top of page

लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी की हर पसंद का केंद्र है पुनमिया परिवार का उपक्रम दिनतारा ज्वेल्स

Aabhushan Times

'ये' डायमंड भी चमकते हैं 'उस' डायमंड की तरह


डायमंड सदा से ही  हमारे श्रृंगार साधनों में ज्वेलरी का सबसे अहम हिस्सा रहा है। कुछ साल पहले डायमंड की वैश्विक संस्था भी केवल यही प्रचार करती थी कि 'हीरा है सदा के लिए', लेकिन अब यह कहा जा सकता है कि 'हीरा है सभी के लिए'। डायमंड भले ही कुछ साल पहले तक खास तौर पर धनी - मानी लोगों की पसंद रहा है। लेकिन वक्त बदला, लोग बदले और लोगों के जीने के अंदाज भी बदला, तो वक्त के साथ-साथ कई और खास बदलाव भी आए, और उसी बदलाव की आंधी में अब डायमंड सबके लिए हो गया। खास तौर से मुंबई में 'हीरा है सभी के लिए' की अवधारणा लाए हैं बिपिन पुनमिया, राज पुनमिया और आरजू पुनमिया। इन तीनों ने मिलकर एक नई सोच के साथ डायमंड को सभी के लिए सुगम बना दिया है। तीनों ने मिल कर ज्वेलरी पसंद करने वाले हर व्यक्ति के लिए दिनतारा डायमंड्स के अपने शो रूप को खास तौर से तैयार किया है। दिनतारा डायमंड्स में ज्वेलरी खरीदते वक्त बेहतरीन ज्वेलरी के साथ लैबग्रोन डायमंड की ज्वेलरी खरीदते वक्त यही महसूस होता है जैसे रियल डायमंड ज्वेलरी ही खरीद रहे हैं। क्योंकि असल में देखा जाए, तो लैबग्रोन डायमंड और रियल डायमंड में कोई खास फर्क है ही नहीं। चमक भी वैसी, दमक भी वैसी और उसकी लाइफ भी वैसी की वैसी, लेकिन हां दाम बेहद कम। इसी अवधारणा के तहत डायमंड के सबसे लिए सुगम बनाया है बिपिन पुनमिया, राज पुनमिया और आरजू पुनमिया ने, जिनका सबसे पहला शो रूम मुंबई के तांबा काटा इलाके में हैं, जहां आप राजा महाराजाओं की तरह बेहतरीन व शानदार ज्वेलरी बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं।  

वैसे देखा जाए, तो वैश्विक स्तर पर डायमंड उद्योग की संस्था डी बीयर्स का स्लोगन है - डायमंड इज फॉर एवर, मतलब हीरा है सदा के लिए... लेकिन बिपिन पुनमिया, राज पुनमिया और आरजू पुनमिया के इस नए उपक्रम के साथ बदले हुए वक्त में अब अंग्रेजी में कहा जाएगा कि 'डायमंड इज फॉर एवरी वनÓ अर्थात हीरा है सभी के लिए। पुनमिया कहते हैं कि कुछ वक्त पहले तक डायमंड हर किसी के लिए खरीदना संभव नहीं था। लेकिन हमारे दिन तारा ज्वेलर्स में लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी ने यह बेहद आसान कर दिया है।

दुनिया में सबसे बहुत तेजी से बढ़ती जा रही सीवीडी डायमंड्स की डिमांड को देखते हुए भारत में सीवीडी डायमंड शोरूम खोलने वाले राज पुनमिया, उनके पिता बिपिन पुनमिया और आरजू पुनमिया की अभिवन सोच का ही परिणाम है कि बेहतरीन डायमंड ज्वेलरी आसान दोरों पर उनके यहां उपलब्ध है। मगर, सही मायने में देका जाए, तो आखिर पुनमिया को यह विचार कहां से आया कि सीवीडी डायमंड शोरूम खोला जाए, तो इसके बारे में  राज पुनमिया ने कहा कि मेरा मानना है कि हर कोई वास्तविक महंगी ज्वेलरी और नेचुरल डायमंड नहीं खरीद सकता,क्योंकि वे बेहद महंगे होते हैं।  इसलिए हमारे मन में विचार आया कि क्यों न एक ऐसा शोरूम खोला जाए जहां आम लोग भी डायमंड और डायमंड ज्वेलरी खरीद सकें, और जैसे ही हमने इसकी शुरूआत की, तो लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी को धड़ल्ले से लोगों का प्रतिसाद मिलने लगा। राज पुनमिया कहते हैं कि हमारे इस शोरूम में रखी ज्वेलरी बेहद लुभावनी हैं और खरीददीरों को बेहद पसंद भी आ रही हैं। वे कहते हैं कि शो रूम की शुरूआत के साथ ही बहुत सारे ऑर्डर भी मिल रहे हैं, उसी से लग रहा है कि लोगों में नेचुरल डायमंड जैसा ही क्रेज लेबग्रोन डायमंड का भी है, बल्कि यह कहा जाए कि उससे भी ज्यादा क्रेज हो, तो भी सही होगा।

आरज़ू पुनमिया ने देश और दुनिया में महिलाओं की पसंद की बात करते हुए कहा कि विश्व में रहेंगी ड्यमंड ज्वेलरी खत्म नहीं हो सकती, क्योंकि वे ही उसकी वास्तविक खरीददार हैं। आरजू ने कहा कि महिलाओं को वैसे भी ज्वेलरी से खास लगाव होता है और बात अगर डायमंड की हो, तब तो फिर कहने की क्या। वह कहती है कि उनके शोरूम में लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी की हर कीमत की लंबी रैंज है, जो हर लेवल के ग्राहक को लुभाती हैं। खास बात यह है कि ग्राहक को इतनी पसंद आती है कि वह कौन सी ज्वेलरी खरीदें और कौन सी नहीं, या फिर सब ले ले, यही सोचता है। आरजू का कहना है कि असली डायमंड ज्वेलरी हर किसी के लिए खरीदना, पहनना और उसकी लगातार सुरक्षा करते रहना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी को आसानी से कैरी किया जा सकता है।

लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी के भविष्य के बारे में राज पुनमिया ने कहा कि लैबग्रोन डायमंड मनुष्य के सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों में से एक का मानव निर्मित संस्करण है। यह उपभोक्ताओं को वास्तव में सस्ती कीमतों पर डायमंड खरीदने को लुभाता देता है, विशेष रूप से बहुत ज्यादा कैरेट के डायमंड जो नेचुरल होने की वजह से हज़ारों डॉलर में मिलते हैं, उनके मुकाबले में लैब ग्रोन डायमंड का भविष्य काफी उज्ज्वल है। वह कहते हैं कि जिस तरह से अब गोल्ड की कीमतें बढ़ती ही जा रही है, उसी तरह से डायमंड ज्वेलरी भी काफी महंगी साबित हो रही है। लेकिन हमारे शो रूम में डायमंड ज्वेलरी के रेट काफी किफायती हैं। तैकि सामान्य लोग भी आसानी से डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। वैसे भी डायमंड को प्रेम के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। तो, उनका कहना है कि डायमंड के लिए सबसे शानदार वक्त होता है, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे का, क्योंकि यह दिन भी प्रेम का प्रतीक है और वे मान रहे हैं कि वैलेंटाइन डे के उपलक्ष में दिन तारा ज्वेलरी की खास रेंज में उनकी डायमंड ज्वेलरी की बिक्री सबसे ज्यादा होगी। क्योंकि अलग-अलग कलर्स, कट और डिजाइन में उपलब्ध यह डायमंड ज्वेलरी है। दिन तारा ज्वेलर्स ने वैलेंटाइन डे के मौके पर डायमंड ज्वेलरी पसंद करने वालों के लिए खास तौर पर एक लंबी रैंज तैयार की है।

वैसे भी अगर, हम अपने गौरवशाली भारतीय इतिहास के पन्नों में झांकें तो भारत की सत्ता पर सदियों तक राज करने वाले हमारे राजा-महाराजाओं के खजानों में डायमंड ज्वेलरी बड़ी ताताद में सदा से रही है। कोहिनूर हीरा तो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा है। हम मानते रहे हैं कि डायमंड सामान्य लोगों की खरीद की क्षमता से बाहर की चीज है, इसलिए दुनिया के करोड़ों लोग सदा से ही डायमंड की चमक देखने तक के लिए तरसते रहे हैं। मगर, बिपिन पुनमिया, राज पुनमिया और आरजू पुनमिया ने अपने नए संस्थान दिनतारा डायमंड्स के माध्यम से इसे बेहद आसान कर दिया है। अब तक आम तोर पर यही माना जाता रहा है कि हर वर्ग के लिए डायमंड खरीदना या पहनना आसान नहीं होता। मगर, बदलते वक्त के साथ ही डायमंड पहनने की संतुष्टि के साधन भी बदल रहे हैं और मेन मेड डायमंड का आविष्कार भी हो गया है, जिसे लैबग्रोन डायमंड का दर्जा मिला हुआ है। बिपिन पुनमिया बताते हैं कि आप जब हमारे स्टोर पर उस डायमंड को देखेंगे, तो आपको लगेगा कि लैबग्रोन डायमंड और नेचुरल डायमंड में कोई फर्क ही नहीं है, वह भी तो हू-ब-हू जैसा वैसा ही दिखता है, मगर दोनों की कीमतों में बहुत अंतर होता है। पुनमिया कहते हैं कि लैबग्रोन डायमंड की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, इसीलिए उन्होंने मुंबई में लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी का अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है। लैबग्रोन डायमंड को सीवीडी डायमंड भी कहा जाता है, जिसका पूरा नाम केमिकल वेपर डिपोजिशन डायमंड है, बिपिन पुनमिया और उनके पुत्र राज पुनमिया ने मुंबई में भारत में जिस सीवीडी डायमंड  ज्वेलरी शोरूम की शुरूआत की है, वहां कुछ खास तरह की डायमंड ज्वेलरी हर डायमंड पसंदीदा व्यक्ति के लिए उपलब्ध है। दरअसल, बिपिन पुनमिया बीते कई सालों से गोल्ड ज्वेलरी से जुड़े रहे हैं। जमाना बदल रहा है, लोगों की पसंद बदल रही है, तो उन्होंने अपने बेटे राज पुनमिया को नई दिशा में प्रवृत्त करते हुए करते हुए सीवीडी डायमंड ज्वेलरी से जोड़ दिया है, तथा खुद भी उसी कारोबार मेंज्यादा ध्यान देने लगे हैं।  उनका कहना है कि लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग खरीदते हैं। जो सामान्य लोग खास अवसरों पर नेचुरल डायमंड ज्वेलरी अफॉर्ड नहीं कर सकते, तो सीवीडी डायमंड ज्वेलरी पहनकर अपनी ख्वाहिशें पूरी करते हैं। डायमंड ज्वेलरी की ख्वाहिश रखने वाली महिलाओं के लिए खास तौर से आरज़ू ने कहा कि दिन तारा ज्वेलर्स में उनके वो सब कुछ है जो अपने जीवन में ज्वेलरी के मामले में महिलाओं ने कभी अपने सपनों में सोचा होगा।

मुंबई के तांबा काटा इलाके में स्थित पुनमिया परिवार के इस बेहद शानदार, लुभावने और भव्य शोरूम में सीवीडी डायमंड ज्वेलरी की एक बहुत ही विस्तृत रेंज है तथा इंडो-वेस्टर्न कल्चर के साथ-साथ अनोखे डिजाइन की ज्वेलरी भी है। मुंबई में स्थापित लैबग्रोन डायमंड ज्वेलरी के इस पहले शोरूम की शुभारंभ के खास अवसर पर डायमंड ज्वेलरी के जबरदस्त शौकीन सुप्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा ने भी बिपिन पुनमिया को अभिनव शुरूआत के लिए बधाई देते हुए सफलता की शुभकामनाएं दीं। दिन तारा ज्वेलर्स के इस शो रूम की सबसे खास विशेषता यही कही जा सकती है कि यहां अगर कोई डायमंड ज्वेलरी लेने पहुंचे, तो वह खाली हाथ नहीं लौट सकता, क्योंकि अगर आजकल हीरा है सदा के लिए, तो यहां हीरा है सभी के लिए।


Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page