जल्द सोने की तरह चांदी पर भी हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य
- Aabhushan Times
- Jan 13
- 1 min read

मुंबई। सोने की तरह चांदी पर भी जल्द हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकती है, ताकि, खरीदार चांदी की शुद्धता को लेकर निश्चिंत हो सके। खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इंडियन स्टेंडड्र्स ब्यूरो (बीआईएस) को उपभोक्ताओं की मांग के अनुरूप चांदी और चांदी के आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए। जोशी ने बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में कहा कि बीआईएस इस पर विचार - विमर्श कर निर्णय ले सकता है। जोशी ने मीडिया को बताया कि इस दिशा में काम शुरू हो चुका है और सरकार स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार तथा बीआईएस द्वारा इसकी व्यवहारिकता का आकलन कर निर्णय लेगी। वहीं, बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि ब्यूरो तीन से छह महीने में अनिवार्य चांदी हॉलमार्किंग लागू करने के लिए तैयार हो सकता है। स्टेकहोल्डर्स इसके पक्ष में हैं। छह अंक वाले अल्फान्यूमेरिक कोड पर चर्चा जारी है। अभी चांदी की हॉलमार्किंग दुकानदार या ग्राहक की इच्छा पर निर्भर हैं। चांदी की हॉलमार्किंग में कई समस्याएं है। जैसे हॉलमार्किंग मिटना, बडे बर्तन और मूर्तियों को हॉलमार्किंग सेंटर ले जाने की मुश्किल और छोटे आइटम जैसे बिछिया आदि में हॉलमार्किंग का ख्र्च आदि। अगर १० ग्राम से ऊपर हॉलमार्किंग शुरू कर धीरे-धीरे फेज वाइज नीचे लाई जाए तो बेहतर हो। - सुरेंद्र मेहता
留言