ज्वेलरी बिजनेस के लिए गेम चेंजर साबित होगामुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम28 जून को मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी का एक अभिनव कार्यक्रम चेंबूर में
- Aabhushan Times
- Jun 21
- 2 min read

मुंबई। ज्वेलरी बिजनेस की प्रमुख संस्था मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं यूथ विंग द्वारा अपने सदस्यों की शानदार व्यावसायिक प्रगति हेतु चमत्कारी आईडियाज की प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी का एक अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चेंबुर स्थित फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में आगामी 28 जून को शनिवार के दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह कार्यक्रम होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना ने विश्वास व्यक्त किया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में हिस्सा लेने के बाद ज्वेलर्स अपने व्यावसायिक दृष्टिकोण में नए बदलाव महसूस करेंगे। मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के 'गेम चेंजर्स' कार्यक्रम के संयोजक राजेश कोठारी के अनुसार इस आयोजन में डॉ. उज्जवल पाटनी संस्था के सदस्यों के साथ जीवन बदलने तथा बिजनेस को बढ़ाने की रणनीतियों से संबंधित आईडिया शेयर करेंगे। वे युवा ज्वेलर्स को नए दृष्टिकोण के साथ ज्वेलरी बिजनेस में आगे बढऩे के आईडिया से समृद्ध करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना, सेक्रेटरी श्रेयांश कोठारी तथा कोषाध्यक्ष कमल मेहता उपाध्यक्ष संदिप कोठारी, दिनेश कोठारी, सहमंत्री रिंकू बाफना, सहकोषाध्यक्ष नरेन्द्र नवलखा, पूर्व मंत्री अनिल पामेचा के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में बड़ी तादाद में ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन समय समय पर व्यापारिक विकास के आयोजन करता रहा है। 'गेम चेंजर्स' उसी का एक अहम हिस्सा है। एसोसिएशन होलसेल ज्वेलरी व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है, तथा उनके व्यापारिक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है। एसोसिएशन ज्वेलरी व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी करता रहा है। 'गेम चेंजर्स' कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी वर्तमान विपरीत हालात में ज्वेलरी बिजनेस के विकास के नए दरवाजे खोलने के अंतर्राष्ट्रीय विचार प्रस्तुत करेंगे। डॉ. पाटनी ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल की है, जिनमें मानसिक - आत्मिक सुधार, और व्यक्तिगत विकास सबसे अहम हैं। वे अपने सेमिनार, वर्कशॉप और ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से भी लोगों को प्रेरित करते हैं और लोगों को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद करते हैं।
मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने इसी को ध्यान में रखते हुए 'गेम चेंजर्स' कार्यक्रम का आयोजन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना ने संस्था के सभी सदस्यों से इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में सहभागी की अपील की है। उनका कहना है कि डॉ पाटनी का यह आयोजन ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े साथियों के व्यावसायिक, सामाजिक तथा पारिवारिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणादा.यक साबित होगा।
Comentarios