पहली महिला खुशबू निखिल राणावत अबजीजेईपीसी में वेस्टर्न रीजन की सीओए चेयरपर्सन

मुंबई। ज्वेलरी के जाने माने भारतीय ब्रांड स्वर्णशिल्प की डायरेक्टर खुशबू निखिल राणावत को द जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) में वेस्टर्न रीजन की प्रशासनिक समिति (सीओए) के चेयरपर्सन पद पर नियुक्त किया गया है। खुशबू जीजेईपीसी के सीओए में वेस्टर्न रीजन की अब तक की सबसे युवा चेयरपर्सन होंगी। बीते एक दशक में खुशबू राणावत ने ज्वेलरी इंडस्ट्री में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को मज़बूत करते हुए एक खास पहचान बनाई है। उनकी नेतृत्व क्षमता और उद्योग में योगदान के लिए उन्हें सराहा जाता है। खुशबू एआर गोल्ड्स प्राइवेट लिमिटेड में भी डायरेक्टर हैं।
ज्वेलरी इंडस्ट्री की चंद बिजनेस वुमन में खुशबू सबसे आगे हैं। उनकी कंपनी स्वर्णशिल्प चेन एंड ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ए आर गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड आभूषण निर्माण के क्षेत्र में भारतीय बाजार में एक प्रमुख नाम है। एआर गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड में वे 2014 में डायरेक्टर बनीं थी, तब से खुशबू लगातार ज्वेलरी सेक्टर में सक्रिय हैं। ज्वेलरी सेक्टर में क्वालिटी कंट्रोल, इनोवेटिव डिजाइंस तथा वैश्विक स्तर पर ज्वेलरी के नए ट्रेंड्स के बारे में खुशबू राणावत का इस उद्योग में काफी महत्वपूर्ण योगदान है। एक महिला होने के नाते ज्वेलरी के महत्व को किसी भी अन्य व्यक्ति के मुकाबले खुशबू ज्यादा बेहतर समझती हैं, तथा अपने नेतृत्व कौशल व व्यवसायिक समझ के लिए जानी जाती हैं। खुशबू का यह भी कहना है कि जिस तरह से स्वर्ण शिल्प में उन्हें अरविंद राणावत एवं प्रफुल्ल राणावत के नेतृत्व में बहुत कुछ जानने समझने एवं सीखने को मिला है इस तरह से जीजेईपीसी में भी वैश्विक स्तर पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जिसका लाभ पूरी ज्वेलरी इंडस्ट्री को मिलेगा।
Comments