शो को भारत के ज्वेरी इंडस्ट्री में विकास और उसमें आगे बढऩे के सहयोग के अवसर के रूप में भी देखा जाता है। आइआइजेएस सिग्नेचर 2025 में ज्वेलरी इंडस्ट्री की उभरती प्रतिभाओं तथा नए बिजनेसमैन के लिए भी खास इवसर हैं, जहां पर अपनी रिकॉर्ड-सेटिंग सफलता और वैश्विक प्रभाव के साथ उत्साही ज्वेलर्स इस आयोजन को एक खास मंच के रूप में देख सकते हैं। इस बार के शो में कुल 5 प्रदर्शनी हॉल हैं, आगंतुकों के लिए पंजीकरण का निर्भाधित सुविदा के साथ साथ प्रवेश और निकास के लिए डिजिटल एंट्री बैज और फेस ट्रैक तथा शो में नवीनतम अपडेट और विस्तृत सुविधाओं के लिए आइआइजेएस एप्प, आसान नेविगेशन के लिए 3डी इंटरैक्टिव फ्लोर प्लान सहित होटलों और दोनों आयोजन स्थलों के बीच आने-जाने के लिए शटल बस सेवाएं व आयोजन स्थल के निकट 5-सितारा, 7-सितारा और बजट होटल आवास की सुविधा और नेटवर्किंग इविंग जैसे आयोजन तथा इनोवेट वार्ता अर्थात सेमिनार भी 'आइआइजेएस सिग्नेचर - 2025' की खास विशेषताएं होंगी। 'आइआइजेएस सिग्नेचर' में 4 से 7 जनवरी तक जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और 5 से 8 जनवरी तक बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, नेस्को, गोरेगांव दोनों जगहों पर गोल्ड व सीजेड ज्वेलर के अलावा डायमंड, रत्न एवं अन्य जडि़त ज्वेलरी, सिल्वर की कलाकृतियां तथा ज्वेलरी और गिफ्ट आर्टिकल्स, लूज स्टोन्स तथा ज्वेलरी इंडस्ट्री से संबद्ध शैक्षणिक व लैबोरेटेरीज आदि के स्टॉल्स होंगे।
जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल देश में ज्वेलरी इंडस्ट्री की सर्वोच्च संस्था है, जिसकी स्थापना सन 1966 में हुई थी। यह संस्था भारत सरकार के साथ मिलकर ज्वेलरी सेक्टर के विकास की भूमिका तय करती है, जिसके देश भर में लगभग 8 हजार के आसपास सदस्य हैं। भारत के दो सबसे बड़े ज्वेलरी ट्रेड शो, आइआइजेएस प्रीमियर और आइआइजेएस सिग्नेचर के आयोजन के साथ साथ यह आइआइजेएस तृतिया का भी आयोजन करके ज्वेलरी बिजनेस को बढ़ावा देने को प्रयासरत है। अंतरराष्ट्रीय विज्ञापनों, प्रकाशनों और ऑडियो-विजुअल के माध्यम से भारतीय ज्वेलरी सेक्टक की छवि को लगातार उंचे पायदान पर पहुंचाने की कोशिश में लगी जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल रफ डायमंड, कलर्ड जेमस्टोन का सप्लाई और रेडी ज्वेलरी की सोर्सिंग में सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए विभिन्न देशों को आमंत्रित करते विभिन्न देशों के खरीददारों तथा निर्माताओं की मीटिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संभावित भागीदारों और खरीदारों की पहचान भी करती है, ताकि भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री की सफलता और तेजी से आगे बढ़े।
दुनिया भर में आइआइजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी शो की बड़ी प्रतिष्ठा है। पिछले 17 साल से निरंतर कोई आयोजन होना तथा हर साल, साल दर साल लगातार उसका पिछली बार कसे ज्चयादा उंची पायदान पर चढ़ जाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है, लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ी बात यह है कि उसमें लगातार व्यापार के विकासित होने के हर बार नए नए तकीके सीखने को मिलते हैं। आइआजेएस में कई ज्वेलर्स ऐसे हैं, जो जबसे आइआइजेएस सिग्नेचतर से जुड़े हैं, तब से उनके बिजनेस करने के तौर तरीकों में तो व्यापाक बदलाव देखने में आ ही हैं, उनकी जबरदस्त ब्रांडिंग भी हुई है, जिससे उनकी कमाई बी कई गुना बढ़ गई है। जीजेईपीसी की यह इंटरनेशनल लेवल की ज्वेलरी एग्जीबिशन आइआइजेएस सिग्नेचर अपने आप में बेहद सफल है, जिसकी अभी से सभी को प्रतीक्षा है। क्योंकि गोल्ड, सिल्वर के रेट्स भले ही कोई नहीं जानता कि कहां जाएंगे, लेकिन आइआइजेएस सिग्नेचर से व्यापार जरूर बढ़ेगा, इसका सभी को विश्वास है।
जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह का कहना है कि आइआइजेएस
सिग्नेचर का यह 17वां आयोजन शानदार तौरीके से सफल होगा तथा इसके रिकॉर्ड तोड़ कारोबार के आंकड़ों तथा ज्वेलर्स की उल्लेखनीय प्रगति को दुनिया देखेगी। हमारी कोशिश है कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय खरीदार ज्यादा से ज्यादा आएं और हमारा इस बात पर जोर है कि यह शो हर हाल में हर बार की तरह ही सफलता का नया शिखर छूए, क्योंकि ज्वेलरी उद्योग के हर व्यक्ति की व्यापार के विकास की हर की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत रहे हैं।
Recent Posts
See Allजीजेईपीसी के अध्यक्ष श्री विपुल शाह ने रत्न एवं आभूषण निर्यात को बढ़ाने के लिए की अनेक नए उपायों की घोषणा प्राकृतिक हीरे के कारोबार को...
Comentários