top of page
  • Aabhushan Times

जीजेएस की तैयारीयां युद्ध स्तर पर

जीजेसी द्वारा आयोजित हमारा अपना शो जीजेएस जो एनएससी गोरेगांव में ७ से १० अप्रैल २०२३ को आयोजित है, जिसकी तैयारीयां युद्ध स्तर पर चल रही है। जीजेसी द्वारा हुई एक्जीबिटर्स की झुम मिटींग में जीजेसी के चेयरमेन संयम मेहरा ने सभी जानकारीया दी। उन्होंने कहा कि इस शो में लगभग ८०० स्टॉल के लिए २ हॉल है, जिसमें २ कॅफेट एरिया, ५ कॉफी शॉप रहेंगे। इसके अलावा एक्जीबिटर्स की सुविधा के लिए कार पार्किंग, बैग स्टोर सहित सभी तरह की सुविधाएं रखी गइ्र हैं। इस शो के लिए देश-विदेश से १० हजार विजिटर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं। जीजेसी के वाईस चेयरमेन राजेश रोकडे ने कहा कि २२ अप्रैल को अक्षय तृतीया है, तो एक्जीबिटर्स और विजिटर्स के लिए यह शो अच्छा साबित होगा।




コメント


Top Stories

bottom of page