मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन कागेम चेंजर कार्यक्रम शानदार रूप से संपन्न
- Aabhushan Times
- Jul 1
- 2 min read

डॉ. उज्जवल पाटनी ने बताएं बिजनेस में ग्रोथ के गुर

मुंबई। ज्वेलरी बिजनेस की प्रमुख संस्था मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन एवं यूथ विंग द्वारा अपने सदस्यों की शानदार व्यावसायिक प्रगति हेतु चमत्कारी आईडियाज की प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी का एक अभिनव कार्यक्रम चेंबुर स्थित फाइन आर्ट्स ऑडिटोरियम में 28 जून को संपन्न हुआ।
डॉ. उज्जवल पाटनी ने संस्था के सदस्यों के साथ समरोह में उपस्थित सभी मेहमानों को जीवन बदलने तथा बिजनेस को बढ़ाने की रणनीतियों से संबंधित आईडिया बताया। वे युवा ज्वेलर्स को नए दृष्टिकोण के साथ ज्वेलरी बिजनेस में आगे बढऩे के आईडिया से समृद्ध किया। इस आयोजन में बड़ी तादाद में ज्वेलरी बिजनेस से जुड़े लोग उपस्थित थे। 'गेम चेंजर्स' कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी वर्तमान विपरीत हालात में ज्वेलरी बिजनेस के विकास के नए दरवाजे खोलने के अंतर्राष्ट्रीय विचार प्रस्तुत किए। डॉ. पाटनी ने बहुत ही सरल शब्दों में बिजनेस को कैसे बढ़ाएं वो सभी गुर बताए। इसके बाद जीतो मुंबई जोन के चेयरमेन डॉ विनय जैन ने कम समय में युवाओं को प्रेरणायुक्त बातें बताई। पूरे कार्यक्रम को उनकी जबर्दस्त समझाने की शैली को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर जीजेईपीसी के चेयरमेन किरीट भंसाली, जीजेसी के पूर्व चेयरमेन संयम मेहरा, जीतो मुंबई झोन के चेयरमेन डॉ विनय जैन, जवेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन हितेश जैन, कार्यक्रम के स्पॉन्सर स्काय गोल्ड लिमिटेड के मंगेश चौहान, महेन्द्र चौहान, दर्शन चौहान का मुंबई होससेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना, सेक्रेट्री श्रेयांस कोठारी, कोषाध्यक्ष कमल मेहता, उपाध्यक्ष संदिप कोठारी, दिनेश कोठारी, सहमंत्री रिंकू बाफना, सहकोषाध्यक्ष नरेन्द्र नवलखा, कार्यक्रम के संयोजक राजेश कोठारी, पूर्व मंत्री अनिल पामेचा, यूथ विंग का सराहनीय योगदान रहा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। और उन्होंने विश्वास जताया कि गेम चेंजर कार्यक्रम हम सभी के लिए व्यवसायिक, सामाजिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। गेम चेंजर कार्यक्रम शानदार, अलौकिक, अद्धित्य व अविस्मरणीय रहा जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।

Comments