top of page

आईआईजी का २९ वां दीक्षांत समारोह संपन्न

  • Aabhushan Times
  • Jul 3, 2023
  • 1 min read

ree
ree








ree

प्रतिष्ठित आईआईजी दीक्षांत समारोह 30 जून 2023 को मुंबई के सहारा स्टार में भव्यता और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रतिष्ठित भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान (आईआईजी) के 29वें दीक्षांत समारोह का प्रतीक है, जहां स्नातक छात्रों की उपलब्धियों का समारोह मनाया गया। इस समारोह में उद्योग जगत के प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिसमें फिनस्टार डायमंड्स के सीओओ नीलेश छाबडिय़ा मुख्य अतिथि थे। आईआईजी के सीईओ और प्रबंध निदेशक राहुल देसाई, पूरी आईआईजी टीम के साथ, स्नातक छात्रों को सम्मानित करने और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानने के लिए एकत्र हुए थे। एसवीएआर समूह के प्रबंध निदेशक और अपनी कंपनी एसवीएआर जेम्स के माध्यम से दीक्षांत समारोह के ट्रॉफी पार्टनर राजेंद्र जैन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। यह संकाय और नए स्नातकों दोनों के लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण था। इस समारोह में 114 से अधिक छात्रों को प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया और छात्रों को 7 विशेष ट्राफियां प्रदान की गईं। आईआईजी दीक्षांत समारोह प्रतिभा के पोषण और उद्योग में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।



For more Updates Do follow us on Social Media

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page