आइआईजेएस सिग्नेचर 2026ज्वेलरी इंडस्ट्री की मबान परंपरा का भव्य मंच
- Aabhushan Times
- 5 days ago
- 7 min read

8 से 12 जनवरी 2026 तक मुंबई में बिखरेगा ज्वेलरी के बिजनेस का जादू
भारतीय जेम एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री की धडक़न माने जाने वाला इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो का भारत - सिग्नेचर एग्जिबिशन ('आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026') का 18वां संस्करण सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित यह वैश्विक स्तर का बिजनेस टू बिजनेस आयोजन 8 से 12 जनवरी 2026 तक मुंबई में दो प्रमुख स्थानों बीकेसी स्थित जियो वल्र्ड कन्वेंशन सेंटर (जेडब्ल्यूसीसी) और गोरेगांव स्थित नेस्को बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर (बीईसी) में आयोजित होगा। 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में पहले दिन की शाम, 8 जनवरी 2025 की शाम 7.30 बजे विख्यात कलाकार मीत ब्रदर्श की लाइव पर्फोर्मेंस होगी।इस बार का यह 18वां आइआईजेएस सिग्नेचर ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जो बिजनेस, बिजनेसमेन और बिजनेस वल्र्ड को एक सूत्र में बांधेगा।
'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' के आयोजन की क्या तैयारियां चल रही हैं, इसके बारे में बात करें, तो इस एग्जिबिशन का आयोजन दोहरे वेन्यू फॉर्मेट में होगा, जो इंडस्ट्री की विविधता को दर्शाता है। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (जेडब्ल्यूसीसी), बीकेसी में 8 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। जबकि बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर (बीईसी), नेस्को, गोरेगांव में 9 -जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक। यह ओवरलैपिंग शेड्यूल विजिटर्स को दोनों स्थानों पर आसानी से विजिटिंग की सुविधा देगा। कुल एग्जिबिशन क्षेत्र 1.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक में होने जा रहे 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' का आयोजन कुल 5 प्रमुख हॉल में होगा हैं।
जीजेईपीसी की'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' के बारे में तैयारियां जोरों पर हैं। नवंबर 2025 से ही बूथ अलॉटमेंट प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें भरत रत्नम मेगा सीएफसी, अंधेरी ईस्ट में प्रदर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। लाइव फ्लोर प्लान ऐप के माध्यम से प्रदर्शक रीयल-टाइम में अपनी पसंदीदा जगह बुक कर रहे हैं। विजिटर रजिस्ट्रेशन का पहला फेज 27 नवंबर 2025 को समाप्त हो चुका, जिसमें 200 से अधिक शहरों में डोर-टू-डोर कैंपेन चला। अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन और डिजिटल एंट्री बैज (फेशियल रिकॉग्निजेशन के साथ) सुनिश्चित किया गया है। जीजेईपीसी की आधिकारिक ऐप लॉन्च हो चुकी, जो 3डी इंटरएक्टिव फ्लोर प्लान, नोटिफिकेशंस, न्यूजलेटर, होटल बुकिंग और शो हर रोज प्रदान करेगी। शटल बस सर्विसेज, 5-स्टार से बजट होटलों तक की व्यवस्था तकनीक के माध्यम से की गई है और प्राइम प्लस लाउंज की तैयारी भी अंतिम चरण में है। पर्यावरण-अनुकूल 'वन अर्थ इनिशिएटिव' के तहत 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा हो चुका, और इस बार भी प्रदर्शकों से योगदान लिया जा रहा। कुल मिलाकर, यह आयोजन डिजिटल और बिजनेस फोकस के साथ वैश्विक स्टैंडर्ड पर आधारित होगा। ज्वेलरी बिजनेस के प्रमोशन के लिए 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' को जीजेईपीसी के अहम योगदान के रूप में देखा जाता है, इसी कारण इसे वैश्विक प्रतिष्ठा वाला आयोजन माना जाता है। जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) भारत सरकार के वाणिज्य एवं इंडस्ट्री मंत्रालय का एक प्रमुख संगठन है, जो जेम एंड ज्वेलरी निर्यात को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 1978 में स्थापित यह काउंसिल इंडस्ट्री के 7000 से अधिक सदस्यों का प्रतिनिधित्व करती है, जो वैश्विक बाजार में भारत को डायमंड, स्टोन्स और ज्वेलरी का केंद्र बनाते हैं। 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' जैसी एग्जिबिशनके आयोजन जीजेईपीसी की प्रमुख पहल हैं, जो न केवल घरेलू बाजार को मजबूत करती हैं, बल्कि निर्यात को 30-35 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि भी प्रदान करती हैं।
दुनिया भर में इस शो की प्रतिष्ठा बेजोड़ है। एशिया की सबसे बड़ी ज्वेलरी ट्रेड प्रदर्शनियों में शुमार 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन को 'ग्लोबल सोर्सिंग प्लेटफॉर्म' कहा जाता है। इसके पिछले संस्करणों का इतिहास देखें, तो 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन ने 30 से 35 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस जेनरेट किया, जिसमें यूएई, अमेरिका, यूके और सऊदी अरब जैसे देशों से खरीदारों की भागीदारी प्रमुख रही। इसी साल 2025 में हुए 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन के 17वें संस्करण में 1700 एग्जिबिटर्स ने 3400 स्टॉल्स पर वैश्विक खरीदारों से डील्स साइन कीं। यह शो न केवल हमेरे देश के ज्वेलरी ट्रेड को बढ़ावा देता है, बल्कि डिजाइन इनोवेशन, स्किल डेवलपमेंट और व्यापार के विकास पर भी फोकस करता है, जिससे भारतीय ज्वेलरी को मेक इन इंडिया का प्रतीक बनाया जा रहा है। जीजेईपीसी की यह पहल इंडस्ट्री को वैश्विक सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बनाती है, जहां लैब-ग्रोन डायमंड्स से लेकर हाई-एंड कुटूर तक सब कुछ 'अंडर वन रूफ' उपलब्ध होता है। इस बार, 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन की थीम 'आर्ट फॉर्म्स ऑफ इंडिया' है, जो भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत को सेलिब्रेट करती है। दो प्रमुख सब-थीम्स, उत्तर प्रदेश की बनारसी मीनाकारी और ओडिशा की सिल्वर फिलिग्रीइस आयोजन को सांस्कृतिक गहराई प्रदान करेंगी। यह कोशिश न केवल पारंपरिक ज्वेलरी की कलात्मकता को उजागर करेगी, बल्कि आधुनिक डिजाइन में वैश्विक पहचान को भी प्रोत्साहित करेंगे। लेकिन सभी के दिल में एक ही सवाल है कि आखिर इस बार कुछ नया और खास क्या होगा? तो 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में इस बार सबसे बड़ा आकर्षण 'द सिलेक्ट क्लब' होगा। जेडब्ल्यूसीसी के जस्मीन हॉल, तीसरी मंजिल पर एक एक्सक्लूसिव हाई-एंड कुटूर ज्वेलरी जोन, जहां केवल चुनिंदा ब्रांड्स अपनी लग्जरी कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा, लैब-ग्रोन डायमंड्स के लिए लूज माल और ज्वेलरी, का अलग सेक्शन होगा, जो सस्टेनेबल ज्वेलरी की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। इसके साथ ही 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में आईजीजेए मई भारत सिग्नेचर 2026 (इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी मशीनरी एक्सपो) भी गोरेगांव स्थित बीईसी में ज्वेलरी की मशीनरी और ज्वेलरी टेक्नोलॉजी पर फोकस करेगा। नेटवर्किंग इवनिंग, इनोव-8 टॉक्स (सेमिनार) और ब्रिलियंट भारत गैलरी में क्राफ्ट्स डिजाइन कॉम्पिटिशन के विजेता प्रदर्शित होंगे। यह थीम न केवल ज्वेलरी की सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करेगी, बल्कि ग्लोबल बायर्स को भारतीय क्रिएटिविटी की ताकत भी दिखाएगी।
कंपनियों, स्टॉल्स और विजिटर्स सहित अपेक्षित विविधता पर फोकस करें, तो 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन के इस 18वें संस्करण में 1600 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी, जो 3300 से ज्यादा स्टॉल्स पर अपनी रचनाएं पेश करेंगी। ये आंकड़े पिछले वर्ष के 1500 प्रदर्शकों और 3000 स्टॉल्स से 10-15 प्रतिशत अधिक हैं, जो इंडस्ट्री की वृद्धि को दर्शाते हैं। कुल क्षेत्रफल 1.25 लाख वर्ग मीटर होगा, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स समान रूप से प्रतिनिधित्व करेंगे। विजिटर्स की अपेक्षित संख्या 25,000 से अधिक है, जिसमें 800 से ज्यादा भारतीय शहरों से 20 हजार देसी विजिटर्स और 60 से अधिक देशों (जैसे ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, बहरीन, कनाडा, जर्मनी, हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, ईरान, इटली, ओमान, कतर, सऊदी अरब, यूएई, यूके, यूएसए) से 5 हजार विदेशी विजिटर्स शामिल होंगे। तकरीबन, 14 देशों से आधिकारिक डेलिगेशंस कन्फर्म हो चुके हैं। यह विविधता न केवल बिजनेस ऑपर्च्युनिटीज बढ़ाएगी, बल्कि ग्लोबल ट्रेंड्स को भारतीय ज्वेलरी बाजार से भी जोड़ेगी। जीजेईपीसी ने देसी-विदेशी विजिटर्स को आकर्षित करने के लिए व्यापक अभियान चलाए हैं। नवंबर 2025 में कोझिकोड (केरल) में आयोजित रोडशो को जबरदस्त प्रतिसाद मिला, जहां 250 से अधिक ज्वेलर्स ने भाग लिया और निर्यात प्रक्रियाओं पर गाइडेंस प्राप्त की। अमृतसर में विजिटर टीम ने 250 ज्वेलर्स से मुलाकात की, जहां ट्रेड बॉडीज और रिटेलर्स ने एसोसिएशन विजिटर पैकेजेस के तहत डेलिगेशंस भेजने का वादा किया। 6 अक्टूबर 2025 से 200 से अधिक शहरों में डोर-टू-डोर रजिस्ट्रेशन कैंपेन चला।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, यूएई, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, ओमान, कतर, रूस, यूके जैसे देशों से डेलिगेशंस को मुफ्त रजिस्ट्रेशन और वीजा सपोर्ट दिया जा रहा। सोशल मीडिया पर 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर' कैंपेन का लाखों इंप्रेशंस मिले, जबकि इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक पोस्ट्स ने थीम को हाइलाइट किया। ये प्रयास न केवल 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में विजिटर्स का आकर्षण बढ़ाएंगे, बल्कि बिजनेस लीड्स को 20 प्रतिशत तक ऊंचा भी उठाएंगे। खास हाइलाइट्स के बारे में देखें, तो 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में दो प्रमुख सेक्शंस होंगे'जेडब्ल्यूसीसी' और 'नेस्को बीकेसी' जिनमें 10 से अधिक कैटेगरीज शामिल हैं। 'जेडब्ल्यूसीसी' में डायमंड, जेमस्टोन एंड अदर स्टडेड ज्वेलरी, गोल्ड एंड गोल्ड सीजेड स्टडेड ज्वेलरी,लूज स्टोन्स (नेचुरल डायमंड्स), लैब-ग्रोन डायमंड्स (लूज एंड ज्वेलरी), सिल्वर ज्वेलरी, आर्टिफैक्ट्स एंड गिफ्टिंग आइटम्स,लेबोरेटरीज एंड एजुकेशन (लूज), इंटरनेशनल कंपनियां, और द सिलेक्ट क्लब (हाई-एंड कुटूर)। 'नेस्को बीकेसी' में गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी कैटेगरीज के अलावा लूज स्टोन्स (कलर जेमस्टोन्स), लेबोरेटरीज एंड एजुकेशन (ज्वेलरी), और आईजीजेएमई के तहत मशीनरी, टेक्नोलॉजी एंड एलाइड इंडस्ट्री आदि प्रमुख आकर्षण होंगे। ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक ज्वेलरी की रेंज देखी जाए, तो 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन में गोल्ड, डायमंड, कलरफुल जेमस्टोन्स, सिल्वर आर्टवर्क, लैब-ग्रोन और कस्टमाइज्ड पीसेस खास उपलब्ध रहेंगे इस बार की खास ज्वेलरी ब्रिलियंट भारत गैलरी में होगी, जहां ज्वेलरी क्राफ्ट्स डिजाइन कॉम्पिटिशन के विजेता पीसेस प्रदर्शित होंगे। यह कॉम्पिटिशन थीम 'आर्ट फॉर्म्स ऑफ इंडिया' पर आधारित है, जिसमें पांच आइकॉनिक क्राफ्ट्स, फिलिग्री, बनारसी मीनाकारी, नव रत्न ज्वेलरी, थेवा और नकाशी—पर डिजाइन किए गए रिंग्स, नेकलेस, इयररिंग्स और रिस्टवियर शामिल हैं। ग्राउंड लेवल सुविधाएं और व्यावसायिक विकास के प्रति संतुष्टि के आधुनिक प्रयासों में 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन सदा से ही अगद्रमी रहा है। यहां देसी-विदेशी विजिटर्स के लिए ग्राउंड लेवल पर विश्वस्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। डिजिटल एंट्री के साथ फेशियल रिकग्निजेशन से एंट्री-एग्जिट सहज होगा। ऐप से 3-डी नेविगेशन, अपडेट्स और बैज डाउनलोड संभव होगा। शटल बस दोनों एग्जिबिशन स्थलों और विजिटर्स के होटलों के बीच चलेंगी। टियर 1-3 शहरों के रिटेलर्स के लिए एलीट क्लब में कॉफी शॉप रिफ्रेशमेंट्स, जबकि प्राइम लाउंज में हाई-स्पीड वाई-फाई और नेटवर्किंग स्पेस रहेगा, साथ ही नेटवर्किंग इवनिंग और इनोव-8 टॉक्स से बिजनेस डिस्कशंस होंगी।नए जमाने के हिसाब से, वर्चुअल मीटिंग टूल्स, एआई-बेस्ड मैचमेकिंग, बायर्स-सेलर्स कनेकेटिविटी, पैकेजिंग पर फोकस से व्यावसायिक विकास के मामले में ज्वेलर्स को सहायता मिलेगी। लैब-ग्रोन सेक्शन भी बिजनेस को प्रमोट करेगा, जबकि कॉम्पिटिशन इनोवेशन को प्रोत्साहित करेगा ये प्रयास 70-80 फीसदी ट्रेडिशनल मॉडर्न मिक्स बायर्स की डिमांड को पूरा करेंगे।

किरीट भंसाली - चेयरमैन-जीजेईपीसी
जीजेईपीसी को विश्वास है कि बहुत ही भव्य होने जा रहे 'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' के आयोजन में इस बार 1600 से अधिक कंपनियां, 3300 से ज्यादा स्टॉल्स और 25,000 से अधिक विजिटर्स का जमावड़ा रहेगा, जो ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास में सहायक रहेगा।

शौनक पारीख - वाइस चेयरमैन-जीजेईपीसी
'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन न केवल भारतीय ज्वेलरी के वैश्विक निर्यात को बढ़ावा देगी, बल्कि ज्वेलरी के डिजाइन, क्राफ्टमैनशिप और सस्टेनेबिलिटी के साथ साथ इंडियन ज्वेलरी ट्रेडिंग के वैश्विक विकास में भी नए आयाम स्थापित करेगी।

निरव भंसाली - सीओए सदस्य-जीजेईपीसी
'आइआईजेएस भारत सिग्नेचर-2026' ज्वेलरी एग्जिबिशन सदा से ही अगद्रमी रहा है। यहां देसी-विदेशी विजिटर्स के लिए ग्राउंड लेवल पर विश्वस्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। डिजिटल एंट्री के साथ फेशियल रिकग्निजेशन से एंट्री-एग्जिट सहज होगा।










Comments