संगम हाउस ऑफ ज्वेल्स (रमण सोलंकी ग्रुप) ने लॉन्च किया अपना नया कॉर्पोरेट कार्यालय
- Aabhushan Times
- Jul 30
- 2 min read



मुंबई। अपनी प्रसिद्ध विरासत में एक नया साहसी अध्याय जोड़ते हुए, संगम हाउस ऑफ ज्वेल्स (रमण सोलंकी ग्रुप) के नए कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन जीजेसी के चेयरमेन राजेश रोकडे और इब्जा के चेयरमेन पृथ्वीराज कोठारी ने किया। जिससे इसके अभियान मंत्र और भी शक्तिशाली, और भी नवाचारी को ताकत मिली है। संस्थापक रमन सोलंकी के नेतृत्व में, यह ब्रांड भारतीय आभूषण जगत में गहरी प्रतिष्ठा अर्जित कर चुका है। अब अगली पीढ़ी, भाविक (मोंटू) आर. सोलंकी और चिन्तन आर. सोलंकी के साथ, इस विरासत में नई ऊर्जा, रचनात्मकता और भविष्यदर्शी बिजनेस दृष्टिकोण का संचार हुआ है।
नया दफ्तर केवल बड़ा नहीं है- बल्कि रणनीतिक रूप से संरचित, सोच-समझकर डिजाइन किया गया और ब्रांड की बढ़ती प्रतिष्ठा का शक्तिशाली प्रतीक है। प्रीमियम एंटीक ज्वेलरी, क्रिएटिव ऑर्नामेंट्स और डिजाइनर चेन में संगम हाउस ऑफ ज्वेल्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना चुका है।
यह नया क्षेत्र सिर्फ दफ्तर नहीं - एक स्टेटमेंट है, भाविक आर सोलंकी कहते हैं यह संगम हाउस ऑफ ज्वेल्स के एक अधिक संगठित और डिज़ाइन-प्रधान संगठन के रूप में विकसित होने को दर्शाता है, जो आधुनिक रिटेल ज्वेलर्स की नब्ज़ को समझता है। चिंतन आर. सोलंकी कहते हैं कि पैन इंडिया रिटेल ज्वेलर्स का विश्वसनीय ब्रांड संगम हाउस ऑफ ज्वेल्स भारत भर के 1000+ शीर्ष रिटेल ज्वेलर्स के साथ साझेदारी करता है, अपनी निरंतरता, रचनात्मकता और बेहतरीन गुणवत्ता से प्रतिष्ठा अर्जित करता है। चाहे वह मिनिमलिस्टिक डिजाइनर चेन हों या परंपरा से भरपूर एंटीक ज्वेलरी, कंपनी के उत्पाद ट्रेंड सेट करने और आत्मविश्वास जगाने के लिए जाने जाते हैं। रमण सोलंकी कहते है कि नवाचार और रचनात्मकता में अग्रणी एंटीक और चेन कलेक्शंस का बेजोड़ स्टॉक तत्काल आपूर्ति के लिए उपलब्ध डिजाइन नेतृत्व हमने कांसेप्ट से क्रिएशन की कला में महारथ हासिल की है। गहरी उद्योग जानकारी के साथ डिजाइन-प्रमुख सोच और गुणवत्ता, कारीगरी की गारंटी हर उत्पाद में प्रीमियम टच शामिल है। सबसे अधिक बिकने वाले डिजाइन जो बिकता है वही बनाते हैं और लाइट व हेवी ज्वेलरी दोनों में कैटेगरी मे बनाते है।
इस अवसर पर मुंबई सहित देशभर से कई ज्वेलर्स व्यवसायी उपस्थित थे जिसमें नेशनल कन्वीनर जीजेएस संयम मेहरा, इब्जा सेक्रेट्री सुरेन्द्र मेहता, मुंबई होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश बाफना, मनिष जैन रॉयल चेन्स, अनिष बिरावत चेन एन चेन, प्रमोद मेहता शाईन शिल्पी, चेतन थडेश्वर श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लि. विनोद वडाला वि चेन्स, महेन्द्र चोरडिया स्वर्ण सरिता, संजय जैन एस के ज्वेलर्स, किर्ती सुराणा आराधना ज्वेलर्स प्रा. लि., श्रेयांश कोठारी बी डी बेंगल्स, प्रकाश कागरेचा चेन्स कॉर्नर, दिपक सेठ एस के सेठ ज्वेलर्स, अनिल पामेचा स्काय चेन्स, नरेन्द्र नवलखा स्वर्ण श्री चेन्स, पोपटलाल संघवी पायल गोल्ड, शैलेश डागा पलक ज्वेलर्स, नितीन साकरिया साकरिया ज्वेलर्स, भावेश जैन भावेश मंगलसूत्र, प्रेम मेहरा यूनिक चेन्स, कांतिलाल शाह अंसा ज्वेलर्स, प्रदीप सोलंकी सोलंकी ज्वेलर्स, मदन कोठारी मास्टर चेन्स, सुशिल सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी मेहमानों का स्वागत रमण सोलंकी, चिंतन सोलंकी, भाविक सोलंकी ने किया।











Comments