यूनिक चेन्स एण्ड ज्वेल्स लिमिटेड ने यूनिगोल्ड १८ कैरेट की ज्वेलरी लॉन्च के साथ एक नए युग की शुरूआत की
- Aabhushan Times
- Sep 12
- 1 min read

मुंबई। यूनिक चेन्स एण्ड ज्वेल्स लिमिटेड ने यूनिगोल्ड १८ कैरेट की ज्वेलरी लॉन्च के साथ एक नए युग की शुरूआत की। १० सितम्बर को बुलियन हाऊस तिसरा माला, ११५ तांबा काटा लेन, मुंबादेवी रोड, मुंबई में कल्याण ज्वेलर्स के राजेश कल्याण ने इसका उद्घाटन किया। यह कंपनी के लिए एक साहसिक कदम है क्योंकि यह १८ कैरेट सोने के आभूषणों की दुनिया में एक नए अध्याय में प्रवेश कर रही है, जो आधुनिक डिजाइन संवेदनशीलता और कालातीत शिल्प कौशल का मिश्रण है। युनिगोल्ड १८ कैरेट का लॉन्च सिर्फ एक ब्रांड परिचय से कहीं बढक़र है, यह १८ कैरेट बाजार को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है।

इस उप ब्रांड के जरिए यूनिक चेन्स एंड ज्वेल्स लिमिटेड खुदरा विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को ऐसे आभूषण उपलब्ध कराता है जो शुद्धता, समकालीन सौंदर्श और स्थायी मूल्य के उच्च मानकों को दर्शाते हैं। इस अवसर पर जीजेसी के अध्यक्ष राजेश रोकडे, इब्जा के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी, जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, अशोक मीनावाला, जीजेसी के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता के साथ मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन्स के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित ज्वेलरी इंडस्ट्रीज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी मेहमानों का स्वागत प्रेम मेहरा, संयम मेहरा, अंकित मेहरा ने किया।












Comments