'श्रृंगार-हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड'का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा
- Aabhushan Times
- Sep 4
- 1 min read

श्रंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. का आईपीओ १० सितंबर को खुलने जा रहा है। यह मुंबई की कंपनी है, जो कई बडी ज्वेलरी कंपनियों के लिए मंगलसूत्र बनाती है। कंपनी अपने आईपीओं में सिर्फ २.४३ करोड नए शेयर इश्यू करेगी। एंप्लॉयीज के लिए कंपनी ने २०,००० शेयर रिजर्व किए है। इस आईपीओ में इनवेस्टर्स १२ सितंबर तक इनवेस्ट कर सकते हैं। शेयरों का एलॉटमेंट १५ सितंबर तक हो जाएगा। स्टॉक मार्केट्स में शेयर १७ सितंबर तक लिस्ट हो जाने की उम्मीद है।
कई बडी ज्वेलरी कंपनियां क्लाइंट्स हैं : श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. की शुरूआत २००९ में हुई थी। यह १८ कैरेट और २२ कैरेट प्योरिटी गोल्ड के मंगलसूत्र बनाती है। इसके कई बिजनेस टू बिजनेस क्लाइंट्स हैं। इनमें टाईटन कंपनी, मालाबार गोल्ड, रिलाइंस रिटेल, नोवेल ज्वेल्स (आदित्य बिरला ग्रुप), जोयालुकास इंडीया, पी एन गाडगील ज्वेलर्स, वामन हरी पेठे ज्वेलर्स और वैभव ज्वेलर्स जैसी बडी कंपनियां शामिल हैं।










Comments