- Aabhushan Times
सोने की कीमत आसमान में, तब भी 95.5 टन के गहने बिके
नई दिल्ली। सोने की कीमतें आसमान में हैं। बीते दिनों तो एक समय यह 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया था। सोने की इस ऊंची कीमतों के बावजूद भारतीयों का पीली धातु के प्रति मोह कम नहीं हुआ है। इस साल जनवारी से मार्च के दौरान तो लोगों ने 95.5 टन सोने का गहना खरीद लिया। इसी दौरान सोने के सिक्के और बिस्कुट भी 41 टन के बिके।
मांग में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट त्रशद्यस्र ष्ठद्गद्वड्डठ्ठस्र ञ्जह्म्द्गठ्ठस्रह्य क्त1 2024 जारी किया। इसके मुताबिक इस साल पहली तिमाही के दौरान सोने की मांग 8 प्रतिशत बढक़र 136.6 टन हो गई है। एक साल पहले, इसी तिमही के दौरान यह 126 टन रही थी। इस बढ़ी मांग में रिजर्व बैंक द्वारा की गई सोने की खरीदारी भी शामिल है। इस तिमाही में रिजर्व बैंक ने 19 टन सोना खरीदा जबकि एक साल पहले रिजर्व बैंक की खरीदारी 16 टन की रही थी। यह तो हुई वॉल्यूम की बात। यदि सोने की कीमत के हिसाब से देखें तो भारत में बीती तिमाही 75,470 करोड़ रुपये का सोना बिका जो कि एक साल पहले के इसी अवधि के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है।
दुनिया भर में इतनी नहीं बढ़ी मांग
वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट को देखें तो दुनिया भर में सोने की बिक्री में इतना तेज इजाफा नहीं हुआ। इस दौरान गोल्ड की ग्लोबल डिमांड 3 प्रतिशत ही बढ़ी है। अब यह बढक़र 1,238 टन हो गई है। रिपोर्ट का कहना है कि इस समय जियो-पॉलिटिकल कारणों से सोने की मांग लगातार बढ़ रही है। दुनिया के कई देशों के सेंट्रल बैंक इस पीली धातु की खरीदारी कर रहे हैं। तभी तो अनुमान लगाया गया है कि इस साल भारत में सोने की मांग 700-800 टन के आसपास रह सकती है।
सोने में हो रहा है निवेश
वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के भारत में रीजनल सीईओ सचिन जैन का कहना है कि दुनिया भर में सोने की मांग बढ़ रही है। इसी तरह भारत में भी निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ रही है। इस रिपोर्ट से इस बात की तस्कीद होती है। अब देखिए ना, बीती तिमाही सोने के गहनों की मांग 4 प्रतिशत बढक़र 95.5 टन हो गई तो निवेश के लिए खरीदे जाने वाले सोने के बिस्कुट और सिक्के आदि की मांग में 19 प्रतिशत का तेज इजाफा हुआ है। अब यह बढक़र 41 टन हो गया है।
आगे भी मजबूत रहेगी मांग
इसी महीने 19 तारीख को अक्षय तृतीया है। इस अवसर पर भारतीय सोने के गहनों और अन्य प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं। इसे देखते वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने अनुमान लगाया है कि अगर कीमतें स्थिर रहीं तो उस दौरान सोने की मांग में मजबूती आएगी। हालांकि यह भी बताया गया है कि अगर कीमतों में इसी तरह तेजी रहती है तो डिमांड इस सीमा के निचले स्तर पर भी हो सकती है।
क्या रही सोने की औसत कीमत
इस साल जनवरी से मार्च की तिमाही में सोने की औसत कीमत (इंपोर्ट ड्यूटी और जीएसटी को छोडक़र) 55,247 प्रति 10 ग्राम रही। अमेरिका में यह 2,070 डॉलर प्रति औंस थी। इस साल 18 अप्रैल को सोना 73,477 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। लेकिन बाद में इसमें गिरावट दिखने लगी।
For more updates do follow us on Social Media:
Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes
Instagram -https://www.instagram.com/aabhushantimes
Comments