स्वर्ण आयात का आंकड़ा घटाया

सरकार ने नवंबर में आयात किए गए सोने के आंकड़े में करीब एक-तिहाई की कमी की है। दिसंबर में जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में 14.8 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया था मगर अब संशोधित आंकड़ों में कहा गया है कि उस दौरान 9.8 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात हुआ था। वाणिज्यिक आसूचना और सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) ने आज संशोधित आंकड़े जारी किए हैं।
नवंबर महीने में सोने के आयात संबंधी आंकड़ों की नए सिरे से गणना के बाद यह संशोधन किया गया है। हालांकि वाणिज्य मंत्रालय ने संशोधित आंकड़ों पर कोई बयान जारी नहीं किया है। सोने के आयात में असामान्य उछाल दर्शाने वाले आंकड़े सामने आने के बाद वाणिज्य मंत्रालय जांच कर रहा था कि इन आंकड़ों के संकलन के दौरान गणना की गलती तो नहीं हुई थी।
आयात के आंकड़े संशोधित होने से नवंबर में व्यापार घाटा भी 5 अरब डॉलर कम होकर 42.8 अरब डॉलर रह सकता है। नवंबर में व्यापार घाटा 37.8 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 16 दिसंबर को जारी व्यापार के आंकड़ों से पता चला था कि सोने का आयात बढ़ाने से नवंबर में व्यापार घाटा सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार कुल 14.8 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया था जो कुल वस्तुओं के आयात मूल्य का 21 फीसदी था। चालू वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में 42 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात किया गया जबकि पिछले साल इस दौरान 33 अरब डॉलर सोने का आयात हुआ था।
Comments