top of page

जीजेएस ज्वेलरी शो 2025 ज्वेलरी इंडस्ट्री में शानदार सफलता की नई उड़ान

  • Aabhushan Times
  • 2 days ago
  • 7 min read

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) द्वारा मुंबई में 4 से 7 अप्रेल तक आयोजित किए गए जेम एंड ज्वेलरी शो (जीजेएस) के 7वें एडिशन के बारे में यही तहा जा सकता है कि यह शो भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री तथा खास तौर पर मुंबई की ज्वेलरी सेक्टर के लिए एक नई उड़ान साबित हुआ है। इस बार के जीजेएस ज्वेलरी शो के बारे में हम तो यही कहेंगे कि भारत सदियों से अपनी समृद्ध ज्वेलरी कला और परंपरा के लिए जाना जाता रहा है, उसी तरह से ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल व्यापारिक समृद्धि को बढ़ावा देने में अग्रमी भूमिका में है। गोल्ड,सिल्वर, प्लैटिनम, डायमंड और स्टोन्स और रत्न उद्योग न केवल भारत की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा हैं, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी है। इस उद्योग को संगठित करने, बढ़ावा देने और व्यापारिक अवसर प्रदान करने के लिए ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) द्वारा समय-समय पर विभिन्न पहल की जाती हैं। इन्हीं कुछ पहलों में से एक है - इंडिया जेम एंड ज्वेलरी शो (जीजेएस), जो भारत के ज्वेलरी सेक्टर को एक साझा मंच प्रदान करने में सफल रहा है। इसीलिए, इस शो को हमारा अपना शो कहा जाता है।


मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) द्वारा आयोजित  जीजेएस का 7वां संस्करण ज्वेलरी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित माना जा रहा है। 4 से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित इस शो का उदघाटन महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर ने किया। उदघाटन अवसर पर जॉयअलुक्कास ज्वेलरी कंपनी के एमडी वर्गिस अलुक्कास और पॉल अलुक्कास, मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वेलर्स लिमिडेट की मेनेजिंग डायरेक्टर मल्लिका मनोज गांधी, आईबीजेए के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अक्षा मोहित कंबोज, जेजेएस के सचिव राजीव जैन, सहित ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमेन राजीव रोकड़े, वाइस चेयरमेन अविनाश गुप्ता, जीजेएस के कन्वीनर संयम मेहरा एवं ज्वेलरी इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियों ने विशेष रूप से उपस्थित होकर जीजेएस - हमारा अपना शो की सफलतम शुरूआत की। 4 से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित इस बार के सफल ज्वेलरी शो को भी पिछले संस्करणों की तरह ही इस बार भी जीजेएस में 15000 से अधिक विजिटर्स ने भाग लिया और जीजेसी में लगे 400 से ज्यादा एग्जिबीटर्स के ज्वेलरी स्टॉल्स पर 2 लाख से भी ज्यादा ज्वेलरी डिजाइंस ऊन्हें देखने को मिले। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल ने इस साल जीजेएस शो में पहली बार प्रमुख आकर्षणों के रूप में सिल्वर पैवेलियन की भी पेशकश की जो बेहतर ढंग से सफल साबित हुई। सिल्वर पैवेलियन की यह सुविधा प्रीमियम सिल्वर कलेक्शन को प्रदर्शित करते हुए आगामी सीजऩ के लिए स्टॉक करने के अवसर प्रदान करने की दिशा में भी सफल रही। जीजेएस शो में इस बार भी इंटरैक्टिव सेमिनार भी आयोजित हुए, जिनके जरिए बाजार की वर्तमान मांग के रुझान के साथ नए उत्पाद लांच की संभावनाओं पर जानकारी के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए ज्वेलर्स को प्रोत्साहित किया गया। जीजेएस 2025 एक तरह से भारत और विदेशों से कॉर्पोरेट्स, चेन स्टोर्स और स्वतंत्र खुदरा विक्रेताओं को आकर्षित करने में सफल रहा है।


जीजेएस ज्वेलरी शो के बारे में परिचयात्मक जानकारी की बात करें, तो जीजेएस अर्थात जेम एंड ज्वेलरी शो देश के प्रमुख बी2बी अर्थात बिजनेस-टू-बिजनेस ज्वेलरी इवेंट्स में से एक है, जिसे ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल द्वारा वर्ष 2021 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य भारत के घरेलू ज्वेलरी बाजार को संगठित करना और व्यापारियों, कारीगरों, निर्माताओं तथा रिटेलरों के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है। इस शो में देशभर से हर साल हजारों की संख्या में ब्रांड्स, थोक ज्वेलरी व्यापारी, ज्वेलरी डिजाइनर, और देश भर से आए रिटेलर्स भाग लेते हैं और अपने नवीनतम कलेक्शन्स और तकनीकों का प्रदर्शन करते हैं। मुंबई में 4 से 7 अप्रैल 2025 तक चला जीजेएस का यह 7वां संस्करण, देश में ज्वेलरी बिजनेस के बढ़ती ताकत को प्रदर्शित करने में सफल रहा ही, जीजेएस के देश में इसके बढ़ते महत्व और सफलता को भी दर्शाने में सफल रहा है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल की अवधारणा अर्थात कॉन्सेप्ट पर चर्चा की जाए तो भारत के घरेलू रत्न एवं आभूषण उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्थाओं में ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल का भी नाम तेजी से ताकतवर होता जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है देशभर के ज्वेलर्स को एक मंच पर लाना, ज्वेलरी उद्योग के स्टेंडर्ड और पारदर्शिता को बढ़ाना, छोटे ज्वेलरी व्यापारियों और ज्वेलरी कारीगरों को बिजनेस की मुख्यधारा से जोडऩा, सरकार में बैठे नीति निर्माताओं और सरकार के साथ संवाद स्थापित करना तथा बिजेनेस की बारीकियों से बाजार को अवगत करवाना। जीजेसी ज्वेलरी शो इसी सोच का परिणाम है, जहां भारत की पारंपरिक ज्वेलरी कला और आधुनिक व्यापारिक सोच का मेल होता है।


हाल ही में जीजेसी ज्वेलरी शो पूरे धूमधड़ाके के साथ संपन्न हो गया है, तो यह समझना भी जरूरी है कि आखिर ज्वेलरी शो से व्यापारियों और ज्वेलर्स को कैसे लाभ होता है। दरअसल, जीजेएस जैसे आयोजन न केवल व्यापारिक प्रदर्शन का मंच होते हैं, बल्कि यह ज्वेलरी उद्योग की समग्र प्रगति के संवाहक बनते हैं। इसके प्रमुख लाभ देखें, तो नेटवर्किंग और बिजनेस डील्स, ब्रांडिंग और प्रमोशन का अवसर नवीनतम डिज़ाइन और ट्रेंड्स की जानकारी, नई तकनीकों और मशीनरी से परिचय, नेटवर्किंग  और सेमिनार आजदि प्रमुख हैं। जीजेएस एक ऐस, शो है, जहां ज्वेलरी व्यापारी और बड़े बड़े ब्रांड्स एक-दूसरे से मिलकर व्यापारिक संबंध स्थापित करते हैं, जिससे ऑर्डर और डील्स मिलते हैं। देश भर के ज्वेलरी डिज़ाइनर्स अपने नवीनतम ट्रेंड्स प्रदर्शित करते हैं, जिससे व्यापारियों को उपभोक्ता मांगों की जानकारी मिलती है। शो में ज्वेलरी बनाने से जुड़ी नवीनतम तकनीकें और टूल्स तथा मशीनरी का भी प्रदर्शन होता है। शो के दौरान व्यापार से संबंधित सेशंस, सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित होते हैं, जिससे प्रतिभागियों को उद्योग की नई दिशाओं का ज्ञान होता है। विशेष रूप से छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों को अपने ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका मिलता है।


अब तक के जीजेएस ज्वेलरी शो की सफलता और व्यापारिक सहभागिता हमेशा लगभग संतोषजनक रही है, फिर भी ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल साल दर साल इस शो के लिए जो मेहनत करता जा रहा है, वह काबिले तारीफ है। जीजेएस का यह 7वां संस्करण था, जो कि पहले के हर सो के मुकाबले बेहतरीन रहा, लेकिन अब तक हुए साभी सातों संस्करणों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह शो भारत के ज्वेलरी उद्योग की नब्ज को पहचानता है। इस बार के जीजेएस शो में हुई विभिन्न व्यापारिक डील्स में फाइनल आंकड़ा तो कुछ दिन बाद में सामने आएगा लेकिन हर बार की तरह हजारों करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल जैसे प्रमुख आभूषण उत्पादन राज्यों से भी बड़ी भागीदारी देखने को मिली। इस ज्वेलरी शो से लधु व मध्यन उद्योगों और ज्वेलरी कारीगर सेक्टर की भागीदारी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। जीजेएस के 2025 का यह 7वां संस्करण, न केवल पिछले 6 संस्करणों के व्यापाक अनुभवों को बेहतर साबित रहा, बल्कि नए कीर्तिमान भी स्थापित करने की तरफ अग्रसर रहा है।


ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल द्वारा साल दर साल लगातार प्रगति के पथ पर ले जाए जा रहे जीजेएस ज्वेलरी शो के बारे में सही मायने में कहा जाए, तो जीजेएस ज्वेलरी शो भारतीय आभूषण उद्योग की बढ़ती संभावनाओं और क्षमताओं का प्रतीक है। यह शो न केवल व्यापारिक अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह भारतीय ज्वेलरी संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक सशक्त कदम भी है। जीजेएस जैसे संगठन की पहल से यह स्पष्ट होता है कि भारत न केवल गोल्ड और रत्नों का बड़ा उपभोक्ता है, बल्कि वह ज्वेलरी की इंटरनेशनल क्वालिटी, बेहतरीन डिजाइन, और एअभिनव प्रयोगों के मामले में भी अग्रणी बनने की राह पर है। 4 से 7 अप्रैल 2025 तक मुंबई में हुआ इस बार का जीजेएस का यह आयोजन, न केवल देश के ज्वेलरी उद्योग के लिए नए व्यापारिक विकास का अवसर साबित हुआ है, बल्कि यह भारतीय ज्वेलरी कारीगरों, ज्वेलरी डिज़ाइनर्स और ज्वेलर्स के सपनों को पंख देने वाला मंच भी साबित हुआ है। जीजेएस 2025 की सफलता यह दर्शाती है कि भारतीय ज्वेलरी उद्योग वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है। यह शो न केवल व्यवसायिक अवसरों का मंच है, बल्कि यह भारतीय ज्वेलरी कला, कौशल और नवाचार का उत्सव भी है। जीजेसी की यह पहल आने वाले वर्षों में और भी बड़ी ऊंचाइयों को छुएगी, ऐसी आशा की जा रही है।



राजेश रोकडे - चेयरमेन-जीजेसी

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने कहा कि  जीजेएस अप्रैल 2025 शो, हमारा अपना शो के नाम से मशहूर जीजेएस का यह 7वां संस्करण, सभी स्तर के ज्वैलर्स की जरूरतों को पूरा करते हुए नए डिजाइन और ट्रेंड्स की सोर्सिंग के लिए एक प्रमुख मंच साबित हुआ है। रोकड़े का कहना था कि ज्वेलरी इंडस्ट्री की एक शीर्ष संस्था के रूप में, जीजेसी अपने सुरक्षा, संवर्धन और प्रगति के सिद्दांत में दृढ़ता से विश्वास करता है और साल दर साल सफल होते जीजेएस ज्वेलरी शो के माध्यम से, हम इन सभी को एक मंच पर हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।



अविनाश गुप्ता - वाईस चेयरमेन-जीजेसी

जीजेसी के वाईस चेयरमेन अविनाश गुप्ता का कहना था कि जीजेएस अप्रैल 2025 शो ज्वेलरी निर्माताओं, ज्वेलर्स, होलसेलर्स, रिटेलर्स, ज्वेलरी कारीगरों और अन्य लोगों के लिए उभरती प्रतिभाओं और रचनात्मकता से जुडऩे के लिए एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ है। गुप्ता का कहना है कि जीजेएस 2025 ने पूरे शो के दौरान दिलचस्प सेमिनारों की योजना बनाई, जिसमें ज्वेलरी व्यवसाय के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए विविध विषयों पर चर्चा हुई। 



संयम मेहरा - कन्वीनर - जीजेएस

जीजेसी के कन्वीनर और जीजेएस तथा जीजेसी नेक्स्ट के संयोजक संयम मेहरा युवा सोच के व्यक्ति हैं, उनका पूरा फोकस युवा पीढ़ी को ज्वेलरी बिजनेस की नई बारीकियों से जोडऩे पर है। संयम मेहरा युवा प्रतिभाओं को ज्वेलरी इंडस्ट्री की आकर्षक दुनिया में नए प्रतिमान स्थापित करने की दिशा में प्रोत्साहित करने को प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि हमारा अपना शो जीजेएस का यह 7वां संस्करण अपनी समृद्ध विरासत पर आधारित रहा, जो एक भव्य मंच साबित हुआ है।



निकिता पोरवाल - फेमिना मिस इंडिया-२०२४

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे जीजेएस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में दुनिया भर भारत के जेम एंड ज्वेलरी उद्योग की पहचान को स्थापित करने में अपनी प्रतिभा का परिचय देगी। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी के मामले में असाधारण शिल्प कौशल से हमारे ज्वेलर्स ने भारत के नाम को दुनिया भर में रोशन किया है। अब वे जीजेएस के जरिए विश्व मंच पर भारत की समृद्ध ज्वेलरी विरासत और उसके अभिनव डिजाइनों को प्रदर्शित करेंगी। निकिता ने कहा कि जीजेएस से जुडऩे पर उन्हें गर्व है।


 
 
 

ความคิดเห็น


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page