top of page

सिल्वर एम्पोरियम द्वारा 'तरावा'ब्रांड का स्काई सिटी मॉल, बोरीवली में शुभारंभ

  • Aabhushan Times
  • Sep 13
  • 2 min read
ree












मुंबई। भारत के अग्रणी सिल्वर वेयर हाउस और ३4 वर्षों की परंपरा वाले सिल्वर एम्पोरियम ने मुंबई के बोरीवली (पूर्व) स्थित स्काय सिटी मॉल में अपने नए ब्रांड 'तरावा बाय सिल्वर एम्पोरियम' का शुभारंभ किया। यह पहल संस्थापक कांतिलाल मेहता के सपनों और राहुल मेहता की दृष्टि पर आधारित है, जिसे 'मेक इन इंडिया' सिल्वर लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में प्रस्तुत किया गया । इस ब्रांड में भारतीय कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई उत्कृष्ट मंदिर के आर्टिकल्स, घरेलू बर्तन, आभूषण और प्रीमियम गिफ्टिंग आर्टिकल्स शामिल हैं।

पिछले तीन दशकों से सिल्वर एम्पोरियम ने भारतीय कारीगरों को कौशल विकास, आर्थिक सहयोग और डिज़ाइन नवाचार के जरिए सशक्त बनाने का काम किया है तथा लुप्त होती जा रही पारंपरिक रजत कला को संजोकर रखा है। अब 'तरावा' के माध्यम से कंपनी ने पहले चरण में देश के कई शहरों में स्टोर्स खोलने की योजना बनाई है, जिससे आधुनिक ग्राहकों को प्रमाणित और असली चाँदी आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। 'तरावा' केवल एक रिटेल ब्रांड नहीं है, बल्कि 'मेक इन इंडिया' और भारतीय कारीगरी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने का हमारा संकल्प है। ३4 वर्षों के अनुभव के आधार पर  हम भारतीय कारीगरों को वह मंच देना चाहते हैं जिसके वे हकदार हैं, और भारत का पहला राष्ट्रीय स्तर का सिल्वर ब्रांड तैयार करना चाहते हैं, ऐसा सिल्वर एम्पोरियम के डायरेक्टर राहुल मेहता ने कहा। 

सिल्वर एम्पोरियम ने हमेशा  हॉलमार्क की गई चांदी का समर्थन किया है और ग्राहकों का विश्वास बनाए रखा है। भविष्य में हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने की बीआईएस (BIS) पहल का कंपनी ने स्वागत किया है। सोने की बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहकों की पसंद अब चाँदी की ओर बढ़ रही है और कंपनी को विश्वास है कि डिज़ाइन इनोवेशन और तकनीक की मदद से सिल्वर आभूषण और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स आने वाले समय में बड़ा विकास क्षेत्र साबित होंगे।

ree

















कांतिलाल मेहता राहुल मेहता


'तरावा बाय सिल्वर एम्पोरियम' आधुनिक दौर का सिल्वर ब्रांड है जिसकी जड़ें भारतीय विरासत में हैं और जिसे वैश्विक स्तर के लाइफस्टाइल ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। मंदिर की चाँदी से लेकर रोज़मर्रा की जि़ंदगी में इस्तेमाल होने वाली लक्जऱी वस्तुओं तक 'तरावा' मेक इन इंडिया की भावना का उत्सव मनाता है। पहले चरण में इस ब्रांड ने देश के अनेक शहरों में स्टोर्स खोलने का संकल्प लिया है।


ree





 
 
 

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page