लक्ष्मी डायमंड्स ने मुंबई में शुरू किया अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग और R&D सेंटर
- Aabhushan Times
- Jun 5
- 1 min read

मुंबई। भारत के डायमंड और ज्वेलरी उद्योग में एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए, प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड लक्ष्मी डायमंड्स ने मुंबई के अंधेरी पूर्व में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट R&D सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। इस समारोह में पारंपरिक दीप प्रज्वलन और रिबन कटिंग के साथ नए सेंटर की शुरुआत की गई।
इस भव्य आयोजन में ज्वेलरी सेक्टर के कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें किरीट भंसाली, चेयरमैन - GJEPC, राजेश कल्याणरमन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कल्याण ज्वेलर्स लिमिटेड, पृथ्वीराज कोठारी, नेशनल प्रेसिडेंट - IBJA, प्रमोद अग्रवाल, चेयरमैन - NGJC, राजेश रोकड़े, चेयरमैन - GJC, महेंद्र तायल, साउथ चेयरमैन - GJEPC, डॉ. चेतन कुमार मेहता, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लक्ष्मी डायमंड्स, बेंगलुरु शामिल थे। इस मौके पर डॉ. चेतन कुमार मेहता ने कहा, यह सेंटर हमारी कंपनी के लिए गर्व का प्रतीक है। यह वह जगह है जहां परंपरा, नवाचार, शिल्प कौशल और अत्याधुनिक तकनीक का संगम होगा। हमारा लक्ष्य भारत में ज्वेलरी क्राफ्टमैनशिप को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

उद्घाटन समारोह में विशेष मेहमानों को लक्ष्मी डायमंड्स की नवीनतम इनोवेशन, उच्च-स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं और R&D पहलों का अनुभव कराया गया। यह आयोजन उद्योग के लोगों के लिए नेटवर्किंग, सहयोग और उत्सव का एक शानदार मंच साबित हुआ।
इस अवसर पर लक्ष्मी डायमंड्स ने इस सेंटर के माध्यम से वैश्विक ज्वेलरी क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Comments