top of page
  • Aabhushan Times

आईआईजेएस सिग्नेचर - 2024 एग्जिबिशन एग्जिबिशन की सफलता ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास का सबूत











जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा 4 से 8 जनवरी तक मुंबई में आयोजित आईआईजेएस सिग्नेचर 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बार यह आयोजन मुंबई में बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर तथा गोरेगांव स्थित बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, दो अलग अलग स्थानों में आयोजित किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न शहरों सहित दुनिया के विभिन्न देशों से कई अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों और प्रतिनिधिमंडलों सहित हजारों विजिटर्स ने भाग लेकर आईआईजेएस सिग्नेचर - 2024 एग्जिबिशन को सफल बनाया। आईआईजेएस सिग्नेचर का यह 16वां आयोजन था, जिसमें करोड़ों रुपए का व्यापार होना माना जा रहा है।  भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आईआईजेएस सिग्नेचर का उदघाटन किया। गोयल ने इस अवसर पर ज्वेलरी इंडस्ट्री का हरसंभव सहयोग करने का वादा करते हुए, दुनिया भर से आने वाले भारत आकर ज्वेलरी खरीदनेवालों की सराहना की तथा कहा कि भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है, यह हर किसी ज्वेलर के लिए खुशी की बात है। 

मुंबई में आईआईजेएस सिग्नेचर - 2024 एग्जिबिशन 4 जनवरी से 7 जनवरी तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में और 5 जनवरी से 8 जनवरी तक बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर गोरेगांव में आयोजित किया गया था। भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के हाथों इसके उदघाटन के साथ ही इसकी शानदार शुरुआत हुई, जिसमें  ज्वेलरी इंडस्ट्री के कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उदघाटन समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में जोयालुक्कास के चेयरमेन जॉय अलुक्कास, भारत डायमंड बोर्स के अध्यक्ष अनूप मेहता और सीप्ज़-एसईज़ेड के क्षेत्रीय विकास आयुक्त राजेश मिश्रा (आईआरएस) शामिल थे। उदघाटन समारोह में जीजेईपीसी की ओर से विपुल शाह (अध्यक्ष), किरीट भंसाली (उपाध्यक्ष), नीरव भंसाली (संयोजक, राष्ट्रीय प्रदर्शनी), और सब्यसाची रे (कार्यकारी निदेशक) भी उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर जो ज्वेलरी के लिए बहुत महत्व रखता है। मुंबई में नए साल पर उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थिति मेरे लिए काफी महत्व रखती है, क्योंकि आईआईजेएस सिग्नेचर - 2024 एग्जिबिशन का लक्ष्य ज्वेलरी इंडस्ट्री के विकास और विस्तार को बढ़ावा देना है। गोय़ल ने कहा कि ज्वेलरी इंडस्ट्री को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार सहयोग और समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आज हम लैबग्रोन डायमंड इंडस्ट्री की बहुत तेज वृद्धि देख रहे हैं, जो जेम एंड ज्वेलरी क्षेत्र के प्रत्येक सदस्य के अथक प्रयासों का प्रमाण है। गोयल ने कहा कि भारतीय डायमंड व्यापारी वैश्विक स्तर पर डाय़मंड आपूर्ति का नेतृत्व करने के लिए सदा तैयार हैं। ज्वेलरी इंडस्ट्री में आईआईजेएस सिग्नेचर 2024 के समापन के साथ ही इसकी सफलता की हर तरफ चर्चा है। हालांकि, इस सफलता को सुनिश्चित करने के लिए जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर जबरदस्त प्रचारित किया था, जिसके प्रतिफल के रूप में देश भर से ज्वेलर्स मुंबई पहुंचे और इसे सफल बनाया। इस बार आर्ए ज्यादा विदेश प्रतिनिधियों ने यह साबित कर दिया कि  आईजेएस सिग्नेचर केवल घरेलू बाजार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रिटेल विक्रेताओं के साथ बाजार को विकसित करने में सफल रहा है। इस बार के शो से यह भी साबित हुआ कि आईआईजेएस सिग्नेचर अपने आप में एक संस्थान का रूप धारण कर चुका है, क्योंकि यह दुनिया भर के जेम एंड ज्वेलरी खरीदारों की सभी जरूरतों को पूरा करता है। इस बार के आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन की सबसे खास बात यह थी कि यह ज्वेलरी शो दोहरे स्थान - जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर, दो जगहों पर आयोजित किया गया था। दोनों स्थानों पर प्राइम प्लस एग्जिबिटर्स और विजिटर्स के लिए प्राइम प्लस लाउंज था, तथा ज्वेलरी शो के दो स्थानों पर पहुंच में आसानी बनाए रखने के लिए के लिए निर्बाध विजि़टर प्री-रजिस्ट्रेशन और डिजिटल एंट्री बैज थे। आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में इस बार कुल 5 प्रदर्शनी हॉल थे जो इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रदर्शन की पेशकश कर रहे थे। लक्जरी ज्वेलरी बायर्स के लिए एक खास सेक्शन था, जो  द सेलेक्ट क्लब के नम से खूब मशहूर हुआ।  आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन की वैश्विक भागीदारी को प्रोत्साहन देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की खास व्यवस्था थी। आईआईजेएस ऐप पर शो का व्यापक विवरण रहा तथा आयोजन स्थल के भीतर 3डी इंटरएक्टिव फ्लोर प्लान ईजी नेविगेशन सुनिश्चित करता रहा।  विजिटर्स के लिए होटलों और हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल की आवाजाही को जोडऩे के लिए शटल बस सेवाए सुविधा दे रही थीं, तो आईआईजेएस सिग्नेचर  को दोनों एग्जिबिशन सेंटर्स के  नजदीक में 5 सितारा से लेकर बजट होटल तक के आवास विकल्प भी उपलब्ध थे, जिसकी खूब सराहना हुई। आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में जो भी लोग उपस्थित रहे, उन सबके लिए इनोव-8 टॉक्स  सेमिनार का आय.जन भी बेहद सफल रहा, जहां पर सभी लोगों को जेम एंड ज्वेलरी उद्योग संबंधी खास दृष्टिकोण मिला। 

     आईआईजेएस सिग्नेचर, पहली बार अपने 16वें संस्करण में, दो स्थानों पर अपनी एग्जिबिशन की मेजबानी करके नई उपलब्धि हासिल कर रहा है। यह आयोजन 4 से 7 जनवरी, 2024 तक बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चला तथा शुरूआत के दूसरे दिन यानी 5 से 8 जनवरी, 2024 तक मुंबई के बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में चला। इस विस्तार का उद्देश्य ज्वेलर्स को अधिक स्थान प्रदान करना है, जिससे बाजार केविकास के लिए एक सुगम वातावरण तैयार हो सके। साथ ही ज्वेलरी निर्माताओं तथा खरीददारों के बीच व्यावसायिक बातचीत के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके। जीजेईपीसी ने आईआईजेएस सिग्नेचर 2024 एग्जिबिशन को भारत सरकार के सूक्ष्म और लघु उद्यम मंत्रालय की प्रोक्योरमेंट एंड मार्केटिंग सपोर्ट योजना के तहत सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया है।


जीजेईपीसी का मानना है कि आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में जिस तरह से स्टॉल्स की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही थी, ऐसे में गोरेगांव स्थित बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर, जहां हर साल यह शो होता रहा है, वहां जगह की कमी थी। इसी कारण बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में भी इसका विस्तारित आयोजन सफल रहा। आईआईजेएस सिग्नेचर 2024 की शानदार सफलता भारतीय बाजार और अर्थव्यवस्था की बुनियादी ताकत का प्रमाण है और यह साबित करता है कि आईआईजेएस प्रीमियर बाजार में व्यापारिक विकास का नया मार्ग है, जहां पर देश विदेश के प्रतिनिधि अपने अनुभवों को साझा कर सकते हैं तथा वायावसायिक संबंधों को मजबूत बनाते हैं। दरअसल, आईआईजेएस सिग्नेचर उन खरीदारों के लिए एक परीक्षण स्थल बन गया है, जो शो फ्लोर पर बाजार में बैठनेवाले ट्रेडर्स तथा एग्जिबिटर्स के बीच फर्क महसूस कर सकते हैं। आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन 2024 के गोल्ड सेक्शन में विशेष रूप से प्रीट वियर सेक्शन में हल्की ज्वेलरी बेहद लोकप्रिय थीं। मेटल के वजन पर कंट्रोल के लिए लेजर और 3डी तकनीक का उपयोग करके कई कलेक्शन की रचना की गई थी। हालाँकि वैवाहित मामलों में गोल्ड की हैवी ज्वेलरी की मांग अभी भी मजबूत है।


आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में देखने में आया कि ज्वेलरी के खरीदार ज्यादातर लाइट वेट ज्वेलरी चाहते थे जो आकार में बड़ी हों और पहनने में आसान हों। केवल शादियों के अलावा विभिन्न अवसरों के लिए ज्वेलरी की पहनने की जरूरत को समयानुकूल करने के लिए ज्यादातर कस्टमर्स लाइटवेट ज्वेलरी सेट की ही मांग करते देखे गए। इसके अलावा हमने देखा कि आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन 2024 कॉउचर ज्वेलरी में लगे फैंसी साइज काफी पसंद किए जा रहे थे। यलो और पिंक जैसे फैंसी रंगों में बड़े कैरेट के डायमंड भी चलन में थे। ब्राइडल सेक्शन में, मोर्गनाइट्स, रोज क्वार्ट्ज, रूसी पन्ना, ओपल, एक्वामेरीन, टूमलाइन इत्यादि जैसे हल्के रंगों के रत्नों से सजी जडाऊ ज्वेलरी की खरीददारी भी एक खास बात रही। सिल्वर सेक्शन में ब्राइडल ज्वेलरी और मूर्तियों, मंदिरों सहित खूबसूरती से नक्काशीदार चांदी के बर्तन व कलाकृतियां लोगों की पसंद में शामिल थीं।


आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में आने वाले भारतीय ज्वेलर्स ज्यादातर शादी के सीजन की खरीदी के लिए सज्ज होकर मुंबई पहुंचे थे, तथा इसी के ऑर्डर तेजी देरहे थे, लेकिन कुछ मामलों मेंयह भी देखने में आया कि ज्वेलर्स को गोल्ड की ऊंची कीमतों की चिंता है। मगर गोल्ड है, तो भाव तो बढ़ेंगे ही, यह बात सबकी जुबान पर थी। आईआईजेएस सिग्नेचर एग्जिबिशन में एग्जिबिटर्स इस बात से खुश दिखे कि उनकी अच्छी बुकिंग हुई। दरअसल, आईआईजेएस सिग्नेचर मूल रूप से एक ऐसी ज्वेलरी एग्जिबिशन है, जिसे प्रमुख ज्वेलरी ट्रेड शो के रूप में देखा जाता है।


इसे घरेलू भारतीय ज्वेलरी मार्केट के लिए बैरोमीटर के रूप में देखा जाता है।  इस शो में आयोजकों को 800 भारतीय शहरों और दुनिया के कई देशों से हजारों आगंतुकों के आने की उम्मीद थी, जो पूरी हुई। कुल मिलाकर, एग्जिबिटर्स की धारणा कस्टमर फैंडली होने से आईआईजेएस सिग्नेचर के दोनों ही आयोजन स्थलों पर लोगों में काफी उत्साह था, एग्जिबिटर्स ने घरेलू भारतीय ज्वेलरी मार्केट के लिए साल 2024 को एक और मजबूत वर्ष के रूप में देखने की भविष्यवाणी की, क्य़ोंकि पूरे शो में शुरुआत से ही ऑर्डर प्रवाह और प्रदर्शकों के बूथों पर पूछताछ अधिक थी। हालाँकि मौजूदा एक महीने की कामूर्ता यानी मलमास की अवधि को भारतीय समाज में शादियों के लिए अशुभ माना जाता है, फिर भी एग्जिबिटर्स के साथ रिटेल विक्रेता जनवरी के मध्य से मार्च तक चलने वाले अगले शादी के सीजऩ से पहले स्टॉक करने की खरीदी में व्यस्त थे। कुछ ज्वेलर्स ने कहा कि पिछले शादी के सीजन की अवधि, जो लगभग अक्टूबर से दिसंबर तक थी, गोल्ड की बढ़ती कीमतों के प्रभाव के कारण सेल धीमी थी, लेकिन गोल्ड के रेट्स के हालात अब बी वही हैं फिर बी लोग तो खरीदेंगे ही, क्योंकि गोल्ड सस्ता तो होने से रहा। ।


For more Updates Do follow us on Social Media

Facebook Page-https://www.facebook.com/aabhushantimes

Top Stories

bottom of page