पर्पल ज्वेल्स ने मुंबई में तीसरे संस्करण के दौरान नई संग्रह की शानदार शुरुआत की
- Aabhushan Times
- Jun 7
- 2 min read

बेंगलुरु। भारत की उभरती हुई लग्जरी ज्वेलरी कंपनी, पर्पल ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित एसएसआई-तीसरे संस्करण में अपने नए संग्रह की भव्य शुरुआत की। यह आयोजन डिजाइन, परंपरा और कला का एक शानदार संगम साबित हुआ, जिसमें पर्पल ज्वेल्स ने अपने उत्कृष्ट शिल्प कौशल और नवाचार को प्रदर्शित किया। इस भव्य लॉन्च समारोह की अध्यक्षता कल्याण ज्वैलर्स के राजेश कल्याणरामन और महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय ने की। इस अवसर पर पर्पल ज्वेल्स के निदेशक राजेश जैन, नितेश जैन, विशाल जैन और संजय जैन के अलावा डॉ, चेतन कुमार मेहता, लक्ष्मी डायमंड उपस्थित थे।
शिल्पकला और परंपरा का अनूठा संगम
नए संग्रह में शाही भव्यता और आधुनिक परिष्कार का एक दुर्लभ मिश्रण देखने को मिला। इस संग्रह में पारंपरिक चोकर से लेकर नाजुक कंगन और जटिल डिजाइनों वाली अंगूठियां शामिल हैं, जो भारत की समृद्ध कला परंपराओं को आधुनिकता के साथ जोड़ती हैं। पर्पल ज्वेल्स के प्रबंध निदेशक नितेश जैन ने इस संग्रह को ऐतिहासिक डिजाइनों का एक मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने कहा, यह संग्रह न केवल डिजाइन में उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि यह पर्पल ज्वेल्स और कल्याण ज्वेलर्स के साझा मूल्यों को भी दर्शाता है।
लग्जरी और विशिष्टता का प्रतीक
एसएसआई में प्रदर्शित इस संग्रह ने पर्पल ज्वेल्स की उस प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जो विशिष्टता, गुणवत्ता और सांस्कृतिक कथाओं को लग्जरी चांदी के आभूषणों में ढालने की है। यह संग्रह उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो अपने आभूषणों में विशिष्टता और परंपरा का मिश्रण चाहते हैं। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि यह संग्रह अब उनके हाई-एंड रिटेल और क्यूरेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म www.purplejewels.in पर उपलब्ध होगा, जिससे पूरे देश और विदेश में ग्राहक इस कला को अपने पास ला सकेंगे।
पर्पल ज्वेल्स-एक उभरता हुआ नाम
पर्पल ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2021 में बेंगलुरु में हुई थी और तब से यह कंपनी लग्जरी चांदी के आभूषणों के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुकी है।










Comments