top of page

नए साल में गोल्ड और सिल्वर सहित बाजार को भी नई ऊंचाई की उम्मीद

Aabhushan Times

सिद्धराज लोढ़ा नया साल आ गया है, तथा सभी मार्केट्स की तरह ही ज्वेलरी मार्केट के लिए भी नए साल के साथ नई शुरूआत हो गई है। इस नई शुरूआत की सबसे अहम बात यह है कि बाजार इस साल बेहद खुशी के साथ आगे बढऩे की खबरें हैं। गोल्ड के रेट्स बढ़ रहे हैं, सिल्वर भी शाइनिंग की राह पर है तथा डायमंड में भी रियल के बजाय लैबग्रोन डायमंड तेजी से अपनी जगह बनाता जा रहा है। इस बार का आईआईजेएस सिग्नेचर भी शानदार रूप में सफल रहा है, जिसके लिए द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने बेहतरीन व्यवस्थाएं की। ऐसे में इस बार आपकी प्रिय पत्रिका 'आभूषण टाइम्स' के इस अंक में भीतर के पन्नों पर गोल्ड, सिल्वर, डायमंड में बुलियन तथा ज्वेलरी सहित बाजार के हालात एवं वैश्विक रूख पर हर बार की तरह इस बार भी बेहतरीन सामग्री पेश करने जा रहे हैं, जैसा कि सदा ही हमारा प्रयास रहा है।

यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा ज्वेलरी शो इस बार भी मुंबई में शानदार सफल रहा है। द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित 'आईआईजेएस सिग्नेचर' के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो इस साल लगभग 30 से 35 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करने में सक्षम होगा, ऐसा माना जा रहा है। 'आईआईजेएस सिग्नेचर' के शानदार सफलता को देखते हुए यह माना जा सकता है कि बाजार को उम्मीद है कि 2025-26 के बजट से जुड़ी ज्वेलरी मार्केट की सभी अपेक्षाएं शानदार तरीके से पूरी होंगी, जिसमें ज्वेलरी बिजनेस के विकास के लिए कई नई संभावनाएं देखने को मिली हैं। इस बार के 'आईआईजेएस सिग्नेचर' में हमारी राय में लगभग 25 हजार से अधिक व्यापारियों, ज्वेलरी निरमाताओं तथा अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों ने सहभागिता दिखाई है। लगभग 800 से अधिक भारतीय शहरों के रिटेल ज्वेलर्स और 60 से अधिक देशों के 1 हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ज्वेलरी व्यावसायी शामिल हुए, जो कि अपने आप में एक बड़ी संख्य़ा है। इसका लाभ तो बाजार को जरूर होगा, यह द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनन काउंसिल (जीजेईपीसी) के पदाधिकारियों सहित सभी ज्वेलरी व्यापारी भी मान रहे हैं।

गोल्ड, सिल्वर तथा डायमंड सभी में तेजी के संकेत तो साफ दिख रहे है, खास बात यह है कि खरीदी में भी तेजी है तथा निर्यात में भी तेजी दिख रही है। वैश्विक स्तर पर वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, राष्ट्रीय स्तर पर द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशनन काउंसिल तथा इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन जैसी प्रतिष्ठित ज्वेलरी संस्थाओं को इस साल के बहुत उम्मीदें हैं। आभूषण टाइम्स ज्वेलरी मार्केट की पत्रिका है तथा गोल्ड व सिल्वर के घटते बढ़ते रेट्स पर भी हमारी पैनी नजर रहती है, सो हम दावे के साथ यह कह सकते हैं कि अगर दुनिया भर के कुछ देखों के बीच युद्ध के तनाव, भू - राजनीतिक समस्याएं और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं जारी रहने के साथ साथ डॉलर के मुकाबले रुपए के रेट गिरते रहे, तो गोल्ड व सिल्वर बेहद तेजी से बढ़ेंगे। हमारा आंकलन कहता है कि गोल्ड को दुनिया भर के देशों के लिए एक बेहतरीन सुरक्षित निवेश माना जाता है तथा सिल्वर की उपयोगिता हर तरफ लगातार बढ़ते होने की वजह से इस साल में भी फिर एक नए रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच सकता है। गोल्ड मार्केट के जानकारों की राय में गोल्ड के रेट 85 हजार से लेकर 90 हजार के बीच पहुंच सकते हैं, तो सिल्वर एक बार फिर से 1 लाख के रेट को पार करेगा, यह साफ दिख रहा है। लेकिन घरेलू बाजार में गोल्ड 95 हजार रुपये के स्तर तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि मौद्रिक नीति में नरम रुख और केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी गोल्ड में तेजी को मदद मिल रही है।

आप उद्यमी हैं, और जानते हैं कि आभूषण टाइम्स आपकी आवाज है तथा वैश्विक बाजार का आईना है। आभूषण टाइम्स की बाजार के प्रत्येक क्षेत्र पर नजर है तथा हम हर नजरिये से सूचनाओं के आदान प्रदान तथा बाजार के हितों के रक्षण के काम में तत्पर हैं। हम जानते हैं कि हमारा पहला काम आपको नवीनतम व्यावसायिक समाचारों और रुझानों से अपडेट रखना है, तथा बाजार में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ व्यावसायिक अवसरों से न केवल आपको परिचित करवाना है, बल्कि कमाई के अवसरों की ताजा जानकारी भी आभूषण टाइम्स आपको सदा देता रहा है। दरअसल, गोल्ड, सिल्वर, डायमंड तथा ज्वेलरी इंडस्ट्री में व्यापार जगत की वर्तमान स्थिति में दिलचस्प बातों, सफल लोगों, वैश्विक विचारों और रेट्स के रुझानों को भी आभूषण टाइम्स प्रस्तुत करता रहा हैं। हमारे मार्केट में नित नए नए स्टार्ट-अप आ रहे हैं, तो कई बड़ी बड़ी ज्वेलरी कंपनिया भी खुल रही हैं। हर कोई व्यावसायिक विकास से लाभ उठा रहा है। ऐसे में बाजार की पत्रिका होने के नाते हमारी बदौलत, आप ताजा जानकारी ले सकते हैं, नए नए लोगों के परिचय में आ सकते हैं तथा वैश्विक स्तर पर क्या नया हो रहा है, उसके बारे में कुछ खास बातें सीख सकते हैं, जैसे कि अग्रणी ज्वेलरी कंपनियां अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करती हैं और नए व्यवसाय कैसे विकसित हो सकते हैं, साथ ही दूसरों द्वारा की गई गलतियों से कैसे बच सकते हैं। नया साल है, नई उम्मीद है। सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि इस साल गोल्ड और सिल्वर पहले के मुकाबले ज्यादा चमकेंगे, तो आपके चेहरों की चमक भी निखरेगी, यह हमें भी विश्वास है।

Kommentare


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page