वर्धमान ९२५ सिल्वर ज्वेलरी (विएसएल) ने लाँच किया गौराकी ब्रांड
- Aabhushan Times
- Jun 7
- 1 min read

मुंबई। वर्धमान ९२५ सिल्वर ज्वेलरी (विएसएल) ने आज मुंबई में जीओ वल्र्ड सेंटर में सिल्वर शो के दौरान अपना लैबग्रॉन डायमंड के साथ सिल्वर ज्वेलरी का लग्जरी ब्रांड गौराकी लाँच किया। इस अवसर पर कल्याण ज्वेलर्स के राजेश कल्याणरमन, महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय, लक्ष्मी डायमंड के डॉ. चेतन मेहता, इब्जा के सेक्रेटरी सुरेन्द्र मेहता, गौराकी के सीईओ हेमंत बड़ोला उपस्थित थे। हेमंत बड़ोला ने बताया कि सिल्वर के साथ लैबग्रॉन डायमंड का देश में यह पहला लग्जरी ब्रांड है।


Comments