top of page

इकोलक्स लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी शोरूम का भव्य शुभारंभ अभिनेत्री तेजस्वी मडिवाड़ा और वेदमुथा के हाथों विजयवाड़ा में शानदार शुरूआत

  • Aabhushan Times
  • Aug 11
  • 3 min read
ree

ree
ree

विजयवाड़ा। दक्षिण भारत के विजयवाड़ा में लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी स्टोर इकोलक्स की शानदार शुरूआत हुई। इकोलक्स ज्वेलरी स्टोर में बेहतरीन लैब-ग्रोन डायमंड की लग्जरी ज्वेलरी का विशिष्ट कलेक्शन है, जो ज्वेलरी के शिल्प कौशल और डिज़ाइन के टॉप लेवल की बेहतरीन मिसाल कही जा सकती है। ज्वेलरी पसंद करने वाले जो लोग अपनी चमक और परंपरा को और निखारना चाहते हैं, उन के लिए इकोलक्स में हर आयु वर्ग और सभी लोगों के लिए ज्वेलरी का एक उत्कृष्ट संग्रह है। इकोलक्स की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में भी उपस्थिति है और अगले एक साल में इकोलक्स 10 नए रिटेल स्टोर खोलने की योजना बना रहा है साथ ही फ्रैंचाइज़ी मॉडल भी शुरू करने की योजना हैं। 

इकोलक्स का उद्घाटन दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री तेजस्वी मडिवाड़ा और प्रवीणकुमार वेदमुथा ने इस स्टोर का उदघाटन किया। इकोलक्स के उदघाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोल्डमेडल की डायरेक्टर अंजू देवी, सेवा भारती की संयुक्त सचिव नागलक्ष्मी पाथी, फिक्की फ्लो की सदस्य ललिता पाथी, कंजुमर्स कोर्ट की मीडियेशन मेंबर दारा करुणाश्री और डेटा एनलिस्ट सौजन्या कंचेरला भी उपस्थित थीं। इकोलक्स के संस्थापक सिद्धांत संघवी और प्रतीक कोठारी कहते हैं कि इकोलक्स के शोरूम में हर खरीददार के लिए लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी का एक उत्कृष्ट कलेक्शन है, जो उसे पहनने वाले की शान को और निखारते हैं। अपने इस स्टोर में इकोलक्स ने लैब-ग्रोन डायमंड की लग्जरी ज्वेलरी के अपने विशिष्ट कलेक्शन का को पेश किया है, जो ज्वेलरी के शिल्प कौशल और डिज़ाइन के डॉप लेवल की बेहतरीन मिसाल है। इकोलक्स की खास विशिष्टता यह है कि इकोलक्स की लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी की अपनी निजी निर्माण इकाई है, जो इसे अन्य ज्वेलर्स से कुछ ऊंचा दर्जा प्रादन करती है। इकोलक्स के पास इन-हाउस डायमंड ग्रेडर्स, डिज़ाइनर्स, कुशल कारीगरों और उत्कृष्ट बिक्री टीम की एक समर्पित टीम है। इकोलक्स डायमंड ज्वेलरी को सीधे प्रोडक्शन यूनिट से अपने शोरूम में पेश करता है। इकोलक्स ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी एक पहल की है। यह महिला उद्यमियों के लिए इकोलक्स से जुडऩे के लिए एक विशेष योजना प्रदान करता है, जिसमें न्यूनतम निवेश और ग्राहकों तथा फ्रैंचाइजी़ मालिकों के लिए अधिकतम लाभ शामिल हैं

इकोलक्स में लैब-ग्रोन डायमंड की लग्जरी ज्वेलरी का एक विशाल कलेक्शन है, जिसमें अंगूठियां, चूडिय़ां, कंगन, हार और कान के झुमके शामिल हैं। इकोलक्स की एक और खास विशेषता यह है कि अपनी प्रोडक्शन यूनिट है, इसलिए वे विशिष्ट ऑर्डर पर ज्वेलरी डिज़ाइन तैयार करते हैं, तथा इकोलक्स व्यक्तिगत पसंद के अनुसार ज्वेलरी को कस्टमाइज भी करता है। इकोलक्स की ज्वेलरी हर व्यक्ति के सौंदर्य को तो निखारती ही है, साथ ही यह ज्वेलरी अपनी अभिनवता तथा विशिष्ट डिजाइंस के एक शानदार संगम है। वे कहते हैं कि इकोलक्स की ज्वेलरी के लिए उनकी कोशिश है कि वह वैभवशाली तथा ईको-फ्रेंडली होने के साथ साथ किफायती भी बना रहे। इकोलक्स की आने ववाले एक साल भर में देश में तकरीबन 10 रिटेल स्टोर खोलने की योजना है। और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिसा में खास पहल करते हुए महिला उद्यमियों के लिए इकोलक्स से जुडऩे के लिए एक विशेष योजना शुरू कर रहा है। न्यूनतम निवेश और ग्राहकों तथा फ्रैंचाइज़ी मालिकों के लिए अधिकतम लाभ इस फ्रैंटाइजी मॉडल के खास आधार होंगे। 

इकोलक्स की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में भी उपस्थिति है। इकोलक्स नियमित रूप से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके और सुदूर पूर्वी क्षेत्रों में प्रदर्शनियों का दौरा और आयोजन करता है। विजयवाड़ा में इकोलक्स के उदघाटन के इस अवसर को यादगार बनाने के लिए 31 जुलाई, 2025 तक अपने ग्राहकों को 15 हजार से अधिक की प्रत्येक खरीदारी पर कुछ विशिष्ट नियमों के तहत गोल्ड कॉइन भी मुफ्त प्रदान किया है। शोरूम की मज़बूत उपस्थिति और लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत रैंज के कारण, विभिन्न उद्योग समूहों और प्रतिष्ठित संस्थाओं के गणमान्य लोग इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।







 
 
 

Comments


Top Stories

Bring Jewellery news straight to your inbox. Sign up for our daily Updates.

Thanks for subscribing!

  • Instagram
  • Facebook

© 2035 by Aabhushan Times. Powered and secured by Mayra Enterprise

bottom of page