top of page

संवत २०८१ में सोने - चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम

  • Aabhushan Times
  • Oct 23, 2024
  • 2 min read

मौजूदा संवत 2080 कीमती धातुओं सोने और चांदी के निवेशकों के लिए अच्छा साल साबित हुआ है। इस दौरान सोने और चांदी में क्रमश: 39.7 फीसदी और 44.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसकी तुलना में शेयर बाजार के सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 ने 18 अक्टूबर तक क्रमश: 25.1 फीसदी और 27.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कीमती धातुओं खास तौर से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी विशेष रूप से चीन में वृद्धि को लेकर चिंता, पश्चिम एशिया में बढ़ते भूराजनीतिक तनाव और ज्यादातर वैश्विक केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों को जस का तस बनाए रखने के कारण हुई। विश्लेषकों के मुताबिक आपूर्ति की किल्लत और बढ़ती औद्योगिक मांग के कारण संवत 2080 में चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ। उनका मानना है कि वैश्विक स्तर पर मौद्रिक नीतियों में सहजता, मौजूदा भूराजनीतिक विवाद और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव आने वाले समय में सोने की कीमतों पर असर डालेंगे।


करीब 12 अरब डॉलर की परिसंपत्तियां संभाल रही वैश्विक कंसल्टिंग फर्म डीवेरे ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी नाइजल ग्रीन ने कहा, चूंकि केंद्रीय बैंक लगातार आक्रामक खरीदारी कर रहे हैं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की है और भूराजनीतिक तनाव बरकरार है, ऐसे में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी और यह पिछले रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। ऊंची ब्याज दरें सोने को कम आकर्षक बना रही है क्योंकि इससे यील्ड नहीं मिलता। हालांकि, चूंकि दरें घटने वाली हैं, ऐसे में सोने को लेकर उम्मीदें बन रही हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल में नीतिगत दरों में 50 आधार अंकों की कटौती की है और नवंबर और दिसंबर की बैठक में दरें 25-25 आधार अंक और घट सकती हैं। यूरोपीय केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ इंगलैंड, बैंक ऑफ कोरिया और पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने भी साल 2024 में कम से कम एक बार दरें घटाई हैं।


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक सोने की कीमतों में फेड की पहली कटौती के छह महीने के भीतर 10 फीसदी तक का इजाफा हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि कम ब्याज दरें अक्सर यील्ड देने वाली परिसंपत्तियों का आकर्षण घटाती हैं और खुदरा और संस्थागत निवेशकों को सोने के बाजार में खींच लाती हैं। इस पृष्ठभूमि में उन्हें सोने की कीमतें कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।



 
 
 

Comentarios


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page