रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत
- Aabhushan Times
- Nov 12
- 1 min read

अमेरिका द्वारा भारत के ज्यादातर निर्यात पर 50 फीसदी का उच्च शुल्क लगाए जाने की वजह से सितंबर महीने में अमेरिका भेजे जाने वाले रत्न और आभूषणों के निर्यात पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। वाणिज्य विभाग द्वारा जारी अलग-अलग आंकड़ों के अनुसार सितंबर में अमेरिका को मोती, कीमती और अर्ध-कीमती रत्नों का निर्यात 76.7 फीसदी घट गया जबकि सोने और अन्य कीमती धातुओं के आभूषणों के निर्यात में 71.1 फीसदी की गिरावट आई। भारत से कुल कीमती रत्नों के निर्यात में अमेरिकी बाजार की हिस्सेदारी 37 फीसदी और सोने के आभूषणों के निर्यात में 28 फीसदी हिस्सेदारी है।










Comments