सिल्वर ज्वेलरी का बढ़ता चलन और विकसित होता मार्केट

सिल्वर ज्वेलरी की युवा पीढ़ी के बीच बढ़ती मांग और वैश्विक स्तर पर इसके उभरते बाजार के साथ, सिल्वर ज्वेलरी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है। इसके किफायती दाम, आकर्षक डिज़ाइन, और कम नुकसानदेह तथा इसकी बहुमुखी उपयोगिता ने इसे हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है।
सिल्वर ज्वेलरी आज के समय में सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है, यह फैशन और स्टाइल का प्रतीक बन चुकी है। खासकर युवा पीढ़ी के बीच, सिल्वर ज्वेलरी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसकी लोकप्रियता के पीछे कई कारण हैं - स्टाइलिश डिज़ाइन, किफायती दाम, और इसकी बहुमुखी उपयोगिता। साथ ही, वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन शॉपिंग और डिज़ाइनर सिल्वर ज्वेलरी के ट्रेंड्स ने इस बाजार को और अधिक विकसित किया है। मुंबई में भी हम देखते हैं कि सिल्वर ज्वेलरी के कई बड़े बड़े नए नए ब्रांड स्थिपित हो रहे हैं तथा रिटेल शॉप भी सिल्वर ज्वेलरी को बड़ी जगह देने लगी है। हाल ही में देश के ज्वेलरी हब कहे जाने वाले मुंबई शहर में जवेरी बाजार व आस पास के व्यापारिक इलाकों सहित कई उपनगरों में भी सिल्वर ज्वेलरी के एक्सक्लूजिव शो रूम खुल रहे हैं, जैसे कि इमीटेशन ज्वेलरी के हैं। इसी तरह से देश में राजकोट, जयपुर, चंडीगढ़, नई दिल्ली, कोलकाता, पटना, लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलूरू, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, नागपुर, पुणे जैसे बड़े शहरों में भी सिल्वर ज्वेलरी की सेल बढऩे के संकेत हैं। तो, इसी कारण माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में सिल्वर ज्वेलरी की सेल को देश में ही नहीं दुनिया भर में जबरदस्त बढ़त मिलने वाली है, क्योंकि गोल्ड ज्वेलरी बहुत तेजी से महंगी होती जा रही है तथा एक बेहद प्रीशियस मेटल के रूप में ही गोल्ड की वैल्यू बढ़ेगी तथा गोल्ड निवेश में सबसे ज्यादा रहेगा। ऐसे बदलते हालात में वैश्विक स्तर पर सिल्वर ज्वेलरी का चलन बढ़ता जा रहा है, तो भारत भी उससे अछूता नहीं रह सकता।
युवा पीढ़ी में सिल्वर की लोकप्रियता पर एक रिपोर्ट के मुताबिक आज की युवा पीढ़ी व्यक्तिगत स्टाइल और एक खास किस्म की अद्वितीयता यानी दूसरों से अलग तरह के काम या चीजों को महत्व देती है। सिल्वर ज्वेलरी ने नई पीढ़ी की इस जरूरत को बखूबी पूरा किया है। यह पारंपरिक ज्वेलरी से हटकर कुछ नया और ट्रेंडी पेश करती है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और सोशल मीडिया का प्रभाव सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी पर ही है, तथा सोशल मीडिया ने सिल्वर को समाहित करके युवा पीढ़ी के फैशन ट्रेंड्स को वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से तेजी से बदल दिया है। सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर और सेलेब्रिटीज़ द्वारा सिल्वर ज्वेलरी पहनने का प्रदर्शन इसे युवा पीढ़ी में और अधिक लोकप्रिय बना रहा है। आज के दौर में सिल्वर ज्वेलरी में देखें, तो मिनिमलिस्ट डिज़ाइन बहुत पसंदीदी स्टाइल है। सिल्वर ज्वेलरी में छोटे, हल्के और मिनिमल डिज़ाइन का चलन अधिक है, जो वर्कप्लेस, पार्टी या कैजुअल आउटफिट के साथ आसानी से मेल खाता है। सिल्वर ज्वेलरी को जेंडर से जोडक़र नहीं देखा जाता, अर्थात लिंग-निरपेक्ष ज्वेलरी के रूप में लिया जाता है। बाजार में हम देखते हैं कि सिल्वर ज्वेलरी के डिजाइन अब केवल महिलाओं तक सीमित नहीं हैं। पुरुष और लिंग-निरपेक्ष डिज़ाइनों ने इसे व्यापक उपभोक्ता वर्ग में लोकप्रिय बनाया है।
भारत में सिल्वर ज्वेलरी के चलन का इतिहास देखा जाए, तो यह सदियों पुराना है। इतिहास गवाह है कि भारत में पारंपरिक तौर पर गोल्ड ज्वेलरी का सदा से ही काफी वर्चस्व रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ सिल्वर ज्वेलरी ने भी अपनी मजबूत जगह बना ली है। हालांकि, देश के ग्रामीण इलाकों में तो सदियों से सिल्वर ज्वेलरी का चलन भी व्यापाक पैमाने पर रहा है। उसका सबसे अहम कारण ग्रामीण इलाकों में रहने वालो लोगों की अर्थव्यवस्था का कमजोर होना रहा है। लेकिन अब तो पिछले एक दशक का आंकड़ा देखें, तो सिल्वर ज्वेलरी के प्रति बढ़ते क्रेज की सबसे कद्ददान युवा पीढ़ी है, तथा ग्रामीण इलाकों में भी सिल्वर ज्वेलरी का चलन नए सिरे से बढ़ा है। इसका मुख्य कारण है इसका किफायती होना और विभिन्न डिज़ाइनों में उपलब्धता। साथ ही, भारतीय कारीगरों द्वारा हाथ से बनी सिल्वर ज्वेलरी ने वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों में सिल्वर ज्वेलरी की बढ़ती सेल को देखते हुए में हम कह सकते हैं कि सिल्वर ज्वेलरी एक बहुत तेजी से विकसित होता मार्केट है, जिसमें अभी तो और भी कई नए आयाम देखने को मिंलेंगे, केयों कि वैश्विक स्तर पर सिल्वर ज्वेलरी की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में सिल्वर ज्वेलरी बाजार ने उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। यह न केवल विकसित देशों में बल्कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है। क्योंकि इसे गोल्ड के किफायती विकल्प के रूप में सदा से ही देखा जाता रहा है। गोल्ड व डायमंड की ज्वेलरी के मुकाबले सिल्वर ज्वेलरी अधिक सस्ती तथा रिस्की भी कम है। यही वजह इसे हर आय वर्ग व प्रत्येक उम्र वर्ग के लोगों के लिए सुलभ बनाती है।
आप देखेंगे कि सिल्वर ज्वेलरी में डिजाइनर ज्वेलरी की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। साथ ही यह भी देखने में आया है कि सिल्वर ज्वेलरी सेक्शन के डिज़ाइनर ब्रांड्स ने गोल्ड की तरह ही सिल्वर ज्वेलरी को भी एक प्रीमियम लुक दिया है। वैश्विक स्तर पर भी और स्थानीय डिज़ाइनर भी सिल्वर ज्वेलरी ब्रांड्स के बढ़ते दायरे मेंनई नई डिजाइंन से इस बाजार को और विस्तारित कर रहे है। इसीलिए, सिल्वर ज्वेलरी में एथनिक और मॉडर्न का संगम देखने क मिलता है।वैश्विक स्तर पर सिल्वर ज्वेलरी में पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइन का अनोखा मेल होने की वजह से ही इसे नई पीढ़ी तथा पुरानी पीढ़ी दोनों में ही व्यापार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो इसे हर अवसर के लिए उपयुक्त बनाता है। खास तौर से हम देखें, तो ऑनलाइन शॉपिंग का हर क्षेत्र में योगदान बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, तो सिल्वर ज्वेलरी जैसी सुवा पीढ़ी की पसंदीदा आइटम कैसे बाहर रह सकती थी। हम देखते हैं कि सिल्वर ज्वेलरी को कस्टमाइज़ेशन भी किया जा रहा है, तथा ग्राहक अब अपनी पसंद के अनुसार ज्वेलरी को कस्टमाइज़ करवा कर पहनते हैं। कस्टमाइज़ेशन के इस नए ट्रेंड ने भी सिल्वर ज्वेलरी बिजनेस को नए आयाम दिए हैं। मुंबई सहित देश के सभी बड़े ज्वेलरी मार्केट्स में सेल के नए नए आडियाज के साथ युवा वर्ग इस बिजनेस में प्रवेश कर रहे हैं, तो उनकी कोशिशों ने सिल्वर ज्वेलरी के बाजार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।ई-कॉमर्स के प्लेटफॉर्म्स, जैसे अमेजऩ, फ्लिपकार्ट, और मिंत्राजैसे बड़े ट्रेड प्लेटफॉर्म्स ने सिल्वर ज्वेलरी को देश - दुनिया में व्यापक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंचाया है। लेकिन स्थानीय बाजार और बड़े ज्वेलरी स्टोर सिल्वर ज्वेलरी खरीदने के पारंपरिक स्थान हैं। क्योंकि ग्राहकों को स्टोर पर जाकर डिज़ाइन देखने और परखने का मौका मिलता है। साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलते हैं, जो ग्राहक को लुभाते हैं।
सिल्वर के घटते-बढ़ते रेट गोल्ड के मुकाबले ज्यादा देखने में आते हैं। सिल्वर की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी गोल्ड की तरह ही वैश्विक बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। गोल्ड की तरह, सिल्वर की कीमतें भी आपूर्ति और मांग पर ही निर्भर है। सिल्वर की खनन दर और औद्योगिक मांग तो इसकी कीमतों को प्रभावित करती ही है, डॉलर का मूल्य भी सीधे असर करता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती या कमजोरी सिल्वर की कीमतों को कभी ऊपर तो कभी नीचे ले जाती रहती है। इसके साथ ही भू-राजनीतिक तनाव जैसे, युद्ध, आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति के समय में भी सिल्वर की कीमतें बढ़ती हैं। मगर खास तोर पर, औद्योगिक उपयोग का असर भढा है। सिल्वर का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल, और अन्य औद्योगिक उत्पादों में भी होता है, जिससे इसकी मांग स्थिर रहती है। सिल्वर ज्वेलरी की वैश्विक पहुंच अब तेज पकड़ती जा रही है और आने वाले कुछ ही सालों में हम देखेंगे कि गोल्ड की तरह ही सिल्वर ज्वेलरी के शो रूम हर तरफ दिखने लगेंगे उसका खास कारण यह भी है कि अब भारतीय कारीगरों की सिल्वर ज्वेलरी दुनिया भर में आसानी से उपलब्ध है।
इस सबके साथ खास बात यह है कि आने वाले दिनों में सिल्वर कितना और महंगा हो सकता है? बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में सिल्वर की कीमतों में गोल्ड से भी ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी उद्योग आधारित मांग पर निर्भर है। इलेक्ट्रिक वाहनों और सोलर एनर्जी के क्षेत्र में सिल्वर की बढ़ती मांग इसकी कीमतें बढ़ा सकती हैं। बढ़ती मुद्रास्फीति भी इसकी कीमतों को ऊपर ले जा सकती है।
सिल्वर को अब गोल्ड के बाद एक मजबूत निवेश विकल्प माना जा रहा है। लेकिन सिल्वर ज्वेलरी के मामले में भविष्य की संभावनाएं देखें, तो दुनिया भर में सिल्वर ज्वेलरी का बाजार आने वाले समय में और अधिक विकसित होने की संभावना है। इसकी खास वजह यह है कि इसमें नई तकनीकों का उपयोग हो रहा है। खास तौर थ्री-डीप्रिंटिंग और अन्य आधुनिक तकनीकों के उपयोग से सिल्वर ज्वेलरी डिज़ाइन और उत्पादन में नए आयाम जुड़ेंगे। इसके साथ ही वैश्विक ब्रांड्स का प्रवेश भी हो रहा है, जिससे भारतीय बाजार में सिल्वर ज्वेलरी में वैश्विक ब्रांड्स के प्रवेश से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इसके साथ ही देखा जा रहा है कि जिसल्वर ज्वेलरी को सस्टेनेबल और कम नुकसानदेह ज्वेलरी माना जाता है, यही सिल्वर ज्वेलरी की सेल लगातार तेजी से बढऩे का एक प्रमुख कारण बन सकता है।
मुंबई के जवेरी बाजार, भूलेश्वर, कालबादेवी, दागिना बाजार, वि_लवाड़ी, तांबा कांटा जैसे ज्वेलरी हब में देखं, तो सिल्वर ज्वेलरी का बढ़ता बाजार उसके प्रति लोगों के क्रेज की वजह से लगातार विकसित हो रहा है, जो यह दर्शाता है कि सिल्वर ज्वेलरी सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। सिल्वर की कीमतें आने वाले समय में और बढ़ सकती हैं, जिससे यह न केवल एक फैशन विकल्प बल्कि एक मजबूत निवेश भी बन सकता है।
コメント