top of page

दिवाली पर कितने बढ़ेंगे दाम?त्योहार और शादी के सीजन पर सोना होगा महंगा

Aabhushan Times

नवरात्रि और उसके बाद दिवाली पर्व आने वाले ही हैं, ऐसे में सराफा व्यापारियों को बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन सोना-चांदी के आसमानी भाव और आगे भी तेजी की संभावनाओं के बीच इस बार त्योहारी ग्राहकी कैसी रहेगी, इस पर एक्सपर्ट भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं, उनका कहना है कि वैश्विक स्तर पर चल रही युद्धक गतिविधियों के चलते निवेशक सहित दुनिया के बड़े बैंक गोल्ड कोटा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में कीमती धातुओं का भविष्य तेजीसूचक है। यानी आगामी त्योहारों पर सोना-चांदी के भाव कम नहीं होंगे। बीते करीब एक साल के आंकड़े बताते हैं कि सोना- चांदी ने 15 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। आभूषण बाजार में वजन में हलके और फैंसी आभूषणों की मांग रह सकती है। भारी वजन वाले गहनों का बाजार उम्मीद के अनुरूप नहीं रहेगा।


सोना-चांदी की कीमतों में तेजी के बीच आम उपभोक्ता खासा चिंतित है। क्योंकि आगे त्योहारी और वैवाहिक सीजन भी आने वाला है। लोग जरूरत के हिसाब से इन शुभ दिनों आभूषण खरीदते हैं।


सराफा एक्सपर्ट नवनीत अग्रवाल कहते हैं कि बीते करीब एक साल में सोना- चांदी ने बेहतर रिटर्न दिया है। इसलिए वर्तमान भाव पर निवेश किया जा सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि दुनिया के कई देशों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है, इसलिए सोना-चांदी के भाव घटने की उम्मीद कम ही है। इस बार दिवाली पर सोना 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम एवं चांदी 95,000 रुपए प्रति किलो तक हो सकता है। यदि सोना-चांदी के ये भाव दिवाली तक जाते हैं तो कीमती आभूषण, सिक्के, मूर्तियां, कलश, बर्तन भी महंगे हो जाएंगे। चांदी का उपयोग औद्योगिक इकाइयों में भी किया जाता है।


खासकर कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स इंडस्ट्री में। इसका लगभग सभी कंप्यूटर, मोबाइल फोन, ऑटोमोबाइल और उसके उपकरणों में उपयोग होता है। पिछले साल की तुलना में इस साल चांदी की मांग में वैश्विक रूप से करीब 11 फीसदी का उछाल आया है। वैश्विक स्तर पर अस्थिरता के माहौल में आगे सोना-चांदी के भावों में मंदी की संभावना नहीं है। इसलिए आम उपभोक्ता से लेकर निवेशकों को चाहिए कि वे वर्तमान भाव पर कीमती धातुओं में पैसा लगा सकते हैं।


Comentarios


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page