मार्केटिंग एवं सेल्स के प्रमुख बने
आकाश तलेसरा स्काई गोल्ड लिमिटेड में
![](https://static.wixstatic.com/media/8c277b_6cfd5a4d462e40e09a8ec9d91405ee71~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_693,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/8c277b_6cfd5a4d462e40e09a8ec9d91405ee71~mv2.jpg)
स्काई गोल्ड लिमिटेड में मार्केटिंग एवं सेल्स के प्रमुख के रूप में आकाश तलेसरा का चयन किया गया हैं। रत्न और आभूषण क्षेत्र में दो दशकों से अधिक की विशेषज्ञता के साथ, आकाश तलेसरा स्काय गोल्ड लिमिटेड में ज्ञान और अंतर्दृष्टि से कंपनी को आसमान की ऊंचाईयों तक लेकर जायेंगे। आभूषण उद्योग में उनका व्यापक अनुभव अमूल्य है अभी स्काय गोल्ड लिमिटेड एक नये अध्याय की शुरूआत करेंगे। स्काय गोल्ड लिमिटेड उनके नेतृत्व में नए मील के पत्थर हासिल करने और नए अवसरों को खोलने के लिए तत्पर रहेंगे। आकाश तलेसरा को स्काय गोल्ड लिमिटेड के डायरेक्टर मंगेश चौहान, महेन्द्र चौहान एवं दर्शन चौहान ने उनका स्वागत किया
Recent Posts
See Allजीजेईपीसी के अध्यक्ष श्री विपुल शाह ने रत्न एवं आभूषण निर्यात को बढ़ाने के लिए की अनेक नए उपायों की घोषणा प्राकृतिक हीरे के कारोबार को...
Comentarios